Site icon ExamBaaz

SSC MTS Exam: 5 जुलाई से शुरू हो रही है एमटीएस परीक्षा, समसमायकी के इन सवालो से करें परीक्षा पक्की तैयारी

SSC MTS Exam 2022 GA Expected Questions: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा एसएससी एमटीएस परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई से 22 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया जाएगा। इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे एसएससी एमटीएस परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को समसामयिकी विषय पर पकड़ बनाना बेहद आवश्यक है चूकी परीक्षा में कुछ दिन ही शेष रह गए हैं ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा की विशेष दिनों में  जनरल अवेयरनेस के सवालों को जरूर पढ़ लेना चाहिए। 

ये भी पढ़ें- SSC MTS EXAM 2022: 5 जुलाई को होगी SSC MTS परीक्षा शुरू, पूछे जाएंगे ‘नोबेल पुरस्कार’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े!

इस आर्टिकल में हम आगामी एसएससी एमटीएस  परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए समसामयिकी के कुछ संभावित सवाल शेयर कर रहे हैं परीक्षा हॉल में जाने से पहले अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने MTS परीक्षा 2022 के Admit Card जारी कर दिए है अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपने Test Admit Card डाउनलोड कर सकते है, बता दें कि वर्ष इस परीक्षा में कई गैर-राजपत्रिक पदों के साथ-साथ हवलदार के पदों को भी शामिल किया गया है।

परीक्षा में शामिल होने से पहले समसमायकी के इन सवालों को जरूर पढ़ लेवें (SSC MTS Exam 2022 GA Expected Questions)

Q1. “GSAT-24 संचार उपग्रह” किस देश से लॉन्च किया जाएगा –

(A) India 

(B) France

(C) Japan 

(D) USA

Ans- B

Q2. नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण निम्नलिखित में से किस कंपनी द्वारा किया जाएगा –

(A) TATA Project

(B) L&T

(C) Piramal Group

(D) Reliance

Ans- A

Q3. “किस मंत्रालय ने “श्रेष्ठ” योजना शुरू की है –

(A) MOSJE 

(B) MOD

(C) Mo Education

(D) MeitY

Ans- 1

Q4. सिंधु जल संधि पर 118वीं द्विपक्षीय बैठक किस शहर में हुई –

(A) लाहोर

(B) नई दिल्ली

(C) मुंबई

(D) इस्लामाबाद

Ans- B

Q5. परम अनंत सुपरकंप्यूटर किस संस्थान में स्थापित किया गया है.

(A) आईआईटी कानपुर 

(B) आईआईटी गाधीनगर

(C) आईआईटी पटना 

(D) आईआईटी हैदराबाद

Ans- B

Q6. पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2022 पर भारत की रैंक क्या है?

(A) 170

(B) 150

(C) 180

(D) 169

Ans- C

Q7. किस राज्य को तंबाकू नियंत्रण के लिए डब्ल्यूएचओ पुरस्कार के लिए चुना गया है –

(A) बिहार 

(B) तमिलनाडु

(C) झारखंड 

(D) महाराष्ट्र

Ans- C

Q8. कौन सा सुपर कंप्यूटर बना दुनिया का सबसे तेज सुपर कंप्यूटर –

(A) परम सिद्धि

(B) फ्रंटियर

(C) फुगाकु

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- B

Q.9 अभ्यास संप्रति-x” भारत और किस देश के बीच आयोजित किया गया है-

(A) बांग्लादेश 

(B) फ्रांस

(C) श्रीलंका

(D) फ्रांस 

Ans- A

Q10. “फ्रेंच ओपन 2022 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है –

(A) राफेल नडाल

(B) नोवाक जोकोविच 

(C) कैस्पर रूडो

(D) डेनियल मेदवेदेव

Ans- A

Q11. भारत का पहला लिक्विड मिरर टेलीस्कोप किस राज्य में स्थापित किया गया है-

(A) उत्तराखंड 

(B) असम

(C) पंजाब

(D) तमिलनाडु

Ans- A

Q12. यूसीसी के कार्यान्वयन के लिए किस राज्य ने एक विशेषज्ञ समिति का गठन –

(A) बिहार 

(B) उत्तराखंड

(C) उत्तर प्रदेश 

(D) मणिपुर

Ans- B

Q.13 “2022 पुरुष हॉकी एशिया कप का खिताब किस देश ने जीता –

(A) जापान 

(B) भारत

(C) दक्षिण कोरिया 

(D) चीन

Ans- C

Q.14 किस मंत्रालय ने राष्ट्रीय वायु खेल नीति 2022 शुरू की है –

(A) खेल मंत्रालय

(B) नागरिक उड्डयन मंत्रालय

(C) रक्षा मंत्रालय

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- B

Q.15 इजराइल ने किस अरब देश के साथ पहले मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए –

(A) एस अरब

(B) ओमान

(C) संयुक्त अरब अमीरात

(D) कतर

Ans- C

ये भी पढ़ें- SSC MTS EXAM 2022: धातु और अधातु के बेहद आसान से सवाल जो विज्ञान के अंतर्गत SSC MTS परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने MTS भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए SSC MTS Exam 2022 GA Expected Questions सवालों का अध्ययन किया. SSC MTS परीक्षा से जुड़ी सभी नई अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े Join लिंक नीचे दी गई है-

Exit mobile version