Site icon ExamBaaz

SSC MTS Admit Card 2022: दक्षिणी रीजन, सेंट्रल रीजन व नॉर्थ ईस्टर्न रीजन के एड्मिट कार्ड जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

SSC MTS Admit Card 2022: कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC द्वारा मल्टिपल टास्किंग स्टाफ, गैर-तकनीकी (MTS Non-Technical) के चरण 1 की परीक्षाएँ 5 जुलाई से 22 जुलाई 2022 के बीच आयोजित कराई जानी हैं। आयोग द्वारा इस परीक्षा के लिए कई रीजन के अभ्यर्थियों के एड्मिट कार्ड जारी कर दिये हैं। अभ्यर्थी अपना एड्मिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

एसएससी द्वारा एमटीएस की परीक्षा ग्रुप ‘सी’ के कई गैर-राजपत्रिक और गैर-मंत्रालयिक पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित कराई जाती है। इस वर्ष एमटीएस की परीक्षा में ‘सेंट्रल बोर्ड ऑफ इंडाइरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स’ तथा ‘सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स’ (CBIC & CBN) के हवलदार पदों को भी शामिल किया गया है। 

ये भी पढ़ें- SSC MTS Exam Most Scoring Topics: एमटीएस परीक्षा 5 जुलाई से, जाने! किस टॉपिक से पूछे जाते है सबसे अधिक सवाल ?

अभी केवल इन रीजन के एड्मिट कार्ड हुए हैं जारी 

आपको बता दें, कि आयोग द्वारा अभी केवल कुछ ही रीजन के अभ्यर्थियों के एड्मिट कार्ड जारी किए गए हैं। आयोग नें अभी दक्षिणी रीजन, सेंट्रल रीजन, नॉर्थ ईस्टर्न रीजन, उत्तरी रीजन व वेस्टर्न रीजन के अभ्यर्थियों के एड्मिट कार्ड जारी किए हैं, मध्यप्रदेश रीजन, केरल-कर्नाटक रीजन, ईस्टर्न रीजन व नॉर्थ वेस्टर्न रीजन के अभ्यर्थियों के एड्मिट कार्ड आना अभी बाकी है। आयोग द्वारा अन्य रीजन के अभ्यर्थियों के एड्मिट कार्ड भी जल्द ही जारी किए जाएंगे। 

ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड (How to Download SSC MTS Card 2022) 

अभ्यर्थी अपना एड्मिट कार्ड डाऊनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें- 

Step-1. सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएँ। 

Step-2. इसके बाद होमपेज पर दिख रहे ‘Admit Card’ के टैब पर क्लिक करें। 

Step-3. संबन्धित रीजन की लिंक को सिलैक्ट करें। 

Step-4. एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ दिख रही “Status/Download Call Letter for MTS (Non-Technical) Staff, and Havaldar (CBIC & CBN) Examination – 2021 to be held from 05/07/2022 to 26/07/2022” लिंक पर क्लिक करें। 

Step-5. अपना रजिस्ट्रेशन नं. और जन्मतिथि दर्ज कर सबमिट करें। 

Step-6. एड्मिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

ये भी पढ़ें-

SSC MTS Exam: 5 जुलाई से शुरू हो रही है एमटीएस परीक्षा, समसमायकी के इन सवालो से करें परीक्षा पक्की तैयारी

SSC MTS EXAM 2022: पिछले वर्षों में आयोजित एसएससी एमटीएस परीक्षा में विज्ञान से पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए

Exit mobile version