REET 2022 (शिक्षक पात्रता परीक्षा): 23 व 24 जुलाई को होगी रीट परीक्षा, शिक्षा मनोविज्ञान से पूछे जा सकते है ये सवाल, अभी पढ़ें

Spread the love

REET 2022 Education Psychology Expected Questions: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन इस माह 23 व 24 जुलाई को किया जाएगा।  परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।  राजस्थान के प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे यदि आप भी रीट परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं

रीट परीक्षा शुरू होने में अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं ऐसे में अभ्यर्थियों द्वारा  अपनी परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप  देना शुरू कर दिया है रीट परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को रिवीजन के साथ प्रैक्टिस सेट/ मॉक टेस्ट का अभ्यास करना बेहद जरूरी है, इस आर्टिकल में हम लेबल बनवा लेवल 2 परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए शिक्षा मनोविज्ञान से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जिनके परीक्षा में पूछे जाने की प्रबल संभावना है अभ्यर्थियों को इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए

Read more: REET 2022: शिक्षण विधियों के इन सवालों को हल कर, परखें रीट परीक्षा में अपनी तैयारी का लेबल

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं शिक्षा मनोविज्ञान के ये सवाल- REET 2022 Education Psychology Expected Questions

1. यदि छात्रों को समान परिणाम लगातार प्राप्त हो तो यह किस प्रकार का आकलन है?

(a) वैध

(b) विश्वसनीय

(c) अविश्वसनीय

(d) अवैध

Ans. b

2. अधिकतर विद्यार्थियों ने अंग्रेजी के परीक्षण में कम ग्रेड हासिल किए तो अध्यापक उनके कम ग्रेड आने के कारण जानने के लिए क्या करेगा?

(a) निदानात्मक मूल्यांकन

(b) निपुणता परीक्षण

(c) उपलब्धि परीक्षण

(d) अभिक्षमता परीक्षण

Ans.a

3. एक अध्यापक विद्यार्थियों को मछली पर कहानी पढ़ाकर कहता है कि माना तुम एक तालाब में मछली हो तो तुम अपने चारों तरफ क्या देखते हो, यह किस का उदाहरण है

(a) अवबोध प्रश्न

(b) बन्द अन्त प्रश्न

(c) खुला अंत प्रश्न

(d) बहुविकल्पी प्रश्न

Ans.c

4. सतत् व्यापक मूल्यांकन दर्शाता है

(a) सहशैक्षिक गतिविधि

(b) शैक्षिक विषय

(c) दोनों शैक्षिक एवं सहशैक्षिक क्षेत्र

(d) संकल्नात्मक प्रश्न

Ans.c

5. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रुपरेखा, 2005 के अंतर्गत परीक्षा सुधारों में निम्न में से किस सुधार को सुझाया गया है।

(a) खुली पुस्तक परीक्षा

(b) सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन

(c) सामूहिक कार्य मूल्यांकन

(d) इनमें से सभी

Ans.d

6. एक विशिष्ट अधिगम अनुभव प्रदान करने के पश्चात अधिगम किस स्तर तक हुआ है, यह मापने हेतु निम्न में से कौन-सा परीक्षण उपयुक्त है?

(a) उपलब्धि परीक्षण

(b) अभिवृत्ति परीक्षण

(c) निदानात्मक परीक्षण

(d) परीक्षण एवं पुन: परीक्षण

Ans.a

7. वे प्रश्न जिनके उत्तर हाँ/नहीं में से एक का चयन करना हो, उन्हें वर्गीकृत किया जा सकता है?

(a) वस्तुनिष्ठ प्रकार

(b) अति लघुत्तरात्मक प्रश्न

(c) लघुत्तरात्मक प्रश्न

(d) वैध प्रकार

Ans.a

8. आकलन प्रक्रिया के दौरान देविका की उत्तेजना ऊर्जापूर्ण होती है जबकि राजेश की उत्तेजना अनुत्साही उन दोनों के भावात्मक अनुभवों का अंतर किससे संबंद्ध है?

(a) समयान्तराल

(b) भावनाओं की पराकाष्ठा

(c) अनुकूलन का स्तर

(d) विचारों का घनत्व

Ans.c

9. शिक्षण प्रक्रिया में विद्यार्थी है

(a) आश्रित चर

(b) स्वतंत्र चर

(c) मध्यस्थ चर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.a

10. अप्रत्यक्ष पथ समस्याओं का उपयोग किस श्रेणी के प्रयोजनों के लिए किया जाता है?

(a) बच्चे

(b) प्रोढ़

(c) चिड़िया

(d) पशु

Ans.b

11. नृत्य, ड्रामा एवं शिल्पकला का प्रयोग किया जाता है?

(a) विशिष्ट गुणों के विकास हेतु

(b) व्यक्तित्व को ढ़ालने के लिए

(c) दबे एवं असहनीय अंतर्नोद को प्रकट करने हेतु

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.d

12. प्रदत्त शैक्षिक उद्देश्यों/प्राप्य उद्देश्यों का वर्गीकरण किसके द्वारा किया गया है?

(a) क्रथवाल

(b) बी. एस. ब्लूम

(c) राबर्ट मैगर

(d) गैने

Ans.b

13. मानसिक रूप से पिछड़े बालकों के लिए निम्न में से कौन-सी व्यूह रचना कार्य करेगी?

(a) कार्यों को मूर्त रूप से समझाना।

(b) विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रोत्साहित करना।

(c) स्व-अध्ययन के अवसर प्रदान करना।

(d) सहायता के लिए बाहर से संसाधनों को प्राप्त करना।

Ans.a

14. भ्रमण द्वारा शिक्षा का अर्थ है?

(a) विद्यालय से बाहर शिक्षण करना

(b) मनोरंजन के लिए छात्रों को बाहर ले जाना

(c) प्रत्यक्ष रूप से अनुभव कराना।

(d) कठिन परिस्थिति में शिक्षण करना।

Ans.c

15. कक्षा-कक्ष शिक्षण होना चाहिए

(a) संवादमूलक

(b) तीव्र

(c) सरल

(d) एक तरफा

Ans.a

ये भी पढ़ें-

REET 2022: संस्कृत शिक्षण विधि से पूछे जाने वाले यह सवाल दिलाएंगे, राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम, अभी पढ़े

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में ‘समायोजन’ से अक्सर पूछे जाने वाले इन सवालों का अभ्यास, जरूर करें


Spread the love

Leave a Comment