SSC MTS GK Questions: एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) नॉनटेक्निकल और हवलदार के 11409 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 17 फरवरी तक अपने पंजीकरण कर सकते हैं परीक्षा का आयोजन मार्च-अप्रैल 2023 में किया जा सकता है MTS भर्ती परीक्षा में लाखों की संख्या में उम्मीदवार हिस्सा लेंगे. ऐसे में एक कड़ा मुकाबला हमें देखने को मिल सकता है, इस आर्टिकल में हम परीक्षा के लिए उपयोगी जीके के कुछ महत्वपूर्ण सवालों को लेकर आएं, जिनका अभ्यास आपको एक बार जरूर करना चाहिए.
सामान्य ज्ञान पर आधारित बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़िए—SSC MTS GK Questions
1. भारत द्वारा किस देश के साथ 6 दिसंबर को ‘मैत्री दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की है?
With which country India has announced to celebrate December 6 as ‘Friendship Day’?
(a) दुबई / Dubai
(b) भूटान / Bhutan
(c) नेपाल / Nepal
(d) बांग्लादेश / Bangladesh
Ans- d
2. भारत और किस देश ने मोंगला बंदरगाह को नया रूप प्रदान करने के लिए समझौता किया है?
India and which country have signed agreement to provide new port of Mongla?
(a) बांग्लादेश / Bangladesh
(b) ईरान / Iran
(c) नेपाल / Nepal
(d) श्रीलंका / Sri Lanka
Ans- a
3. ‘इनासियो लूला डी सिल्वा’ किस देश के नए राष्ट्रपति बने है?
‘Inacio Lula de Silva’ has become the new President of which country?
(a) इटली / Italy
(b) चिली / Chile
(c) ब्राजील / Brazil
(d) माली / Mali
Ans- c
4. प्रतिष्ठित ‘बोल्टजमान पदक से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय कौन बने है?
Who has become the first Indian to be awarded with the prestigious ‘Boltzmann Medal’?
(a) राहुल महाजन / Rahul Mahajan
(b) दीपक घर / Deepak Dhar
(c) अल्का यागिनी / Alka Yagini
(d) संदीप बक्शी / Sandeep Bakshi
Ans- b
5. हाल ही में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के नए महानिदेशक कौन बने हैं?
Who has become the new Director General of Central Reserve Police Force (CRPF) recently?
(a) सुजॉय लाल थाउसेन / Sujoy Lal Thousen
(b) सुरेश एन पटेल / Suresh N Patel
(c) पंकज कुमार सिंह / Pankaj Kumar Singh
(d) संजीव कपूर / Sanjeev Kapoor
Ans- a
6. महाराष्ट्र के लातूर में स्थापित ‘स्टैचू ऑफ नॉलेज का संबंध किस महापुरुष से है?
With which great personality is the ‘Statue of Knowledge’ established in Latur, Maharashtra related?
(a) रामानुजाचार्य / Ramanujacharya ERS
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल / Sardar Vallabhbhai Patel
(c) डॉ. बी. आर. अंबेडकर / Dr. BR Ambedkar
(d) सुभाष चंद्र बोस / Subhash Chandra Bose
Ans- c
7. 2022 में लता मंगेशकर का निधन हुआ है। उन्हें किस वर्ष भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
Lata Mangeshkar has passed away in 2022. In which year was he honored with the Bharat Ratna Award? INERS
(a) वर्ष 1999/Year 1999
(b) वर्ष 2001/Year 2001
(c) वर्ष 2002/Year 2002
(d) वर्ष 2003/Year 2003
Ans- b
8. प्रसिद्ध कथक नर्तक पंडित बिरजू महाराज का निधन हो गया। वह किस राज्य से संबंध रखते थे? Renowned Kathak dancer Pandit Birju Maharaj passed away. To which state did he belong?
(a) कर्नाटक / Karnataka
(b) उत्तरप्रदेश / Uttar Pradesh
(c) महाराष्ट्र / Maharashtra
(d) राजस्थान / Rajasthan
Ans- b
9. ऋग्वेद में अघन्या का प्रयोग हुआ है-
Aghanya has been used in Rigveda-
(a) भेड़ के लिए / for sheep
(b) गाय के लिए / for the cow
(c) बैल के लिए / for bull
(d) घोड़े के लिए / for the horse
Ans- b
11. इनमें से किसकी कोई इकाई नहीं है?
Which of the following has no units?
(a) घनत्व / density
(b) सापेक्षिक घनत्व / relative density
(c) विस्थापन / displacement
(d) दाब / pressure
Ans- b
12. ‘जटिल’ का सरल’ से संबंध है तो, ‘संकुचन’ किससे संबंध होगा?
If ‘complex’ is related to ‘simple’, then ‘contraction’ is related to?
(a) छोटा / small
(b) संकीर्ण / narrow
(c) प्रसार / Diffusion
(d) निष्पादन / execution
Ans- c
13. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद वित्त आयोग के गठन से संबंधित है?
Which article of the Indian Constitution deals with the constitution of the Finance Commission?
(a) अनुच्छेद 280 / Article 280
(b) अनुच्छेद 315 / Article 315
(c) अनुच्छेद 180 / Article 180
(d) अनुच्छेद 3324 / Article 324
Ans- a
14. 14. मध्यप्रदेश में जी-20 के तहत ‘थिंक – 20’ बैठक का अयोजन कब किया ?
When was the ‘Think-20’ meeting organized under G-20 in Madhya Pradesh?
(a) 16 से 17 जनवरी 2023 / 16 to 17 January 2023
(b) 8 से 10 जनवरी 2023 / 8 to 10 January 2023
(c) 11 से 12 जनवरी 2023 /11 to 12 January 2023
(d) 12 से 14 जनवरी 2023/12 to 14 January 2023
Ans- a
15. वैश्विक बैंकिंग शिखर सम्मेलन में किस भारतीय बैंक को ‘द बैंकर्स बैंक ऑफ द ईयर अवार्ड 2022’ मिला है?
Which Indian bank has received ‘The Bankers Bank of the Year Award 2022’ at the Global Banking Summit?
(a) SBI
(b) SIDBI
(c) HDFC
(d) Canara Bank
Ans- d
Read More:
इस आर्टिकल में हमने एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा के लिए SSC MTS GK Questions के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने join Link नीचे दी गई है।