Science for Super TET Exam 2022: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम जारी होने के साथ ही अब सुपर टेट का बेसब्री से इंतजार है बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा 17000 से अधिक सहायक अध्यापकों की नियुक्ति हेतु परीक्षा के आयोजन की घोषणा पहले ही की जा चुकी है ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के बीच संशय की स्थिति बनी हुई है की सुपर टेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन आखिर कब तक जारी किया जाएगा.
परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं उसी क्रम में आज हम आपके लिए विज्ञान के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों का संकलन लेकर आए हैं जिनसे आपको अपनी तैयारी को परखने का अवसर मिलेगा.
विज्ञान के इन सवालों को हल कर, परखे अपनी तैयारी का स्तर—Science Questions for Super TET Exam 2022
Q. पसीने का मुख्य उपयोग है
(a) शरीर का ताप नियंत्रित रखने में
(b) शरीर से जल की मात्रा संतुलित रखने में
(c) शरीर मे विष पदार्थ निकालने में
(d) त्वचा के छिद्र से गन्दगी दूर
उत्तर – a
Q. थरमस बोतल में पेय पदार्थ को कुछ समय तक उसी ताप पर रखने के लिए उसकी दीवारों पर निम्न की परत लगाई जाती है
(a) एल्यूमिनियम पेन्ट
(b) लैंडचूर्ण
(c) रजत परत
(d) पारे की परत
उत्तर – c
Q. पौधों में मुरझान किसकी अधिकता से होती है ?
(a) श्वसन
(b) प्रकाशसंश्लेषण
(c) वाष्पोत्सर्जन
(d) अवशोषण
उत्तर – c
Q. कौन सा पदार्थ श्वसन तथा प्रकाशसंश्लेषण दोनों में कार्य करता है
(a) प्रकाश ऊर्जा
(b) क्लोरोफिल
(c) साइटोक्रोम
(d) माइटोकॉण्ड्रिया
उत्तर – c
Q. अधिकतर पौधे भूमि से किस रूप में नाइट्रोजन प्राप्त करते है ?
(a) स्वतन्त्र नाइट्रोजन
(b) नाइट्रिक अम्ल
(c) नाइट्राइट
(d) नाइट्रेट
उत्तर – d
Q. अनाक्सी श्वसन में शर्करा के अपूर्ण ऑक्सीकरण से क्या बनता है ?
(a) CO2
(b) ग्लूकोज
(c) जल + कार्बन डाइऑक्साइड
(d) एल्कोहॉल + CO2
उत्तर – d
Q. केब- चक्र के द्वारा संश्लेषण होता है
(a) ग्लूकोज + ATP
(b) फ्यूमेरिक अम्ल
(c) लेक्टिक अम्ल
(d) पायरूविक अम्ल
उत्तर – b
Q. पौधों के जीवन में पुष्प की मुख्य भूमिका है
(a) मधु एवं सुगन्ध का स्त्रावण
(b) परागण के लिए कीट पतंगों को आकर्षित करना
(c) वंश वृद्धि
(d) हॉर्मोन निर्माण
उत्तर – b
Q. मानव शरीर के लिये किस अंग को लाल रक्त कणिकाओ का कब्रिस्तान कहा जाता है
(a) यकृत को
(b) अस्थि मज्जा को
(c) प्लीहा को
(d) हृदय को
उत्तर – c
Q.निपेंथिस खासियाना (घटपर्णी) नामक दुर्लभ एवं आपातीय पौधानिम्नांकित में से किस राज्य में पाया जाता पाया जाता है –
(a) हिमाचल प्रदेश में
(b) मध्य प्रदेश में
(c) मेघालय में
(d) उत्तर प्रदेश में
उत्तर – c
Read more:
इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “सामान्य विज्ञान“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET science Mock Test) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं