Site icon ExamBaaz

SSC CGL Tier 1 Exam 2022 GA MCQ: 11 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली एसएससी सीजीएल Tier 1 परीक्षा में पूछे जाएंगे जनरल अवेयरनेस के ऐसे सवाल है, अभी पढ़े

General Awareness for SSC CGL 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2022 का आयोजन 11 से 21 अप्रैल 2022 तक किया जाएगा जिसके एडमिट कार्ड एसएससी की रीजनल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं परीक्षा में अब कुछ दिन का समय शेष बचा है ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों कोप्रैक्टिस सेट और प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

आपको बता दें कि: यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी Tier 1 परीक्षा में कुल 200 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे जिसके लिए आपको 1 घंटे का समय मिलेगा यह पेपर 4 सेक्शन जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग , जनरल अवेयरनेस , कॉन्पिटिटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कंप्रिहेंसिव में बंटा होता है इन विषयों से 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है वही गलत उत्तर पर 0.50 अंकों की नेगेटिव मार्किंग भी होगी.

इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए हम जनरल अवेयरनेस से परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ संभावित सवालों का संकलन लेकर आए हैं जिन्हें आपको परीक्षा में (General Awareness for SSC CGL 2022) शामिल होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

जनरल अवेयरनेस (GA) के 15 ऐसे सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—General Awareness Expected MCQ for SSC CGL Tier 1 Exam 2022

Q.1 भारतीय वायु सेना ने निम्नलिखित में से किसके साथ ‘फ्लीट कार्ड-फ्यूल ऑन मूव’ नामक नई पहल को शुरू किया है ? With which of the following Indian Air Force has started a new initiative named ‘Fleet Card – Fuel on Move”?

a. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड / Indian Oil Corporation Limited

b. हिंदुस्तान पेट्रोलियम / Hindustan Petrolium

c. भारत गैस / Bharat Gas

d. नीति आयोग / NITI Ayog

Ans.a

Q.2 अभी हाल ही में किसे वन अनुसन्धान संस्थान का निदेशक नियुक्त किया गया है ? Who has been appointed as the Director of Forest Research Institute recently?

a. स्मृति झा / Smiriti Jha

b. अखिल रंजन / Akhil Ranjan

c. रेणु सिंह / Renu Singh

d. मुकेश वर्मा / Mukesh Verma

Ans.c

Q.3 निम्नलिखित में से किसे ‘BBC इमर्जिंग प्लेयर अवार्ड 2021′ प्रदान किया गया ?/ Who among the following was given the BBC Emerging Player Award 2021’ ?

a. मीराबाई चानू / Mirabai Chanu 

b. पीवी सिंधू / PV Sindhu

c. शैफाली वर्मा/ Shaifali Verma

d. स्मृति मंधाना / Smriti Mandhana

Ans.c

Q.4 अभी हाल ही में भारत की पहली महिला डॉक्टर आनंदीबाई जोशी की कौनसी जयन्ती मनाई गयी ?/ Which birth anniversary of India’s first female doctor Anandibai Joshi was. celebrated recently?

a. 137 th

b. 145 th

c. 151 th

d. 157 th

Ans.d

Q.5 मेदांता अस्पताल को की अभी हाल ही में भारत के सर्वश्रेष्ठ अस्पताल का पुरस्कार जीता है। यह किस राज्य में स्थित है ?Medanta Hospital has recently won the “Best Hospital in India” award. In which state is it located?

a. हरियाणा Haryana

b. राजस्थान / Rajasthan

c. ओडिशा / Odisha

d. गुजरात / Gujarat

Ans.a

Q.6 डफ एंड फेल्प्स द्वारा जारी सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट 2021 के अनुसार निम्नलिखित में से किसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है ? Who among the following has topped the Celebrity Brand Valuation Report 2021 released by Duff & Phelps? 

a. विराट कोहली / Virat Kohli

b. सचिन तेंदुलकर / Sachin Tendulkar

c. रोहित शर्मा / Rohit Sharma 

d. नीरज चोपड़ा / Neeraj Chopra

Ans.a

Q.7 अभी हाल ही में पर वैज्ञानिकों ने बर्फ के ज्वालामुखी की खोज की है ? Recently, scientists have discovered an ice volcano on

a. प्लूटो / Pluto

b. मंगल / Mars

c. शुक्र / Venus

d. शनि / Saturn

Ans.a

Q.8 अभी हाल ही में ग्राहम थोर्प को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया है। वे किस देश से हैं ?More recently, Graham Thorpe has been appointed by the Afghanistan Cricket Board as the head coach. Which country are they from? 

a. आयरलैंड / Ireland

b. इंग्लैंड / England

c. ऑस्ट्रेलिया / Australia

d. दक्षिण अफ्रीका / South Africa

Ans.b

Q.9 अभी हाल ही में किसने हॉकी इंडिया अंतर विभाग चैंपियनशिप 2022 जीती ? Who recently won the Hockey India Inter Department Championship 2022? 

a. रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड / RSPB

b. गुजरात स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड / GSPB 

c. उत्तराखण्ड स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड / USPB 

d. छत्तीसगढ़ स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड / CSPB

Ans.a

Q.10 निम्नलिखित में से किसे IL & FS के नए CMD नियुक्त किये गए हैं ? Who among the following has been appointed as the new CMD of IL&FS?

a. शिल्पा तिवारी / Shilpa Tiwari

b. सी. एस. राजन CS Rajan

c. एम अखिलेश कुमार/ M. Akhilesh Kumar 

d. मुकेश शर्मा Mukesh sharma

Ans.b

Q.11 निम्नलिखित में से किस दिन इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ़ विजिबिलिटी के रूप में मनाया जाता है ? Which of the following day is observed as International Transgender Day of Visibility?

a. 28 मार्च

b. 29 मार्च

c. 30 मार्च

d. 31 मार्च

Ans.d

Q.12 अभी हाल ही में किसने खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग (U -21) का खिताब जीता है ?/ Who has recently won the Khelo India Women’s Hockey League (U-21) title?

a. CRPF

b. दिल्ली अकादमी / Delhi Academy 

c. प्रीतम सिवाच अकादमी / Pritam Sivach Academy

d. रेलवे / Railway

Ans.c

Q.13 निम्नलिखित में से किसने राष्ट्रीय पैरा तैराकी चैंपियनशिप 2022 जीती है ?/ Who among the following has won the National Para Swimming Championship 2022?

a. महाराष्ट्र / Maharashtra 

b. राजस्थान / Rajasthan

c. झारखंड / Jharkhand

d. हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh

Ans.a

Q.14 अभी हाल ही में IONS समुद्री अभ्यास 2022 कहाँ संपन्न हुआ ? Where was the IONS Maritime Exercise 2022 (IMEX-22) held recently?

a. अरब सागर / Arab Sea

b. हिन्द महासागर Indian Ocean 

c. बंगाल की खाड़ी / Bay of Bengal

d. दक्षिण चीन सागर / South China Sea

Ans.a

Q.15 भारत और फ्रांस के बीच नौसेना अभ्यास ‘वरुणा’ का कौनसा संस्करण अरब सागर में आयोजित किया जाएगा?/ Which edition of Naval Exercise ‘Varuna’ between India and France will be conducted in the Arabian Sea?

a. 11 वा

b. 16 वा

c. 20 वा

d. 26 वा

Ans.c

Read more:-

यह भी पढ़ें……

SSC CGL Previous Year Question Paper PDF [Download All shift Paper]

SSC CGL Exam 2022: SSC कंबाइंड ग्रेजुएट लेबल परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘दिल्ली सल्तनत’ के ये 15 संभावित सवालों का, अभ्यास जरूर करें

यहां हमने SSC CGL परीक्षा के लिए General Awareness के अंतर्गत पूछे जाने वाले (General Awareness for SSC CGL 2022) कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए.

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version