Site icon ExamBaaz

SSC MTS 2023: भारत के लोक नृत्य से पूछे जाने वाले सवालों से, एसएससी MTS परीक्षा में 1-2 अंक पक्के करें

Question on Folk Dance of India For SSC MTS: देश के लाखों युवा सरकारी नौकरी पाने की इच्छा लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करते हैं कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली मल्टीटास्किंग भर्ती परीक्षा उन्हीं में से एक मानी जाती है जिसके माध्यम से सरकारी विभागों में अलग-अलग रिक्त पदों पर भर्तियां की जाती है. 

वर्ष 2023 में इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में किया जाना संभावित है, ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां अभी से प्रारंभ कर देनी चाहिए, ताकि सफलता हासिल की जा सके यहां हम भारत के लोक नृत्य से जुड़े प्रश्नों (Question on Folk Dance of India For SSC MTS) को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जहां से एक प्रश्न परीक्षा में जरूर पूछा जा सकता है.

भारत के लोक नृत्य पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़िए—SSC MTS exam question on Folk dance of India

Q.1. उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में लोकप्रिय तलवार नृत्य को ———– कहा जाता है। / The popular sword dance in the Kumaun region of Uttarakhand is called ——

(a) Kathak / कथक

(b) Ghoomar / घूमर

(c) Lavani / लावणी 

(d) Chholiya / छोलिया

Ans- d

Q.2. महाराष्ट्र के पारंपरिक लोक रंगमंच के नाम की पहचान कीजिये / Identify the name of the traditional folk theatre form of Maharashtra.

(a) Tamasha / तमाशा 

(b) Rasleela / रासलीला 

(c) Nautanki / नौटंकी

(d) Swang / स्वांग

Ans- a 

Q.3. निम्नलिखित में से कौन-सा पूर्ववर्ती आंध्र प्रदेश का शास्त्रीय नृत्य है / Which of the following is the classical dance form of erstwhile Andhra Pradesh?

(a) Kathakali / कथकली 

(b) Bharatnatyam / भरतनाट्यम

(c) Kathak / कथक 

(d) Kuchipudi/ कुचिपुड़ी

Ans- d 

Q.4.  निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य रूप राजस्थान से संबंधित नहीं है / Which of the following dance forms does NOT belong to Rajasthan?

(a) Lavani / लावणी

(b) Ghoomar / घूमर

(c) Kalbelia / कालबेलिया

(d) Gangaur / गणगौर

Ans- a 

0.5. हुरकिया बाउल किस भारतीय राज्य से जुड़ा एक लोक नृत्य है ?Hurkiya Baul is a folk dance form associated with which Indian state?

(a) Uttarakhand / उत्तराखंड

(b) Goa / गोवा

(c) Haryana / हरियाणा

(d) Maharashtra / महाराष्ट्र

Ans- a 

Q.6. यक्षगान किस भारतीय राज्य का लोक प्रदर्शन है / Yakshagana is a folk performance of which Indian state? 

(a) Gujarat/ गुजरात 

(b) Karnataka / कर्नाटक

(c) Maharashtra / महाराष्ट्र 

(d) Assam / असम

Ans- b 

Q.7. उस भारतीय शास्त्रीय नृत्य का नाम बताइए, जिसके बारे में माना जाता है कि वह एक प्रसिद्ध ऋषि भरत को भगवान ब्रह्मा द्वारा प्रकट किया गया था, जिन्होंने तब इस पवित्र नृत्य को नाट्य शास्त्र नामक संस्कृत पाठ में संहिताबद्ध किया था।  / Name the Indian classical dance form which is believed to be revealed by Lord Brahma to Bharata, a famous sage, who then codified this sacred dance in a Sanskrit text called ‘Natya Shastra”.

(a) Kathak / कथक 

(b) Odissi / ओड़ीसी 

(c) Bharatanatyam / भरतनाट्यम

(d) Kathakali / कथकली

Ans- c 

Q.8. बार्डो छम किसका लोक नृत्य है / Bardo Chham is folk dance of:

(a) Uttarakhand / उत्तराखंड

(b) Sikkim / सिक्किम

(c) Arunachal Pradesh / अरुणाचल प्रदेश

(d) West Bengal / पश्चिम बंगाल

Ans- c

Q.9. निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य रूप उस राज्य से सही ढंग से मेल खाता है जिससे वह जुड़ा हुआ है / Which of the following dance forms is correctly matched with the state to which it is associated? 

(a) Lavani-Kerala / लावणी- केरल

(b) Ghoomar-Gujarat / घूमर – गुजरात  

(c) Dandiya- Uttar Pradesh / डांडिया- उत्तर प्रदेश

(d) Gaur-Chhattisgarh / गौर- छत्तीसगढ़

Ans- d 

Q.10. प्रख्यात नृत्यांगना प्रतिभा प्रह्लाद किस नृत्य शैली से संबंधित हैं /With which dance form is the noted dancer Pratibha Prahlad associated?

(a) Kathakali  / कथकली

(b) Bharatanatyam / भरत नाट्यम

(c) Kathak / कथक 

(d) Odissi / ओड़ीसी 

Ans- b 

Q.11. घूमर एक लोक गीत और नृत्य रूप है जो ———— में लोकप्रिय है / Ghoomar is a folk song and dance form that is popular in:

(a) UP / उत्तर प्रदेश

(b) Gujarat / गुजरात

(c) Rajasthan / राजस्थान

(d) Bihar / बिहार

Ans- c

Q.12. भारतीय शास्त्रीय नृत्य रूप कुचिपुड़ी किस राज्य में विकसित हुआ / Indian classical dance form Kuchipudi developed in the state of —————- . 

(a) Odisha / उड़ीसा

(b) Andhra Pradesh / आंध्र प्रदेश 

(c) Karnataka / कर्नाटक

(d) Kerala / केरल

Ans- b

Q.13. निम्नलिखित में से कौन सा महाराष्ट्र का लोक नृत्य है / Which of the following is a folk dance of Maharashtra? 

(a) Bihu/ बिहु 

(b) Lavani / लावणी

(c) Baul / बाउल

(d) Mando / मंडो

Ans- b 

Q.14. निम्नलिखित में से किस राज्य में विभिन्न लकड़ी के मुखौटों का उपयोग करके किया जाने वाला गंभीर-एक लोकप्रिय नृत्य है / In which of the following states is the Gambhira-a popular dance, performed using various wooden masks? 

(a) West Bengal  / पश्चिम बंगाल

(b) Rajasthan / राजस्थान 

(c) Telangana / तेलंगाना

(d) Gujarat / गुजरात

Ans- a 

Q.15. ढालो का एक लोकप्रिय अनुष्ठान लोक नृत्य कहाँ का है / Dhalo is a Popular ritual folk dance of  ——. 

(a) Arunachal Pradesh / अरुणाचल प्रदेश

(b) Chhattisgarh / छत्तीसगढ

(c) Goa / गोवा

(d) Manipur / मणिपुर)

Ans- c

Read More:

SSC MTS Exam 2023: राष्ट्रमंडल खेल 2022 से जुड़े इन प्रश्नों से एसएससी एमटीएस परीक्षा में अपने 1 से 2 अंक पक्के करें

SSC MTS Exam: स्टैटिक जीके के ऐसे ही सवाल एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version