REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में बेहतर स्कोर पाने के लिए ‘संस्कृत शिक्षण’ से जुड़े इन सवालों पर एक नजर जरूर डालें

Spread the love

Sanskrit Teaching Method Model MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (RBSE) के आयोजन में अब कुछ ही दिन का समय शेष है ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं आपको  बताते चलें कि प्राइमरी और अपर प्राइमरी लेवल के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लाखों युवा शामिल होंगे. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा परीक्षा के एडमिट कार्ड उचित समय पर जारी कर दिए जाएंगे. अभ्यर्थियों को इस बचे हुए समय का सदुपयोग करते हुए परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करने के उद्देश्य से एक रणनीति के तहत पढ़ाई करना बेहद जरूरी है.

यदि आप भी इस REET की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है  इस आर्टिकल में हम आपके लिए ‘संस्कृत शिक्षण’ से जुड़े कुछ चुनिंदा प्रश्न लेकर आए हैं, जो आने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए इन्हें एक नजर जरूर पढ़ें.

संस्कृत शिक्षण पर आधारित 10 महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए—Sanskrit Teaching Method Important MCQ for REET Exam 2022

Q. शिक्षणस्य सफलता निर्भरं भवति –

(a) छात्राणामुपरिः

(b) शिक्षकाणामुपरि:

(c) उभयोः

(d) अभिभावकानामुपरिः

Ans-c

Q. ‘रक्षार्थं वेदानां, अध्येयं व्याकरणम्’ इति उक्तम् ?

(a) पाणिनिः

(b) पतंजलि:

(c) सुकरातः 

(d) प्रो.बोकिलमहोदयः

Ans-b

Q. क्रियाशीलतायाः अभ्यासस्यच सिद्धान्ते अभ्यासाय पतंजलिमहोदयेन कति बिन्दवः स्वीकृता: ? 

(a) द्वौ

(b) त्रयः

(c) चत्वारः

(d) पंच

Ans-b

Q. “भाषाशिक्षण एका स्वभावनिर्माणस्य प्रक्रिया वर्तते।” इति उक्तम् ?

(a) पतंजलिमहोदयेनोक्तम् 

(b) एच पामर महोदयेनोक्तम् 

(c) पिण्टर महोदयेनोक्तम् 

(d) पाणिनिमहोदयेनोक्तम्

Ans-b

Q. “कश्चन शिक्षकः उत्तमः।” इति वक्तुं प्रायः एता: अंशाः सहायकाः भवन्ति

(a) विषयज्ञानस्य प्रावीण्यम् 

(b) शिक्षणकौशलानां प्रावीण्यम् 

(c) उभौ 

(d) न कोऽपि

Ansc

Q. कस्मात् विना कस्यापि कक्षाप्रकोष्ठस्य कल्पना एवं कर्तुं न शक्यन्ते

(a) सुधाखण्डम्

(b) श्यामपट्टम्

(c) पाठ्यपुस्तकम्

(d) दृश्यश्रव्यसहायकोपकरणम्

Ans-b

Q. कस्यापि विधेः विषयवस्तु वर्गीकरणस्य प्रदर्शनार्थं कीदृशस्य पाठ्योपकरणस्य प्रयोगः करणीयः –

(a) मानचित्राणि

(b) प्रतिकृतिः

(c) रेखाचित्राणि

(d) आकाशवाणी

Ans-c

Q. “भाषाप्रयोगशाला” इतिं किं प्रकारकं साधनमस्ति

(a) श्रव्यसाधनम्

(b) दृश्यसाधनम्

(c) श्रव्यदृश्यसाधनम्

(d) क्रियासाधनम्

Ansc

Q. अभिनय: भेदः नास्ति –

(a) वाचिकः

(b) सात्विकः

(c) आहार्यः

(d) शाब्दिक:

Ans-d

Q. संस्कृतभाषाशिक्षणे मूल्याड्कनस्य प्रयोजनानि सन्ति

(a) मूल्याड्कनेन संस्कृते उपचारात्मकशिक्षणं कर्तुं शक्यते।

(b) मूल्याड्कनेन छात्राणां संस्कृतभाषासम्बद्धाः दोषाः गुणाश्च ज्ञातुं शक्यन्ते ।

(c) मूल्याड्कनेन परीक्षाप्रणाल्यां परिवर्तनाय उचित सम्मतयः प्रदीयन्ते ।

(d) उपर्युक्त कथनत्रयं सत्यम्

Ans-d

Read More:

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले 15 संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए!

REET 2022 Sanskrit Model Paper: संस्कृत व्याकरण के ऐसे सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े!

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘संस्कृत शिक्षण‘ (Sanskrit Teaching Method Model MCQ) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है-


Spread the love

Leave a Comment