Super TET Exam Science Practice Set: सामान्य विज्ञान के 15 ऐसे सवाल जो आगामी उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

Spread the love

Super TET 2022 General Science MCQ: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (UPBEB) के द्वारा प्रदेश में हर वर्ष सुपर टेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमें शिक्षक बनने की चाह लेकर लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं इस वर्ष भी सुपर टेट परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जाएगा ऐसी उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के परिणाम जारी होने के बाद  ही सुपर टेट भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है, आपको बताते चलें कि इस परीक्षा में केवल सीटेट अथवा यूपीटेट क्वालीफाई अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होते हैं.

 सुपर टेट भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हमारे द्वारा रोजाना प्रैक्टिस क्वेश्चंस उपलब्ध करवाए जा रहे हैं उसी क्रम में आज हम आपके लिए सामान्य विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो आपको परीक्षा में हेल्पफुल हो सकते हैं इसलिए परीक्षा की दृष्टिकोण से इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ लेवे.

सामान्य विज्ञान के इन सवालों को हल कर परीक्षा से पूर्व, परखे अपनी तैयारी का स्तर—Super TET Exam 2022 Science MCQ

1. ‘ग्लूकोमा व ट्रेकोमा’ बीमारी है

(a) गर्दन की 

(b) कानों की

(c) मस्तिष्क की 

(d) आँखों की

Ans.d

2. रसायन का राजा किसे कहा जाता है?

(a) H₂SO4

(b) HNO3 

(c) HCI

(d) CO₂

Ans.a

3. मानव में कुल रक्त आयतन में प्लाज्मा का प्रतिशत लगभग कितना होता है?

(a) 45

(b) 50

(c) 55

(d) 60

Ans.c

4. ग्रुप A रक्त वाले व्यक्ति को किस ग्रुप का रक्त दिया जा सकता है?

(a) B ग्रुप

(b) A तथा O ग्रुप

(c) AB ग्रुप 

(d) B तथा O ग्रुप

Ans.b

5. दूध को दही में स्कंदित करने एन्जाइम है 

(a) रेनिन

(b) पेप्सिन 

(c) रेजिन

(d) सिट्रेट

Ans.a

6.निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है? 

 I . आकार: पदार्थ के प्रकार के अनुसार, आकार, कणों के स्थान के आधार पर भिन्न होता है। उदाहरण के लिए, ठोस पदार्थों का निश्चित आकार होता है जबकि तरल पदार्थ अपने कंटेनर का आकार प्राप्त करते हैं तथा गैसों का कोई आकार नहीं होता। 

II. संपीड्यता: यह एक पदार्थ का गुण है, जो असानी से बहता है और बाहरी बलों के तहत अपने आकार में बदलाव की अनुमति देता है और यह गुण दोनों तरल पदार्थ और गैसों द्वारा प्रदर्शित होता है। 

(a) केवल II सत्य है

(b) केवल I सत्य है

(c) I और II दोनों असत्य हैं

(d) I और II दोनों सत्य है

Ans.b

7. दालचीनी पेड़ के किस भाग से प्राप्त की जाती है?

(a) पत्ता

(b) तना

(c) जड़ 

(d) छाल

Ans.d

8. किस मिश्र धातु का प्रयोग वायुयान के हिस्से बनाने में किया जाता है?

(a) जर्मन सिल्वर

(b) टाका

(c) मोनल धातु

(d) ड्यूरेलूमिन

Ans.d

9. निम्नलिखित में से कौन-सा पौधा हार्मोन (प्लाण्ट हॉर्मोन) है?

(a) इन्सुलिन 

(b) थायरॉक्सिन

(c) इस्ट्रोजन

(d) साइटोकाइन

Ans.d

10. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक के द्वारा “लॉ ऑफ फ्लोटिंग” सिद्धांत की खोज किसने की थी?

(a) न्यूटन

(b) राइट ब्रदर्स

(c) गैलीलियो

(d) आर्किमिडीज़

Ans.d

11. अपमार्जक क्या है?

(a) साबुन

(b) औषधि

(c) उत्प्रेरक

(d) शोधन अभिकर्त्ता

Ans.d

12. मानव शरीर में विटामिन A संचित रहता है

(a) यकृत में

(b) अमाशय में

(c) तिल्ली में

(d) उदर में

Ans.a

13. तेल दीप में बत्ती का तेल. कारण ऊपर उठता है

(a) दाब अंतर

(b) केशिकत्व के कारण

(c) तेल की निम्न श्यानता

(d) गुरुत्वीय बल

Ans.b

14. नीचे दिए गए विकल्पों में से कौन सा  तत्व रेडियोएक्टिव नहीं है?

(a) यूरेनियम 

(b) थोरियम

(c) प्लूटोनियम 

(d) जर्कोनियम

Ans.d

15. कैल्शियम और मैग्नीशियम युक्त जल को कहते हैं?

(a) भारी जल

(b) मृदु जल

(c) शुद्धीकृत जल 

(d) कठोर जल

Ans.d

Read More: –

Super TET Exam 2022 Science Practice Set 4: उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ‘General Science’ के इन सवालों का अभ्यास, जरूर करें

SUPER TET 2022 Science Practice Set 3: जल्द शुरू होगी सुपर टेट भर्ती प्रक्रिया पूछे जाएंगे ‘सामान्य विज्ञान’ के ये सवाल, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “सामान्य विज्ञान“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET 2022 General Science MCQ) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं


Spread the love

Leave a Comment