SSC CGL Exam 2022: SSC कंबाइंड ग्रेजुएट लेबल परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘दिल्ली सल्तनत’ के ये 15 संभावित सवालों का, अभ्यास जरूर करें

Spread the love

Delhi Sultanate MCQ for SSC CGL: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा कंबाइंड ग्रेजुएट लेबल (CGL) एग्जाम अप्रैल 2022 में आयोजित किया जाएगा.परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी को पूरी होगी यदि आप भी परीक्षा में आवेदन करने की इच्छुक हैं तो ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों विभागों तथा संगठनों में ग्रुप बी और सी  पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 

एसएससी सीजीएल परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं, इसी श्रंखला में आज हम आपके लिए इतिहास में ‘दिल्ली सल्तनत’ से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें परीक्षा से पूर्व आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए

दिल्ली सल्तनत से पूछे जाने वाले इन सवालों से करें परीक्षा की बेहतर तैयारी—Delhi sultanate important questions for SSC CGL exam 2022

Q.1 दक्षिण विजय करने का मिशन अलाउद्दीन खिलजी ने किसे सौंपा था?

(a) शाजी मलिक

(b) ख्रीज खान

(c) मलिक काफूर

(d) उलूग खान

Ans – (c)

Q.2 अलाउद्दीन खिलजी ने चितौड़ विजय के उपरान्त चितौड़गढ़ का नाम बदलकर किया था ?

(a) मालवा

(b) खिज्राबाद

(c) महमूदाबाद

(d) जलालाबाद

Ans- (b)

Q.3 किस कारण से मोहम्मद -बिन -तुगलक असफल व्यक्ति था ?

(a) वह विक्षिप्त था

(b) वह व्यवहारिक राजनेता नहीं था

(c) उसने राजधानी दूसरे शहर को बनाया

(d) उसने चीन के साथ युद्ध किया

Ans – (b)

Q.4 चित्तौड़ की रानी पद्मिनी …………. की पत्नी थी?

(a) राम सिंह

(b) बलवीर सिहं

(c) राणा रामदेव

(d) राणा रतन सिंह

Ans- (d)

Q.5 निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने सती प्रथा रोकने का प्रयास किया ?

(a) अलाउद्दीन खिलजी

(b) मोहम्मद बिन तुगलक

(c) जलालुद्दीन खिलजी

(d) फिरोज तुगलक

Ans – (b)

Q.6 चित्तौड़ आक्रमण के समय अलाउद्दीन खिलजी का कौन-सा दरबारी कवि उसके साथ था ?

(a) बरनी

(b) अबुल फजल

(c) अमीर खुसरो

(d) मिनहाज उल सिटाज

Ans- (c)

Q.7 यात्री इब्नबतूता कहां से आया था ?

(a) मोरक्को

(b) फारस

(c) तुर्की

(d) मध्य एशिया

Ans – (a)

Q.8 सल्तनत काल में निम्नलिखित में से किस कला की उन्नति सर्वाधिक हुई ?

(a) चित्रकला

(b) स्थापत्य कला

(c) नृत्य कला

(d) संगीत कला

Ans – (b)

Q.9 तराइन की दूसरी लड़ाई में पृथ्वीराज को किसने पराजित किया था ?

(a) महमूद गजनबी

(b) कुतुबुद्दीन ऐबक

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) मोहम्मद गौरी

Ans – (d)

Q.10 दिल्ली सल्तनत का शासन का प्रारंभ हुआ ?

(a) 1106 ईस्वी

(b) 1206 ईस्वी

(c) 1306 ईस्वी

(d) 1406 ईस्वी

Ans – (b)

Q.11 सिंध पर विजय प्राप्त करने वाले अरब के सेनापति का नाम बताइए ?

(a) अल हजाज

(b) कुतुबुद्दीन ऐबक

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) मोहम्मद -बिन-कासिम

Ans – (d)

Q.11 महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया ?

(a) 7

(b) 5

(c) 17

(d) 15

Ans – (c)

Q.12 भूमि राजस्व निर्धारित करने के लिए खेती योग्य भूमि की माप के सिद्धांत को अपनाने वाला पहला सुल्तान कौन था ?

(a) गयासुद्दीन तुगलक

(b) इल्तुतमिश

(c) बलवन

(d) अलाउद्दीन खिलजी

Ans – (d)

Q.13 राज्य द्वारा प्रचारित नहर सिंचाई प्रणाली किसके द्वारा शुरू की गई थी ?

(a) अलाउद्दीन खिलजी

(b) गयासुद्दीन तुगलक

(c) मोहम्मद बिन तुगलक

(d) फिरोज तुगलक

Ans – (b)

Q.14 लोधी वंश के शासक कौन थे ?

(a) तुर्क जो अफगानिस्तान में बस गए

(b) शुद्ध तुर्क

(c) शुद्ध अफगान

(d) तैमूरी राजवंश

Ans – (c)

Q.15 राज्य द्वारा सीधे भुगतान किए गए दिल्ली सल्तनत की सबसे बड़ी स्थाई सेना किसने बनाई थी ?

(a) बलवन

(b) इल्तुतमिष

(c) मोहम्मद बिन तुगलक

(d) अलाउद्दीन खिलजी

Ans – (d)

Q.16 महमूद गजनी किस वंश से संबंधित था ?

(a) अरब

(b) अफगान

(c) मंगोल

(d) तुर्क

Ans – (b)

Q.17 अमीर खुसरो ने विकास अग्रगामी की भूमिका निभाई ?

(a) ब्रज भाषा

(b) अवधी

(c) भोजपुरी

(d) खड़ी बोली

Ans – (d)

यह भी पढ़ें……

SSC CGL Previous Year Question Paper PDF [Download All shift Paper]

SSC CGL Exam 2022: परीक्षा में ‘बौद्ध और जैन धर्म’ से पूछे जाते हैं ये महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़ें 20 संभावित प्रश्न

यहां हमने SSC CGL परीक्षा के लिए इतिहास के अंतर्गत पूछे जाने वाले ‘दिल्ली सल्तनत‘ के (Delhi Sultanate MCQ for SSC CGL) कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए.

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment