Site icon ExamBaaz

MP TET 2023: विज्ञान शिक्षण के कुछ ऐसे ही सवाल, 25 अप्रैल से होने वाली मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 2 में पूछे जाएंगे

Question on Science Pedagogy for MP TET Exam: मध्य प्रदेश में माध्यमिक स्तर के शिक्षकों की नियुक्ति हेतु पात्रता परीक्षा का आयोजन मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसकी संभावित तिथि 25 अप्रैल मानी जा रही है. देखा जाए तो परीक्षा प्रारंभ होने में कुछ ही दिन समय शेष है ऐसे में अभ्यर्थियों को इन अंतिम क्षणों में यहां दिए गए प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.

विज्ञान की पेडगॉजी से शिक्षक पात्रता परीक्षा में हमेशा पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए—question on science pedagogy for MP TET varg 2 exam 2023

Q. निम्न में से किस विधि में छात्र ‘काम करके सीखता है?

(a) अन्वेषण विधि

(b) व्याख्यान विधि

(c) व्याख्यान प्रदर्शन विधि

(d) पाठ्य-पुस्तक विधि

Ans- a

अन्वेषण प्रणाली का एक प्रमुख दोष है कि :

(a) गृह-कार्य बहुत दिया जाता है।

(b) व्यावहारिक रूप में अत्यधिक खर्चीली है।

(c) छात्रों में वैज्ञानिक जिज्ञासा पैदा नहीं करती।

(d) अवैज्ञानिक तथा अव्यावहारिक है।

Ans- b

विज्ञान के शिक्षण का प्रमुख उद्देश्य है-

(a) अनुशासनात्मक उद्देश्य

(b) सांस्कृतिक उद्देश्य

(c) सामाजिक उद्देश्य 

(d) इनमें से सभी

Ans- d

शिक्षक का कक्षा प्रारम्भ करने का प्रथम पद है कक्षा की :

(a) उदाहरण प्रस्तुत कर समझाना

(b) समस्या प्रस्तुत कर समझाना

(c) प्रेरणा

(d) परिणाम छात्रों को पहले से पता नहीं होना चाहिए।

Ans- c

अन्वेषण विधि के संदर्भ में गलत कथन है :

(a) इस विधि से छात्र में सोचने-विचारने, निरीक्षण करने एवं परीक्षण कर निष्कर्ष निक की शक्ति का विकास होता है।

(b) छात्र निष्क्रिय रहते है तथा इससे अर्जित ज्ञान अस्थायी होता है।

(c) यह विधि मनोवैज्ञानिक है तथा अनुकूल रूचियों एवं आदतों का विकास करती है।

(d) वैज्ञानिक अभिरूचि एवं दृष्टिकोण उत्पन्न करती है।

Ans- b

टोली शिक्षण में :

(b) अनुदेशन पूर्व नियोजित तथा व्यवस्थित नहीं होता है। 

(c) बाहर के विशेषज्ञों का सहयोग नहीं लिया जाता है। 

(d) कक्षा शिक्षण सामूहिक दायित्व होता है।

(a) कक्षा को एक ही शिक्षक पढ़ाता है।

Ans- d

“प्रोजेक्ट वह उद्देश्यपूर्ण क्रिया है जिसे लगन के साथ सामाजिक वातावरण में किया जाता है।” योजना विधि की यह परिभाषा दी :

(a) हेनरी किलपैट्रिक ने

(b) जॉन ड्यूवी ने

(c) आर. डब्ल्यू. स्टीफेन्सन ने 

(d) डेविड वारविक ने

Ans-a

“कक्षा में जाने से पूर्व अध्यापक को पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए, क्योंकि शिक्षक की प्रगति के लिए कोई अन्य बात इतनी बाधक नहीं है जितनी कि योजना की अपूर्ण तैयारी।” यह कथन है :

(a) डेविस का

(b) मॉरिसन का

(c) बाइनिंग का

(d) टी.पी. नन का

Ans- a

विज्ञान सम्बन्धी नवीनतम सूचनाएं प्रेषित करने हेतु प्रयोगशाला के बाहर लगाना चाहिए:

(a) प्रोजेक्टर

(b) चित्र व रेखाचित्र

(c) बुलेटिन बोर्ड

(d) इनमें से सभी

Ans-d

पाठ योजना की पंचपदीय प्रणाली है :

(a) मॉरिसन की

(b) फ्रॉबेल की

(c) हर्बर्ट की

(d) नूनर की

Ans- c

प्रोग्राम्ड लर्निंग (अभिक्रमित स्वाध्याय) विधि के जन्मदाता हैं :

(a) थार्नडाइक

(b) ई.जेड. रायकष्फ

(c) बी.एफ. स्किनर

(d) टी.एफ. गिलबर्ट

Ans- c

किस शिक्षण-विधि के आविष्कारक किलपैट्रिक हैं?

(a) समस्या निवारण विधि के

(b) प्रायोजना विधि के

(c) ह्यूरिस्टिक विधि के

(d) प्रयोग-प्रदर्शन विधि के

Ans- b

श्रव्य दृश्य साधन सहायक होते हैं:

(a) बालक में प्रत्यक्ष-अनुभव प्राप्त होने में

(b) बालक की क्रियाशीलता में

(c) बालक के मस्तिष्क में स्थायी ज्ञान प्राप्त करने में

(d) उपर्युक्त सभी के लिए

Ans- d

अन्वेषण विधि के सिद्धान्त हैं :

(a) करके सीखना

(b) मनोवैज्ञानिक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण

(c) क्रियाशीलता

(d) इनमें से सभी

Ans- d

विज्ञान क्लब का उद्देश्य है :

(a) छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करना।

(b) अपनी रूचि एवं योग्यता का विज्ञान के क्षेत्रों में उपयोग करना ।

(c) विज्ञान के आविष्कारकों से परिचित कराकर विज्ञान के सांस्कृतिक मूल्य से परिचित कराना।

(d) उपर्युक्त सभी।

Ans- d

Read More:

MPTET 2023: 1 सप्ताह बाद प्रारंभ होने वाली मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (वर्ग 2) में शामिल होने से पूर्व ‘विज्ञान’ के इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें!

MP TET Varg 2 Pedagogy MCQ: पेडागोजी के बेहद रोचक सवाल, मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 2 में आपके Score को बेहतर बनाएंगे

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version