SUPER TET EXAM 2022 Science MCQ: सुपर टेट परीक्षा के लिए ‘सामान्य विज्ञान’ के इन सवालों को सॉल्व कर, चेक करें अपना स्कोर

Science MCQ for Super TET: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की समाप्ति के पश्चात अभ्यर्थियों को अब बेसब्री से सुपर टेट भर्ती परीक्षा का इंतजार है, उत्तर प्रदेश में शीघ्र ही 17000 पदों पर सहायक प्राध्यापकों की भर्ती की जानी है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया विधानसभा चुनाव के बाद प्रारंभ हो जाएगी । ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा पैटर्न पर आधारित सिलेबस के अनुसार अपनी पढ़ाई जारी रखें। जिससे कि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके । यहां पर हम उत्तर प्रदेश सुपर टेट भर्ती परीक्षा के लिए ‘सामान्य विज्ञान’ के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं, परीक्षा से पूर्व इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें।

परीक्षा में पूछे जाने वाले विज्ञान के इन सवालों को हल कर परखे अपनी तैयारी—Science Practice Questions for Super TET Exam 2022

Q.1 शुद्ध जल का PH मान है?

(a) 0

(b) 1

(c) 7

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (c)

Q.2 लेंगरहैन्स की द्विपिकाएँ पायी जाती है

(a) अग्नाशय में

(b) यकृत में

(c) छोटी आँत में

(d) बड़ी आंत में

Ans- (a)

Q.3 आता हुआ सूर्य लाल रंग का होता है-

(a) विकीर्णन के कारण

(b) विर्वतन के कारण

(c) सूर्य का रंग लाल हैं

(d) प्रकीर्णन के कारण

Ans- (d)

Q.4 ठोस, द्रव तथा गैस इन तीनों को बढ़ती हुई गतिज ऊर्जा का आरोही क्रम हैं।

(a) ठोस, द्रव, गैस

(b) द्रव, ठोस, गैस

(c) ठोस, गैस, द्रव

(d) गैस, द्रव, ठोस

Ans-(a)

Q.5 अस्तिसुषरता (ऑस्टियोपोरोसिस) ….. की कमी से होता है –

(a) पोटेशियम

(b) प्रोटीन

(c) लौह

(d) कैल्शियम

Ans – (d)

Q.6 ओनकोजीन है-

(a) टी०वी० उत्पन्न करने वाला जीन

(b) कैन्सर उत्पन्न करने वाला जीन

(c) मलेरिया उत्पन्न करने वाला जीन

(d) सभी

Ans -(b)

Q.7 श्वेत रूधिराणु का कार्य क्या है –

(a) ऑक्सीजन का संचालन

(b) कार्बन डाई आक्साइड का संवहन

(c) पोषक पदार्थों का संवहन करना

(d) शरीर की रोगाणुओं से सुरक्षा

Ans – (d)

Q.8 फाइलेरिया होता है- 

(a) टीनिया

(b) फैशिओला

(c) प्लैनेरिया 

(d) वाउचेरिया

Ans – (d)

Q.9 “फिलासफी जूलोगीक” नामक पुस्तक के लेखक है

(a) लैमार्क

(b) डार्विन

(c) मेण्डल

(d) जोहानसन

Ans- (a)

Q.10 ‘वीनस की फूलों की डालिया’ कहते है

(a) युप्लैक्टेला

(b) स्पजिला

(c) यूलोग्रिक्स

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (a)

Q.11 द्वितीय आवर्त में तत्वों की संख्या होती है ?

(a) 2

(b) 8

(c) 10

(d) 18

Ans- (?) इस प्रश्न का सही उत्तर हमें कमेंट बॉक्स में दीजिए

Read More:-

SUPER TET 2022 UP Current Affairs MCQ: सुपर टेट एग्जाम को अच्छे अंको से क्रैक करने के लिए पढ़ें, ‘UP करंट अफेयर’ के ये संभावित सवाल

SUPER TET EXAM 2022 Static GK Practice Set 1: उत्तर प्रदेश में जल्द होगी SUPER TET परीक्षा की भर्ती प्रक्रिया,इससे पूर्व ‘सामान्य ज्ञान’ के सवालों से करें, परीक्षा की पक्की तैयारी

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘विज्ञान‘ महत्वपूर्ण सवालों (Science MCQ for Super TET) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं

3 thoughts on “SUPER TET EXAM 2022 Science MCQ: सुपर टेट परीक्षा के लिए ‘सामान्य विज्ञान’ के इन सवालों को सॉल्व कर, चेक करें अपना स्कोर”

Leave a Comment