Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> REET 2022: अगले माह होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम पाने के लिए 'संस्कृत शिक्षण विधि' के इन सवालों को, जरूर पढ़ें

REET 2022: अगले माह होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम पाने के लिए ‘संस्कृत शिक्षण विधि’ के इन सवालों को, जरूर पढ़ें

Sanskrit Teaching Method Important MCQ: अगले माह में आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET-2022) में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को ऑफलाइन माध्यम से दो पालीयों में किया जाएगा बोर्ड के द्वारा एडमिट कार्ड उचित समय पर जारी कर दिए जाएंगे, यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं यहां हम परीक्षा के पैटर्न पर आधारित विभिन्न विषयों की प्रैक्टिस क्वेश्चन रोजाना उपलब्ध करवा रहे हैं आज इसी श्रंखला में हम ‘संस्कृत की शिक्षण विधियों’ से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक नजर परीक्षा हेतु जरूर पढ़ लेना चाहिए.

परीक्षा के नए पैटर्न पर आधारित संस्कृत शिक्षण के ऐसे सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Sanskrit Teaching Method Important MCQ for REET Exam 2022

Q. शिक्षायाः विविधः अङ्गेषु विशिष्ट महत्वमस्ति- 

(a) परिभाषायाः

(b) प्रशिक्षणस्य

(c) विधिनाम् 

(d) शिक्षणस्य

Ans-(c)

Q. व्याकरणानुवादविधेः प्रारंभकर्ता कः? 

(a) आचार्य पाणिनिः

(b) डॉ. भण्डारकरः

(c) डॉ. रामकृष्ण:

(d) डॉ. वेस्ट:

Ans-(b)

Q. चित्रकला संगीतकला च कस्मिन् सिद्धान्ते आधारितः भवति ?

(a) समवायः

(b) अभ्यासः

(c) अभिप्रेरणा

(d) स्वभाविकता

Ans-(b)

Q. कथा शिक्षणं रुचिकरं कथं भवेत् ?

(a) पाठयित्वा

(b) कृत्वा शिक्षणेन

(c) चित्रं प्रदर्शय

(d) व्याख्यां कृत्वा

Ans-(b)

Q. अभिनयविधेः प्रयोगः कुत्र क्रियते?

(a) कथाशिक्षणे

(b) नाटकशिक्षणे

(c) पद्यशिक्षणे

(d) गद्यशिक्षारो

Ans-(b)

Q. मौखिकपरीक्षायाः भेदः नास्ति

(a) भाषण परीक्षा

(b) शलाका परीक्षा

(c) वस्तुनिष्ठ परीक्षा

(d) शास्त्रार्थ परीक्षा

Ans-(c)

Q. सम्प्रेषण विज्ञानस्य जन्मदाता कः ?

(a) स्मिथ एवं स्मिथ महोदयः

(b) लार्ड मैकाले महोदयः

(c) ब्रुनर महोदयः

(d) फ्लैण्डर: महोदयः

Ans-a

Q. प्रक्षेपणयन्त्रंनास्ति –

(a) ओवर हैड प्रोजेक्टर:

(b) स्टिरियो स्कोप:

(c) एपीडियास्कोपः

(d) टेपरिकॉर्डर:

Ans-d

Q. कौशल शिक्षणस्य सर्वोत्तम विधिः अस्ति

(a) कृत्वा

(b) पठित्वा

(c) श्रुत्वा

(d) दृष्ट्वा

Ans- a

Q. पाठान्तर्गतं मूल्यांकनस्य प्रश्नाः सन्ति

(a) प्रस्तावना प्रश्नाः

(b) बोध प्रश्नो:

(c) विचार विश्लेषणात्मक प्रश्नाः वजात अलात 

(d) सर्वे

Ans-(d)

Read more:

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में बेहतर स्कोर पाने के लिए ‘संस्कृत शिक्षण’ से जुड़े इन सवालों पर एक नजर जरूर डालें

REET 2022 Sanskrit Model Paper: संस्कृत व्याकरण के ऐसे सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े!

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘संस्कृत शिक्षण‘ (Sanskrit Teaching Method Important MCQ) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है-

Exit mobile version