Site icon ExamBaaz

SSC MTS EXAM 2022 GA MCQ: सामान्य जागरूकता के ऐसे सवाल जो 5 जुलाई से होने वाली SSC MTS परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी देखें

General Awareness Question for SSC MTS: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती की लिए आयोजित की जाने वाली मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा और हवलदार के पहले चरण के लिए परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य किया जा रहा है जिसमें शामिल होने के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं परीक्षा के एडमिट कार्ड रीजन वाइज जारी किए जा रहे हैं जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

यहां हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस क्वेश्चन आपके लिए नियमित रूप से लेकर आ रहे हैं आज के आर्टिकल में हम जनरल अवेयरनेस के कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न (General Awareness Question for SSC MTS) आपके साथ साझा करने जा रहे हैं जिनके अध्ययन से आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले जनरल अवेयरनेस के सवालों को हल करने में मदद मिलेगी. इसलिए उनका अभ्यास परीक्षा से पूर्व जरूर करें.

एसएससी एमटीएस परीक्षा में शामिल होने से पूर्व जनरल अवेयरनेस (GA) के इन सवालों पर एक नजर जरूर डालें—SSC MTS General Awareness Question and Answer

Q. प्रतिवर्ष राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 27 जून

(b) 28 जून 

(c) 29 जून

(d) 30 जून

Ans- c

Q. जून, 2022 में किसे केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है?

(a) नितिन गुप्ता

(b) संगीता सिंह

(c) दिपांशी गर्ग

(d) जे बी महापात्रा

Ans- a

Q. मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 का खिताब किसने जीता है?

(a) श्रुतिका

(b) वैदेही डोंगरे

(c) रोशनी रजाक 

(d) खुशी पटेल

Ans- d

Q. 01 जुलाई, 2022 से कौन-सा राज्य ‘मेडिसेप’ (MEDISEP) चिकित्सा बीमा योजना शुरू करेगा?

(a) केरल

(b) पंजाब

(c) ओडिशा

(d) असम

Ans- a

Q. हाल ही में किसे भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

(a) राहुल गांधी 

(b) सुमन सिंह

(c) नरिंदर बत्रा

(d) अनिल खन्ना

Ans- d

Q. हाल ही में किस राज्य की सार्वजनिक परिवहन सेवा ‘मो बस’ को प्रतिष्ठित ‘संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है?

(a) सिक्किम

(b) ओडिशा

(c) उत्तराखंड 

(d) हिमाचल प्रदेश

Ans- b

Q. हाल ही में किस राज्य में बैकवाटर में भारत की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर पावर परियोजना शुरू की गई है?

(a) केरल

(b) तेलंगाना

(c) तमिलनाडु

(d) आंध्र प्रदेश

Ans- a

Q. हाल ही में किस अंतरिक्ष एंजेसी ने ऑस्ट्रेलिया की धरती से मिनी हबल’ टेलीस्कोप लॉन्च किया है?

(a) इसरो

(b) नासा

(c) जाक्सा

(d) सीएनएसए

Ans- b

Q. 26-27 जून, 2022 को G-7 के 48वें शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया है?

(a) इटली

(b) फ्राँस

(c) जर्मनी

(d) ब्रिटेन

Ans- c

Q. हाल ही में किस राज्य में साओ जोआओ उत्सव मनाया गया है?

(a) गोवा

(b) सिक्किम

(c) मणिपुर

(d) मिजोरम

Ans- a

Q. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ ‘राष्ट्रमंडल राजनयिक अकादमी कार्यक्रम’ की घोषणा की है?

(a) बांग्लादेश

(b) कनाडा

(c) ब्रिटेन 

(d) अमेरिका

Ans- c

Q. कामाख्या मंदिर किस राज्य में स्थित है, जहाँ वार्षिक रूप से अंबुबाची मेले का आयोजन किया जाता है?

(a) मणिपुर

(b) नागालैंड

(c) असम

(d) सिक्किम

Ans-  c

Q. हाल ही में किस देश ने ‘जुलजाना’ (Zuljanah) नाम से एक ठोस ईंधन वाला रॉकेट लॉन्च किया है?

(a) ईरान

(b) इराक

(c) UAE 

(d) कतर

Ans- a

Q. रोहिल (खंडेला) किस राज्य में स्थित है, जहाँ हाल ही में यूरेनियम के विशाल भंडार मिले हैं?

(a) पंजाब

(b) गुजरात

(c) हरियाणा

(d) राजस्थान

Ans- d

Q. जून, 2022 में किसे अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (IWF) का नया अध्यक्ष चुना गया है?

(a) मोहम्मद जलूद 

(b) माइकल ईरानी

(c) मोईन अली 

(d) रॉबर्ट हर्ट

Ans- a

Q. हाल ही में सेल और मारुति उद्योग लिमिटेड के किस पूर्व अध्यक्ष का निधन हो गया?

(a) अनिल चौधरी 

(b) सरस्वती प्रसाद

(c) पी. के. सिंह 

(d) वी. कृष्णमूर्ति

Ans- d

Q. हाल ही में किस वैश्विक संगठन ने 600 बिलियन अमेरिकी डॉलर की ‘वैश्विक बुनियादी ढांचा कार्यक्रम’ की घोषणा की है?

(a) G20

(b) G7

(c) क्वाड

(d) सार्क

Ans-  b

Q. जून, 2022 में किन दो देशों को ‘राष्ट्रमंडल देशों के समूह’ में शामिल किए गए?

(a) चाड और कोमोरोस 

(b) बेनिन और बुरुंडी

(c) गैबॉन और टोगो 

(d) मॉरिटानिया और सेनेगल

Ans- c

Read more:

SSC MTS EXAM 2022: खेलो से संबंधित ‘कप/ट्रॉफी’ से जुड़े ऐसे सवाल जो एसएससी एमटीएस परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

SSC MTS Exam: 5 जुलाई से शुरू हो रही है एमटीएस परीक्षा, समसमायकी के इन सवालो से करें परीक्षा पक्की तैयारी

इस आर्टिकल में हमने MTS भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए General Awareness Question for SSC MTS सवालों का अध्ययन किया. SSC MTS परीक्षा से जुड़ी सभी नई अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े Join लिंक नीचे दी गई है-

Exit mobile version