Site icon ExamBaaz

SSC MTS 2023: भारत के लोक नृत्य से जुड़े बेहद जरूरी सवाल, जो SSC परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं

Question on Folk Dance in India For SSC MTS: एसएससी एमटीएस मल्टी टास्किंग भर्ती 2023 के लिए  बंपर आवेदन हुए हैं 12,000 से अधिक पदों पर निकली एमटीएस और हवलदार की वैकेंसी के लिए लाखों की संख्या में आवेदन किए हैं. ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच एक तगड़ा मुकाबला में देखने को मिलेगा. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर प्रति वर्ष परीक्षा का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी यह परीक्षा अप्रैल माह में आयोजित की जाएगी जिसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियों पर फोकस अभी से प्रारंभ कर देना चाहिए. ताकि बेहतर अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके इस आर्टिकल में हम भारत के ‘लोक नृत्य’ से जुड़े प्रश्नों (Question on Folk Dance in India For SSC MTS) को शेयर करने जा रहे हैं जो, आगामी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए ने ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें

भारत के लोक नृत्य से पूछे जाने वाले 15 बेहद महत्वपूर्ण सवाल, इन्हें जरूर पढ़ ले—SSC multitasking exam 2023 question based on folk dance in India

1. Which of the following is the traditional theatre of Kerala where 8 plays are performed on 8 days?

निम्नलिखित में से केरल का पारंपरिक रंगमंच कौन सा है जहाँ 8 दिनों में 8 नाटकों का प्रदर्शन किया जाता है?

(a) थेरुकुथु

(b) यक्षगान 

(c) कृष्णनट्टम

(d) माच

Ans- c 

2. ——— was the only Indian dance from present in Michael Jackson’s 1991 music video for the hit single ‘Black or White’.

माइकल जैकसन के 1991 के संगीत वीडियो में हिट सिंगल ब्लैक और व्हाइट के लिए ————– मौजूद एकमात्र भारतीय नृत्य था।

(a) कथकली

(b) कत्थक 

(c) भरतनाट्यम

(d) ओडिसी

Ans- d 

3. The Sikkimese are known for their amazing mask dance. What is this dance form called a Sikkim? 

 सिक्किम के लोग अपने अद्भुत मुखौटा नृत्य के लिए जाने जाते हैं। इस नृत्य शैली को सिक्किम क्या कहते हैं?

(a) पुरुलिया छाऊ

(b) छाम 

(c) मुख भाओना

(d) पदयानी

Ans- b  

4. With which dance form is the noted dancer Guru Rajkumar Singhajit Singh associated?

प्रख्यात नर्तक गुरु राजकुमार सिंहजीत सिंह किस नृत्य शैली से संबंधित है?

(a) कथकली 

(b) कथक

(c) ओडिसी 

(d) मणिपुरी

Ans- d 

5. In which of the following states is the Mathuri folk dance practiced?

निम्नलिखित में से किस राज्य में माथुरी लोक नृत्य का अभ्यास किया जाता है? 

(a) उड़ीसा

(b) मेघालय 

(c) तेलंगाना

(d) नगालैंड

Ans- c 

6. Which one of the following classical dances in its present form is influenced by Mughal tradition? 

निम्नलिखित में से कौन सा शास्त्रीय नृत्य अपने वर्तमान स्वरूप में मुगल परंपरा से प्रभावित है?

(a) कथक

(b) मोहिनीअट्टम

(c) भरतनाट्यम 

(d) कथकली

Ans- a 

7. ———- is a famous Kathak dancer.

————–  एक प्रसिद्ध कथक नर्तक है।

(a) गीता चंद्राणी

(b) पद्मा सुब्रह्मण्यम

(c) जोस्युला सीतारमैया 

(d) विरजू महाराज

Ans- d

8. Dumhal, dance form belongs to which Indian state/union territory?

दुमहाल, नृत्य शैली किस भारतीय राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से संबंधित है?

(a) पंजाब 

(b) जम्मू-कश्मीर

(c) हरियाणा 

(d) चंडीगढ़

Ans- b 

9. Manipuri classical dance form often depicts scenes from the life of God———— .

मणिपुरी शास्त्रीय नृत्य रूप अक्सर भगवान ———– के जीवन के दृश्यों को दर्शाता है। 

(a) विष्णु

(b) राम

(c) कृष्णा 

(d) शिव 

Ans- c 

10. How many forms of classical dances are there in India according to the Ministry of Culture?

संस्कृति मंत्रालय के अनुसार भारत में शास्त्रीय नृत्य के कितने रूप हैं?

(a) 5

(b) 7

(c) 11

(d) 9

Ans- d

11. The dance form ‘Chharhi’ has originated from the state of: 

नृत्य रूप ‘छठी’ की उत्पत्ति किस राज्य से हुई है? 

(a) बिहार

(b) पश्चिम बंगाल 

(c) हिमाचल प्रदेश

(d) मिजोरम

Ans- c

12. Which folk dance of the following is not associated with the state of Assam? 

निम्नलिखित में से कौन सा लोक नृत्य असम राज्य से संबंधित नहीं है?

(a) नट पूजा 

(b) बिह

(c) कैथी

(d) चोंग्लि 

Ans- c 

13. Chholiya dance form is associated with ————- state.

छोलिया नृत्य रूप ————- राज्य से जुड़ा है।

(a) हरियाणा

(b) उत्तराखंड 

(c) बिहार

(d) राजस्थान

Ans- b 

14. Spao Dance belongs from the —————– region of India.

स्पाओ नृत्य भारत के ———- क्षेत्र से संबंधित है –

(a) कच्छ 

(b) लद्दाख

(c) सौराष्ट्र

(d) बुंदेलखंड

Ans- b 

15. Kalbelia folk songs and dances belong to which Indian State? 

कालबेलिया लोक गीत और नृत्य किस भारतीय राज्य से संबंधित है?

(a) मध्य प्रदेश

(b) महाराष्ट्र

(c) राजस्थान

(d) हिमाचल प्रदेश

Ans- c

Read More:

SSC MTS 2023: मल्टी टास्किंग परीक्षा में शामिल होने से पूर्व, सामान्य ज्ञान के इन सवालों को हल कर चेक! करें अपनी तैयारी

SSC MTS Exam 2023: सामान्य अध्ययन (GS) के इन जरूरी सवालों से, चेक! करें एसएससी एमटीएस परीक्षा की तैयारी

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version