Science MCQ Test for UPSSSC PET Exam: माह के इसी हफ्ते शनिवार व रविवार को उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी आयोग द्वारा जारी कर दिए हैं बता दे यहां परीक्षा दो दिनों में हर दिन 2 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। जिसमें 35 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। अगर आप भी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपी पीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले है, तो इस आर्टिकल में हमने आपके अंतिम तैयारी को बेहतर रूप देने के लिए विज्ञान से संबंधित से संबंधित महत्वपूर्ण सवालों (Science MCQ Test for UPSSSC PET Exam) के संग्रह प्रदान किए हैं। अतः इन सवालों को आप परीक्षा हाल में जाने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ ताकि बेहतर परिणाम हासिल किए जा सके।
PET परीक्षा में पूछे जाने वाले विज्ञान की बेहद जरूरी सवाल, यहां पढ़िए—UPSSSC PET Exam Science MCQ Test 2022
1. डॉल्फिन वर्गीकृत किए जाते हैं –
(a) मत्स्य में
(b) उभयचर में
(c) सरीसृप में
(d) स्तनी में
Ans- d
2. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I सूची-II
(A) उत्परिवर्तन (Mutation) का सिद्धांत 1. बीडल और टेटम
(B) विकास का सिद्धांत 2. जैकब और मोनोड
(C) एक जीन एक एंजाइम की परिकल्पना 3. डार्विन
(D) ओपेरॉन अवधारणा 4. डी. ब्रीज
कूट :
(a) A-3, B-4, C-1, D-2
(b) A-4, B-3, C-1, D-2
(c) A-4, B-3, C-2, D-1
(d) A-3, B-4, C-2, D-1
Ans- b
3. रेशम कीट पालन को कहते हैं –
(a) एपीकल्चर
(b) हॉर्टीकल्चर
(c) सेरीकल्चर
(d) फ्लोरीकल्चर
Ans- c
4. आलू है, एक –
(a) मूल
(b) फल
(c) कंद
(d) शल्क कंद
Ans- c
5. मेंडल ने अपने चिरप्रतिष्ठित “वंशागति नियमों” को प्रतिपादित करने में जिस जीवधारी का उपयोग किया, वह था
(a) ड्रासोफिला
(b) स्नैप ड्रैगान
(c) गार्डेन पी (मटर)
(d) स्वीट पी (सुगन्धित मटर)
Ans- c
6. नाभिक के अलावा कोशिका के किस कोशिकांग में डी.एन.ए. होता है?
(a) तारक केन्द्र (Centriole)
(b) गॉल्जी उपकरण (Golgi apparatus)
(c) लाइसोसोम
(d) माइटोकॉन्ड्रिया
Ans- d
7. शुष्क जलवायु के भली-भांति अनुकूलित पेड़-पौधों को कहते हैं
(a) अधिपादप
(b) मरुद्भिद्
(c) जलोदभिद्
(d) मध्यपादप
Ans- b
8. नाइट्रोजन स्थिरीकरण जीवाणु किस पौधे की जड़ के साथ संयोजन करते हैं?
(a) दालें
(b) चावल
(c) गेहूं
(d) गन्ना
Ans- a
9. भोजन के वर्ग में प्रति यूनिट कैलोरी की मात्रा सर्वाधिक होती है –
(a) विटामिन में
(b) वसा में
(c) कार्बोहाइड्रेटस में
(d) प्रोटीन में
Ans- b
10. लार निम्न में से किसके पाचन में सहयोग करती है?
(a) स्टार्च
(b) प्रोटीन
(c) रेशे
(d) वसा
Ans- a
11. निम्नलिखित में से कौन मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है?
(a) फीमर
(b) स्टेपीज
(c) मैलियस
(d) इन्कस
Ans- b
12. सूची-I (रोग) को सूची-II ( उन्हें उत्पन्न करने वाली कमियों) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (रोग) सूची-II ( उन्हें उत्पन्न करने वाली कमियां)
(A) सूखा 1. विटामिन D
(B) बेरी-बेरी 2. विटामिन B1
(c) रतौंधी 3. विटामिन A
(d) स्कर्वी 4. विटामिन C
कूट :
(a) A-1, B-2, C-3, D-4
(b) A-4, B-2, C-3, D-1
(c) A-3, B-2, C-1, D-4
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- a
13. मानव वृक्क अशमरी (Kidney Stones) में पाया जाने वाला प्रमुख रासायनिक यौगिक है –
(a) यूरिक अम्ल
(b) कैल्शियम कार्बोनेट
(c) कैल्शियम ऑक्जलेट
(d) कैल्शियम सल्फेट
Ans- c
14. हृदय में कितने कक्ष होते हैं?
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
Ans- b
15. स्तनधारियों में श्वसन होता है –
(a) क्लोम द्वारा
(b) श्वासनली द्वारा
(c) त्वचा द्वारा
(d) फुफ्फुस (फेफड़ा) द्वारा
Ans- d
Read more: