Science Disease Based Question for UPSSSC PET: यूपीएसएसएससी के द्वारा उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु उत्तर प्रदेश प्रारंभिक आरता परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है. इस वर्ष आयोजित होने वाली इस परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले अभ्यर्थियों को सरकारी विभाग में ग्रुप ‘सी’ लेवल के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा. परीक्षा का सिलेबस देखा जाए तो इसमें 15 अलग-अलग विषयों से सवाल पूछे जाएंगे. यह परीक्षा आने वाले अक्टूबर माह में आयोजित होगी जिसमें अब कुछ दिन का समय शेष बचा है ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां तेजी से शुरू कर देनी चाहिए, ताकि बेहतर अंक हासिल किए जा सके. इस आर्टिकल में हम सामान्य विज्ञान (Science Disease Based Question for UPSSSC PET) से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का आपके लिए लेकर आए हैं जिनका अभ्यास आपको जरूर करना चाहिए.
सामान्य विज्ञान से उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता (PET) परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ चुनिंदा सवाल, यहां पढ़िए—science question based on disease for UPSSSC PET exam 2022
Q. डेंगू एक बुखार है, जो उत्पन्न होता है तथा दूसरे मनुष्यों में पहुंचता है –
(a) वायरस और मादा एडीज मच्छर द्वारा
(b) बैक्टीरिया और मादा क्यूलेक्स मच्छर द्वारा
(c) फंगस और मादा एडीज मच्छर द्वारा
(d) प्रोटोजोआ और मादा एनाफिलीज मच्छर द्वारा
Ans- a
Q. निम्न में से कौन-सा रोग कीट के काटने से होता है ?
(a) स्कर्वी
(b) डेंगू
(c) निमोनिया
(d) दमा
Ans- b
Q. डेंगू बुखार में मानव शरीर में निम्नलिखित में से किसकी कमी हो जाती है ?
(a) प्लेटलेट्स की
(b) हीमोग्लोबिन की
(c) शर्करा की
(d) जल की
Ans- a
Q. जीवाणुभोजी (बैक्टीरियोफेज) है –
(a) पूंछयुक्त जीवाणु
(b) नवनिर्मित जीवाणु
(c) विषाणु को संक्रमित करने जीवाणु
(d) जीवाणुको संक्रमित करने वाला विषाणु
Ans- d
Q. हाइड्रोफोबिया किसके द्वारा होता है ?
(a) जीवाणु के द्वारा
(b) फफूंदी के द्वारा
(c) विषाणु के द्वारा
(d) प्रोटोजोआ के द्वारा
Ans- c
Q. पोलियो के टीके की खोज किसने की –
(a) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(b) जोनॉस साल्क
(c) रॉबर्ट कोच
(d) एडवर्ड जेनर
Ans- b
Q. मस्तिष्क तथा मेरु रज्जु पर चढ़ी झिल्ली में सूजन आ जाने से होने वाला रोग है
(a) ल्यूकीमिया
(b) पैरालिसिस
(c) स्केलेरोसिस
(d) मेनेन्जाइटिस
Ans- d
Q. पीला बुखार निम्नलिखित के द्वारा फैलता है –
(a) वायु
(b) जल
(c) घरेलू मक्खी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- d
Q. निम्नलिखित में कौन-से रोग का कारक जीवाणु नहीं होता है ?
(a) एड्स
(b) डिप्थीरिया
(c) हैजा
(d) काली खांसी
Ans- a
Q. पोलियो का वायरस शरीर में प्रवेश करता है –
(a) मच्छर काटने से
(b) दूषित भोजन तथा जल से
(c) थूक से
(d) कुत्ते के काटने से
Ans- b
Q. निम्नांकित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) ऑक्सीटोसीन – हॉर्मोन
(b) एस्पार्टेम – संश्लेषित मधुरक
(c) निओप्रीन – विशिष्ट रबड़
(d) रेयॉन – रूपांतरित स्टार्च
Ans- d
Q. निम्न में से किस सेट में सारी विषाणु जनित बीमारियां है ?
(a) तपेदिक, हर्पीज, रैबीज
(b) मम्स, रेबीज, हर्पीज
(c) कैंसर, तपेदिक, पोलियो मायलाइटिस
(d) छोटी माता, कैंसर, तपेदिक
Ans- b
Q. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए
सूच-1 ( उत्पाद) सूची-II (स्रोत)
A. अफीम 1. छाल
B. हींग 2. जड़
C. रबर 3. फल
D. कुनैन 4. तना
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 3 2 4 1
(c) 4 2 1 3
(d) 2 4 3 1
Ans- b
Q. पोलियो का कारण है ?
(a) जीवाणु द्वारा
(b) विषाणु द्वारा
(c) कीटों द्वारा
(d) कवक द्वारा
Ans- b
Q. सुमेलित कीजिए.
A. वायु द्वारा 1. टिटेनस
B. पानी द्वारा 2. टी. बी.
C. संपर्क द्वारा 3. कॉलर (हैजा )
D. घाव द्वारा 4. सिफलिस
कूट:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 3 4 1 2
(d) 4 1 2 3
Ans- b
Read More: