Site icon ExamBaaz

REET 2022 Sanskrit Grammar Practice MCQ: संस्कृत व्याकरण में ‘धातु प्रकरण’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

REET Sanskrit Dhatu Roop practice MCQ: राजस्थान में शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा जुलाई माह में रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसके माध्यम से सरकारी विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा दरअसल प्रदेश में 46 हजार से अधिक रिक्त शिक्षकों के पद पर नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन किया जाना है जिसमें रीट परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी ही आवेदन के पात्र होंगे ऐसे में अभ्यर्थियों को यह सुनहरा अवसर हाथ से नहीं गंवाना चाहिए बल्कि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए एक रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना बेहद आवश्यक है.

यदि आप भी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम परीक्षा के लिए उपयोगी विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और विगत वर्ष में पूछे गए सवाल शेयर करते रहते हैं इसी श्रंखला में आज हम ‘संस्कृत व्याकरण’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले धातु रूप की कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें एक बार आपको जरूर पढ़ लेना चाहिए.

धातु प्रकरण से परीक्षा में पूछे जाने वाले इन 15 महत्वपूर्ण सवालों से करें आगामी रीट परीक्षा की पक्की तैयारी—Sanskrit Grammar Dhatu Roop Practice MCQ for REET level 1 and 2 Exam 2022

प्रश्न. ‘अस्ति’ इति पदं लङ्लकारे परिवर्तयत ?

(1) अत्ति

(2) आसीत्

(3) स्तः

(4) सन्ति

उत्तर – (2)

प्रश्न. ‘‘निन्दन्तु’ इत्यत्र कः लकार: ?

(1) लट् लकार:

(2) लृट् लकार:

(3) लोट् लकार:

(4) लङ् लकार:

उत्तर – (3)

प्रश्न. ”समाविशतु’ पदस्य विच्छेदं कुरु

(1) सम् + आ + विश् + लोट्

(2) समा + विश् + लोट्

(3) समा + विशतु

(4) सम् + आ + विश + लट्

उत्तर – (1)

प्रश्न. ‘ ‘पच्’ धातो: लङ् लकारस्य प्रथमपुरुषे बहुवचने रूपं भविष्यति।

(1) पक्ष्यन्ति

(2) पक्ष्यतः

(3) पचति

(4) अपचन्

उत्तर – (4)

प्रश्न. ‘ ‘लभ्’ धातोः विधिलिङ्लकारस्य उत्तमपुरुषकवचने रूपं भविष्यति।

(1) लभते

(2) लभेय

(3) लभेत

(4) लभै

उत्तर – (2)

प्रश्न. ‘‘लभ’ धातो: लोट् लकारस्य प्रथम पुरुषे द्विवचने रूपं भविष्यति।

(1) लभेताम्

(2) अलभत

(3) अलभे

(4) लभे

उत्तर – (1)

प्रश्न. ‘‘याच्’ धातो: लङ्लकारस्य प्रथम पुरुषे बहुवचने रूपं भविष्यति।

(1) याचति

(2) अयाचन्

(3) याचन्तु

(4) अयाच:

उत्तर – (2)

प्रश्न. ‘‘दा’ धातोः लट्लकार उत्तमपुरुषबहुवचने रूपं भविष्यति।

(1) ददामि

(2) दत्तः

(3) दास्यतः

4) दास्यामः / दंभ:

उत्तर – (4)

प्रश्न. ‘‘भू’ धातोः विधिलिङ्लकारमध्यम पुरुषकवचने रूपं भविष्यति।

(1) भवेत्

(2) भवतु

(3) भवे:

(4) भवेम

उत्तर – (3)

प्रश्न. ‘‘लिख्’ धातोः लङ् लकारस्य प्रथमपुरुषस्य बहुवचने रूपं भविष्यति।

(1) लिखति

(2) अलिखन्

(3) लिखतु

(4) लिख

उत्तर – (2)

प्रश्न. ‘‘क्रीड्’ धातोः विधिलिङ्लकारस्य मध्यमपुरुषैकवचने रूपं भविष्यति।

(1) क्रीडे:

(2) क्रीड

(3) क्रीडतु

(4) अक्रीडत

उत्तर – (1)

प्रश्न. ‘‘पच्’ धातो: लट् लकारस्यमध्यमपुरुषबहुवचने रूपं भविष्यति।

(1) पचत:

(2) पचन्ति

(3) पचथ

(4) पचामि

उत्तर – (3)

प्रश्न. ‘‘दा’ (यच्छ) धातो: लङ्लकारस्य प्रथमपुरूषैकवचने रूपं भविष्यति।

(1) अददात्

(2) दास्यति

(3) दत्तः

(4) ददति

उत्तर -(1)

प्रश्न. ‘ ‘अस्’ धातोः लङ् लकारस्य प्रथमपुरुषबहुवचने रूपं भविष्यति।

(1) आसीत्

(2) आसन्

(3) आसी:

(4) आस्तम्

उत्तर – (2)

प्रश्न. ‘‘दृश्’ धातो: लृट् लकारस्य मध्यमपुरुषस्यैकवचने रूपं भविष्यति।

(1) पश्यति

(2) द्रक्ष्यतः

(3) द्रक्ष्यसि

(4) द्रक्ष्यामः

उत्तर – (3)

Read more:

REET 2022 Sanskrit Shikshan MCQ: संस्कृत शिक्षण से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न जो जुलाई में होने वाली REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

REET EXAM 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘संस्कृत शिक्षण’ के 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘संस्कृत व्याकरण‘ (REET Sanskrit Dhatu Roop practice MCQ) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है-

Exit mobile version