SSC MTS EXAM 2022: खेलो से संबंधित ‘कप/ट्रॉफी’ से जुड़े ऐसे सवाल जो एसएससी एमटीएस परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

Spread the love

Sports Cups & Trophies MCQ for SSC Exam: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आयोजित की जाने वाली एसएससी एमटीएस परीक्षा का आयोजन आगामी जुलाई माह में किया जाएगा जिसमें सरकारी जॉब पाने की इच्छा लिए देश के लाखों युवा शामिल होंगे. आपको बता दें कि यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से 5 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य होगी परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक आता जा रहा है ऐसे में अभ्यर्थियों को मॉक टेस्ट के साथ-साथ विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों का अध्ययन करना बेहद आवश्यक है.

यहां हम SSC MTS परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए रोजाना विभिन्न विषयों से संबंधित व्यक्ति क्वेश्चन उपलब्ध करवा रहे हैं उसी श्रंखला को जारी रखते हुए आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए खेल से संबंधित ट्रॉफी से जुड़े कुछ प्रश्न लेकर आए हैं, जिससे परीक्षा में आपको एक से दो प्रश्न देखने को मिल सकते हैं इसलिए इन प्रश्नों का अभ्यास एक बार जरूर करें.

परीक्षा के बचे हुए दिनों में खेलों से पूछे जाने वाले इन संभावित सवालों का अभ्यास, जरूर करें—SSC MTS Exam 2022 Sports Cups and Trophies Important MCQ

1. ‘थॉमस कप (पुरुष)’ का सम्बंध किस खेल से है ?

A. बॉक्सिंग

B. बैडमिंटन

C. टेबल टेनिस

D. क्रिकेट 

Ans-  B

2. ‘ डूरंड कप’ किस खेल से सम्बंधित है ?

A. क्रिकेट

B. फुटबॉल

C. बास्केटबॉल

D. बॉक्सिंग

Ans- B

13. रोजर्स कप का सम्बंध किस खेल से है ?

A. टेनिस

B. फुटबॉल

C. हॉकी

D. क्रिकेट 

Ans- A 

4. ‘राइडर कप’ का सम्बंध किस खेल से है ?

A. हॉकी 

B. टेनिस

C. बास्केटबॉल

D. गोल्फ

Ans- D

5. ‘चाइना कप’ किस खेल से संबंधित है?

A. बैडमिंटन

B. जिमनास्टिक

C. क्रिकेट

D. फुटबॉल

Ans- B

6. ग्रैंड प्रिक्स का सम्बंध किस खेल से है ?

A. F1 रेस

B. फुटबॉल

C. क्रिकेट

D. टेनिस

Ans- A

7. ‘एजरा कप’ का सम्बंध किस खेल से है ?

A. पोलो

B. हॉकी

C. क्रिकेट

D. बॉक्सिंग

Ans- A

8. ‘ईरानी कप’ का सम्बंध किस खेल से है ?

A.क्रिकेट 

B. हॉकी

C. लॉन टेनिस

D. बास्केटबॉल

Ans- A

9. ‘रणजी ट्रॉफी’ का सम्बंध किस खेल से है ?

A. टेनिस

B. पोलो

C. क्रिकेट

D. बैडमिंटन

Ans- C

10. ‘बेटन कप’ का सम्बंध किस खेल से है ?

A. हॉकी

B. क्रिकेट

C. कबड्डी

D. गोल्फ

Ans- A

11. ‘विजय हजारे ट्रॉफी’ का सम्बंध किस खेल से है ?

A. क्रिकेट 

B. हॉकी

C. बास्केटबॉल

D. बोट रेस

Ans- A

12. ‘रोवर्स कप’ किस खेल से सम्बंधित है ?

A. बास्केटबॉल

B. बॉक्सिंग

C. क्रिकेट

D. फुटबॉल

Ans- D

13. ‘उबेर कप (महिला)’ का सम्बंध किस खेल से है ?

A. शतरंज

B. रोइंग

C. बोट रेस

D. बैडमिंटन

Ans- D

14. ‘देवधर ट्रॉफी’ का सम्बंध किस खेल से है ?

A. बैडमिंटन

B. शतरंज

C. क्रिकेट

D. बास्केटबॉल

Ans- C

15. ‘दिलीप ट्रॉफी’ का सम्बंध किस खेल से है ?

A. क्रिकेट

B. हॉकी

C. बास्केटबॉल

D. पोलो

Ans- A

Read more:

SSC MTS Exam: 5 जुलाई से शुरू हो रही है एमटीएस परीक्षा, समसमायकी के इन सवालो से करें परीक्षा पक्की तैयारी

SSC MTS EXAM 2022: धातु और अधातु के बेहद आसान से सवाल जो विज्ञान के अंतर्गत SSC MTS परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने MTS भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए Sports Cups & Trophies MCQ for SSC Exam सवालों का अध्ययन किया. SSC MTS परीक्षा से जुड़ी सभी नई अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े Join लिंक नीचे दी गई है-


Spread the love

Leave a Comment