SSC CGL 2023: स्टैटिक जीके के ऐसे ही सवाल एसएससी सीजीएल Tier-1 परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

Static GK for SSC CGL Tier 1 Exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग प्रतिवर्ष देश के सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन करता है आने वाली जुलाई माह से एसएससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन किया जाएगा यह परीक्षाएं 14 जुलाई से 27 जुलाई के मध्य कंडक्ट कराई जाएंगी. देखा जाए तो परीक्षा प्रारंभ होने में कुछ माह का समय बचा हुआ है ऐसे में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां एक रणनीति के तहत प्रारंभ कर देना चाहिए. ताकि समय रहते संपूर्ण पाठ्यक्रम कवर किया जा सके. इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे ही आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं.

एसएससी सीजीएल परीक्षा में उत्तम परिणाम दिलाएंगे, स्टैटिक जीके से जुड़े यह सवाल—question on static GK for SSC CGL Tier 1 Exam 2023

1. Which of the following is not a part of the main topographic regions of Nepal?

निम्न में से क्या नेपाल के मुख्य स्थलाकृतिक क्षेत्रों का हिस्सा नहीं है ? 

(a) Lowland / तराई 

(b) the hills/पहाड़ियां

(c) Deccan / डेक्कन

(d) Mountain / पर्वत

Ans- c 

2. The inconsistent lines drawn on the map to show the slope are:

प्रवणता को दर्शाने के लिए मानचित्र पर खिंची गई असंगतिय रेखाएं है :

(a) Standard / मानक 

(b) Contour / समोच्च 

(c) Form lines / फॉर्म रेखाएं

(d) Drafting /रेखाच्छादन

Ans- d 

3. Which is the most densely populated city in Australia ? 

ऑस्ट्रेलिया का सबसे घनी आबादी वाला शहर कौन-सा है?

(a) Canberra / कैनबरा

(b) Sydney / सिडनी 

(c) Melbourne / मेलबोर्न

(d) Perth / पर्थ

Ans- b 

4. Name the capital of Pakistan.

पाकिस्तान की राजधानी का नाम बताएं

(a) Rawalpindi / रावलपिंडी

(b) Islamabad / इस्लामाबाद

(c) Karachi / काराची

(d) Lahore/ लाहौर

Ans- b 

5. …………. Is the largest producer of lac in India 

भारत में लाख का सबसे बड़ा उत्पादक ……….. है

(a) Chhattisgarh / छत्तीसगढ़

(b) Jharkhand/झारखंड

(c) West Bengal / पश्चिम बंगाल

(d) Gujarat / गुजरात 

Ans- b

6. The production of silk started from here –

रेशम का उत्पादन यहाँ से आरंभ हुआ था –

(a) Egypt / मित्र

(b) China / चीन 

(c) Japan / जापान 

(d) India / भारत

Ans- b

7. Where is the notre-dame cathidral?

नॉट्रे-डेम कथीड्रल कहां है ?

(a) California/कैलिफोर्निया

(b) Leeds/लीड्स

(c) Belgium/ बेल्जियम

(d) Paris / पेरिस

Ans- d

8. What is the tallest building in the world at present ?

वर्तमान में दुनिया की सबसे ऊँची इमारत कौन-सी है?

(a) Burj Khalifa / बुर्ज खलीफा

(b) Petronas/पेट्रोनास

(c) Warsaw Radio Mast / वॉरसॉ रेडियो मास्त

(d) Shanghai World Financial Center / शंघाई फाइनेंशियल सेंटर

Ans- a 

9. Where is Masai Mara National Reserve?

मसाई मारा नेशनल रिजर्व कहाँ है ?

(a) Mali/ माली

(b) Kenya / केन्या

(c) Gabon / गबॉन 

(d) Zambia / जाम्बिया

Ans- b  

10. What is Siberian Ibex?

साइबेरियाई आइबेक्स क्या है?

(a) Mountain lion/पहाडी शेर

(b) Big and heavy goats/बड़ी और भारी बकरियां

(c) Mountain deer / पहाडी हिरण

(d) Horse of a kind / एक प्रकार का घोड़ा

Ans- b 

11. A drainage pattern in which tributaries meet the main river at approximately right angles is ……….

एक अपवाह प्रतिरूप जिसमें सहायक नदियाँ मुख्य नदी से लगभग समकोण पर मिलती हैं, वह …… है|

(a) Tree / वृक्षाकार

(b) Trellis/ट्रेलीस

(c) Rectangular / आयताकार

(d) Radial / रेडियल

Ans- b 

12. The core of the earth is also called ………..

पृथ्वी के क्रोड़ को ………. भी कहा जाता है

(a) Lithosphere / स्थलमंडल

(b) Mesosphere / मध्यमंडल

(c) Gurmandal / गुरुमंडल 

(d) Center / केंद्रमंडल

Ans- c

13. What causes populations in polar regions to be extremely rare?

ध्रुवीय क्षेत्रों में आबादी किसके कारण अत्यंत विरल होती है?

(a) Lack of minerals/खनिजों की कमी

(b) Inappropriate climatic conditions / अनुपयुक्त जलवायु स्थितियां

(c) Uncultivated land/अनुपजाऊ भूमि

(d) Mountain topography/पहाडी स्थलाकृति

Ans- b

14. Algae blooms are the result of –

शैवाल प्रस्फूटन किसका परिणाम है ?

(a) Global warming / ग्लोबल वार्मिंग

(b) Salt / लवण 

(c) Nutrition / सुपोषण

(d) Bio magnification / जैव आवर्धन

Ans- c

15. Out of the majors of the world, which ocean has the widest continental magrat?

विश्व के माहासागरों में से, किस महासागर में सबसे चौड़ा महाद्वीपीय मग्रतट है ?

(a) Antarctic Ocean / अंटार्कटिक महासागर

(b) Arctic Ocean / आर्कटिक महासागर

(c) Indian ocean / हिंद महासागर

(d) Atlantic Ocean / अटलांटिक महासागर

Ans- b

Read More:

SSC CGL EXAM 2023: जुलाई में होने वाली CGL Tier-1 परीक्षा में शामिल होने से पूर्व, विज्ञान के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें

SSC CGL 2023: 14 जुलाई से प्रारंभ होंगी एसएससी CGL टियर -1 परीक्षा शुरू, GK/GS के इन सवालों को हल कर, परखे अपनी तैयारी

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment