Site icon ExamBaaz

SSC MTS Exam Date: 55 लाख से अधिक उम्मीदवारों को परीक्षा तिथि का इंतज़ार, जानें कब से शुरू होगी परीक्षा

exam3

SSC MTS Exam Date 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा साल 2022 में निकाली गई MTS तथा हवलदार के पदों पर भर्ती के लिए रिकॉर्ड आवेदन प्राप्त हुए हैं। कुल 12523 पदों पर भर्ती के लिए 55.23 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं, इस प्रकार देखा जाए तो एक पद के लिए 440 दावेदार हैं। परीक्षा की तैयारी में जुटे यह सभी उम्मीदवार अब परीक्षा तिथि तथा एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। 

बता दें कि SSC MTS परीक्षा का नोटिफिकेशन 2022 में जारी किया गया था जिसके आवेदन की अंतिम तिथि 17 फ़रवरी थी जिसे बाद में 26 फ़रवरी तक बढ़ा दिया गया था।

कब शुरू होगी परीक्षा?

एसएससी एमटीएस तथा हवलदार पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया जाएगा। नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा के आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं तथा 15 अप्रैल 2023 से परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है, हालांकि  आयोग की ओर से परीक्षा तिथियों की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है।  परंतु मार्च के अंतिम सप्ताह तक परीक्षा तिथि की स्पष्ट हो जाएगी तथा आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के माध्यम से परीक्षार्थियों को सूचित कर दिया जाएगा।

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी एमटीएस/ हवलदार परीक्षा का आयोजन अलग-अलग चरणों में किया जाएगा तथा एडमिट कार्ड जोन वाइज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे। बता दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 1 सप्ताह पूर्व जारी किए जाएंगे जिसमें पहले प्री-एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा जिसमें परीक्षा तिथि/परीक्षा शहर की जानकारी दी जाएगी जिसके बाद मूल एडमिट कार्ड जारी होगा।

SSC MTS Exam 2022-23 | SSC MTS Tier 1 Admit Card Region Wise

Region NamesSSC MTS Admit Card LinkState NamesSSC Regional Websites
SSC North Eastern RegionAvailable SoonAndhra Pradesh (AP), Puducherry, and Tamilnaduwww.sscsr.gov.in
SSC Western RegionAvailable SoonWest Bengal (WB), Orrisa, Sikkim, and A&N Islandwww.sscer.org
SSC Central RegionAvailable SoonAssam, Arunachal Pradesh, Meghalaya, Manipur, 
Tripura, Mizoram, and Nagaland
www.sscner.org.in
SSC Madhya Pradesh RegionAvailable SoonMaharashtra, Gujarat, and Goawww.sscwr.net
SSC Southern RegionAvailable SoonDelhi, Rajasthan, and Uttarakhandsscnr.nic.in
SSC Eastern RegionAvailable SoonUttar Pradesh (UP) and Biharwww.ssc-cr.org
SSC North Western RegionAvailable SoonMadhya Pradesh (MP), and Chhattisgarhwww.sscmpr.org
SSC North RegionAvailable SoonJ&K, Haryana, Punjab, and Himachal Pradesh (HP)www.sscnwr.org
SSC Kerala Karnataka RegionAvailable SoonKarnataka Kerala Regionwww.ssckkr.kar.nic.in

Read More:

Exit mobile version