SSC MTS 2023: एसएससी एमटीएस के हजारों पदों पर जल्द होगी परीक्षा प्रारंभ, पूछे जाएंगे सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Spread the love

SSC MTS GK/GS Practice Question Answer: भारत के सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु कर्मचारी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रतिवर्ष परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिनमें से एक मल्टीटास्किंग भर्ती परीक्षा कुछ ही सप्ताह बाद आयोजित की जाने वाली है जिसके एडमिट कार्ड जल्दी जारी कर दिए जाएंगे. बता दें कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लगभग 50 लाख कैंडीडेट्स ने अपने पंजीकरण करवाएं हैं ऐसे में एक टफ कंपटीशन हमें देखने को मिलेगा. बेहतर अंक पाने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां अभी से प्रारंभ कर देना चाहिए , ताकि सफलता हासिल की जा सके.

मल्टीटास्किंग भर्ती परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले बेहद जरूरी सवाल, यहां पढ़िए—GK/GS practice question answer for SSC MTS exam 2023

1. कांग्रेस का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ? /Who has been made the president of Congress?

Ans- मल्लिकार्जुन खड्गे

2. हेराल्ड डोमर मॉडल कब लागू किया गया ? /When was the Harald Domar model implemented?

Ans- 1951-56 

3. 36 वें राष्ट्रीय खेल कहाँ आयोजित किये गए थे ?/Where were the 36th National Games held?

Ans- गुजरात

4. 105 वां संशोधन किससे संबंधित है ? /What is the 105th amendment related to?

Ans- राज्य सूची + पिछड़े वर्ग

5. राज्यपाल की नियुक्ति किस आर्टिकल से संबंधित है ?/Which article deals with the appointment of the Governor?

Ans- आर्टिकल – 155

6. कौन सा भारतीय राज्य तीन तरफ से बांग्लादेश से घिरा है ?/Which Indian state is surrounded by Bangladesh on three sides?

Ans- त्रिपुरा

7. ब्रेल दिवस कब मनाया जाता है ? /When is Braille Day celebrated?

Ans- 4 जनवरी

8. अनुच्छेद 17 किससे संबंधित है ?/What is Article 17 related to?

Ans- अस्पृश्यता के उन्मूलन से

9. सरहुल फेस्टिवल किस राज्य में मनाया जाता है ? /Sarhul festival is celebrated in which state?

Ans- झारखण्ड

10. पादप कोशिका में क्या पाया जाता है ?/What is found in plant cell?

Ans- हरित लवक

11. सत्रिया नृत्य किस राज्य से संबंधित है ?/Satriya dance is related to which state?

Ans- असम

12. सबसे बड़ा लिखित संविधान किस देश का है ? /Which country has the largest written constitution?

Ans- भारत

13. 11 वीं पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य क्या था ? /What was the objective of 11th five year O plan?

Ans- साक्षरता दर बढ़ाना

14. ऋग्वेद में कितने सूक्त हैं ? /How many Suktas are there in Rigveda ? 

Ans- 1028

15. स्वदेशी आन्दोलन का सबसे ज्यादा प्रभाव किस राज्य पर पड़ा ?/Which state was affected the most by the Swadeshi movement?

Ans- बंगाल

16. रस्सी बनाने में किसका प्रयोग होता है ? /Which is used in making rope?

Ans- रेशेदार फसलें – जूट, पटसन, कपास

17. विदेशी वस्तुओं का मूल्य बढाने वाले कारक का नाम ?/Name the factor that increases the cost of foreign goods?

Ans- Customs Duty

18. राज्यसभा के पास कौन से विधेयक की शक्ति नहीं होती है ?/Rajya Sabha does not have the power of which bill?

Ans- धन विधेयक 

19 युवाजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कौन  है ?/Who is the President of Yuvajan Shramik Rythu Congress Party?

Ans- YS जगमोहन रेड्डी

20. अंग्रेजों ने अवध पर कब्जा किस वर्ष किया था?/In which year did the British capture Awadh?

Ans- 1 मार्च 1858 (कालिंग क्रैम्पबेल)

21. प्राथमिक क्षेत्र में आने वाले विषय ? /Subjects falling in priority sector?

Ans- कच्चा माल, कृषि, वानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन, मुर्गीपालन, खनन, उत्खनन

22. मैरी कॉम किस राज्य से संबंधित है ?/Mary Kom belongs to which state?

Ans- मणिपुर

23. मेघालय की कौनसी पहाड़ियों में वर्षा होती है?/Which hills of Meghalaya receive rainfall?

Ans- मोसिनराम

24. Shovana Narayan किससे संबंधित है ? /To whom is Shovana Narayan related?

Ans- कथक नर्तकी (गुरु – बिरजू महाराज)

25. नयी लोकसभा को कितने समय तक भंग नहीं किया जा सकता है ?/For how long the new Lok Sabha cannot be dissolved?

Ans- 5 साल 

26. कौनसी फसल रबी और खरीफ दोनों में होती है ? /Which crop is grown in both Rabi and Kharif?

Ans- अरंडी

27. निशागांधी फेस्टिवल किस राज्य में मनाया जाता है ?/In which state is the Nishagandhi festival celebrated?

Ans- केरल

28. सागा दावा नामक उत्सव किस राज्य से संबंधित है ?/The festival called Saga Dawa is related to which state?

Ans- सिक्किम 

29. जब बेरियम क्लोराइड के विलयन में सोडियम सल्फेट का विलयन मिलाया जाता है तो सफ़ेद अवक्षेप किसके कारण होता है ?/When a solution of sodium sulphate is added to a solution of barium chloride, what causes the white precipitate?

Ans- बेरियम सल्फेट*

30. टीन का अयस्क क्या है ? /What is tin ore ?

Ans- बेरियम सल्फेट

Read More:

SSC MTS 2023: मल्टीटास्किंग और हवलदार की हजारों पदों पर जल्द होगी परीक्षा आयोजित, पूछे जाएंगे जीएस के ऐसे सवाल, अभी पढ़े

SSC MTS 2023: जल्द होगी मल्टीटास्किंग भर्ती परीक्षा प्रारंभ, स्टैटिक GK के इन सवालों को हल कर, चेक! करें अपनी तैयारी

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment