Site icon ExamBaaz

(2019*) MP Samvida Shikshak Varg 2 Admit Card OUT: One click download

MP संविदा  शिक्षक वर्ग 2 Admit Card Download

दोस्तों, मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Peb)  ने संविदा शिक्षक वर्ग 2 (Middle School Teacher Eligibility Test )  की ऑनलाइन परीक्षा के लिए Admit Card जारी करने का निर्देश जारी कर दिया गया है PEB  के द्वारा यह परीक्षा 16 फरवरी 2019 से शुरू की जाएगी. अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र (Admit card) परीक्षा से 1 सप्ताह पूर्व डाउनलोड कर सकते हैं . इस पोस्ट में हम संविदा शिक्षक वर्ग 2 (MP Samvida Shikshak Varg 2) के लिए सभी आवश्यक जानकारी आपको उपलब्ध कराएंगे.

HOW TO DOWNLOAD ADMIT CARD–  

MP samvida shikshak varg 2 admit card 2018 डाउनलोड करने के लिए आप MPPEB की साइड से साइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी लिंक नीचे डिस्क्रिप्शन में दी गई है।  दी गई लिंक से आप डायरेक्ट अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट https://exambaaz.com को विजिट करते रहिएगा क्योंकि इसमें हम आपके लिए पल-पल की अपडेट लेकर आते रहते हैं.

Name of post – MP संविदा शाला शिक्षक वर्ग 2 (Middle School Teacher Eligibility Test – 2018)

Number of post – 5670

Application start date 28/09/18

Last date –          20/10/18

Important Links

Official website click here
download syllabus click here
Download rulebook click here
free mock test click here
Download admit card click here

MP Samvida Shikshak Selection Process – MP Samvida Shikshak Varg 2 की चयन प्रक्रिया online Computer Based Exam के आधार पर उम्मीदवार का चयन होगा।

ऑनलाइन परीक्षा के लिए समय सारणी

परीक्षा दिनांक परीक्षा की पाली अभ्यर्थियों के लिए रिर्पोटिंग समय महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने के लिए संभव उत्तर अंकित करने के लिए समय
 

16 फरवरी से प्रारंभ

पहली पाली सुबह7:30 से 9:00बजे तक 9:20 से 9:30 तक सुबह 9:30 से 12:00 तक (ढाई घंटे)
दूसरी पाली दोपहर12:30 से 2:00 बजे तक 2:20 से 2:30 तक दोपहर 2:30 से 5:00 तक  

 

विषय वार Samvida Shikshak varg 2 परीक्षा हेतु परीक्षा तालिका (Subject wise exam date)

Download Now!! (Subject wise exam date)

परीक्षा शहर:

संविदा शिक्षक वर्ग 2 की  ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा निम्नलिखित शहरों में किया जाएगा. परीक्षा शहर एवं परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता के अनुसार अभ्यार्थी को वांछित परीक्षा शहर के स्थान पर अन्य शहर आवंटित भी किया जा सकता है

1.भोपाल   2. इंदौर 3.जबलपुर 4.ग्वालियर 5. उज्जैन 6.नीमच  7. रतलाम 8.मंदसौर 9.सागर 10.सतना 11.खंडवा 12.गुना 13.दमोह   14.कटनी 15.सिंधी 16.छिंदवाड़ा 17.बालाघाट

अपने परीक्षा केंद्र की लोकेशन इस प्रकार जाने :

अब आप गूगल मैप की सहायता से अपने परीक्षा केंद्र की लोकेशन नीचे दी गई लिंक से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको  दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा इसके बाद अपने परीक्षा शहर का चुनाव कर परीक्षा सेंटर को सेलेक्ट करना होगा इसके बाद आपको गूगल मैप पर आप के परीक्षा केंद्र की लोकेशन प्राप्त हो जाएगी

samvida shikshak Exam Center Location Map For Candidates

CLICK HERE TO KNOW EXAM CENTER LOCATION 

दोस्तों इस पोस्ट में हमने संविदा शिक्षक वर्ग 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने  के साथ ही संविदा शिक्षक वर्ग 2 के लिए आवश्यक जानकारी को आपके साथ शेयर किया है  संविदा शिक्षकवर्ग 2 के लिए आवश्यक अध्ययन सामग्री आप हमारी वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं  हमारी वेबसाइट को विजिट करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!

Important notes for Mp samvida shikshak Varg 2:

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy) top 50 oneliner

शिक्षण विधियाँ एवं उनके प्रतिपादक/मनोविज्ञान की विधियां,सिद्धांत: ( Download pdf)

अधिगम  की परिभाषाएं एवं सिद्धांत:: Important question for संविदा शाला शिक्षक, CTET, UPTET, HTET

Exit mobile version