Site icon ExamBaaz

SSC MTS 2023: मल्टीटास्किंग भर्ती परीक्षा में हमेशा पूछे जाने वाले GK/GS के बेहद जरूरी सवाल, यहां पढ़िए

SSC MTS 2023 GK Questions: कर्मचारी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भारत के सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष करता आ रहा है. ऐसे में इस वर्ष एमटीएस और हवलदार के हजारों रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा जल्दी आयोजित होने वाली है जिसके एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट पर परीक्षा के कुछ दिन पूर्व ही जारी कर दिए जाएंगे. ऐसे अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियों पर फोकस बनाए रखना बेहद जरूरी है. इस आर्टिकल में हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार प्रैक्टिस सेट नियमित रूप से लेकर आ रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा से पूर्व अवश्य करना चाहिए.

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली एमटीएस परीक्षा में पूछे जाएंगे, GS के कुछ ऐसे सवाल— GK Questions For SSC MTS Exam 2023

Q. महात्मा गांधी द्वारा दक्षिण अफ्रीका में रहने के दौरान प्रकाशित निम्नलिखित में से कौन सी पत्रिका का नाम है।/The name of the periodical among the following published by Mahatma Gandhi during his stay in South Africa-

(a) नवजीवन / Navjivan 

(b) इंडियन गजेट / India Gazette

(c) अफ्रीकनर / Africaner

(d) इंडियन ओपिनियन / Indian opinion

Ans- (d)

Q.कोलकाता में अनुशीलन समिति की स्थापना किसने की थी?/Who had founded the Anushilan Samiti in Kolkata?

(a) प्रमथ नाथ मित्र / Pramath Nath Mitra

(b) वरिंद्र घोष / Varindra Ghosh

(c) वी.डी. सावरकर / V. D. Savaricar 

(d) नरेंद्र गोसाईं / Narendra  Gosain

Ans- (a)

Q.विजयनगर साम्राज्य का पहला राजवंश था/The first dynasty of the Vijayanagar Kingdom was

(a) होयसल / Hoyasala

(b) संगम / Sangama

(c) सलुव / Saluva

(d) तुलुव / Tuluva

Ans- (b)

Q.विश्व आर्थिक दृष्टिकोण प्रकाशित किया जाता है-/World economic outlook is published by

(a) WTO

(b) IMF

(c) World bank

(d) UNCTAD

Ans- (b)

Q.नासिक शहर किस नदी के किनारे स्थित है?/The city of Nasik is situated on the bank of which river

(a) कृष्ण /krishna

(b) गोदावरी / Godavari

(c) कावेरी / Cauvery

(d) मंडोवी / Mandovi

Ans- (b)

Q.लोक सभा में मतदाता को कहा जाता है/Speaker vote in Loksabha is called

(a) ध्वनि मत / Sound vote

(b) अप्रत्यक्ष मत / Indirect vote

(c) निर्णायक मत / Casting vote

(d) प्रत्यक्ष मत / Direct vote

Ans- (c)

Q.निम्नलिखित तत्वों में से कौन पौधों में पानी और कैल्शियम के अवशोषण को बढ़ाता है?/Which among the following elements increases the absorption of water and calcium in plants?

(a) मँगनीज / Manganese

(b) बोरान / Boron

(d) कॉपर / Copper

(d) मोलिब्डेनम / Molybdenum

Ans- (b)

Q.परमाणु, जिसमें प्रोटॉन की संख्या समान होती है लेकिन न्यूट्रॉन की संख्या भिन्न होती है, के रूप में जाना जाता है-/The atoms, in which the number of protons is same. but the number of neutrons is different, are known as

(a) इसोबार / Isobars

(b) आइसोमर्स / Isomers

(c) आइसोटोन / Isotones

(d) आइसोटॉप / Isotopes

Ans- (d)

Q.यंग बंगाल एसोसिएशन की स्थापना किसने की?/Who founded the Young Bengal Association?

(a) सी. आर. दास / C.R. Das

(b) दादाभाई नौरोजी / Dadabhai Naoroji

(c) हेनरी लुइस विवियन / Henry Louis Vivian

(d) वी.डी. सावरकर / V. D. Savarkar

Ans- (c)

Q.पूना पैक्ट, 1932 के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है?

(a) सरकारी नौकरियों में दलित वर्गों का पर्याप्त प्रतिनिधित्व

(b) प्रांतीय विधायिका में दलित वर्गों के लिए सीटों का आरक्षण

(c) संयुक्त निर्वाचक प्रणाली की स्वीकृति

(d) केंद्रीय विधायिका में दलित वर्गों के लिए सीटों का आरक्षण

Ans-(a)

Q.किस देश में सबसे बड़ा प्राकृतिक गैस भंडार है?/Which country has largest natural gas reserves?

(a) चीन / China

(b) अमेरिका / USA

(c) रूस / Russia

(d) यूके / UK

Ans- (c)

Read more:

SSC MTS 2023: एसएससी एमटीएस के हजारों पदों पर जल्द होगी परीक्षा प्रारंभ, पूछे जाएंगे सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

SSC MTS 2023: जल्द होगी मल्टीटास्किंग भर्ती परीक्षा प्रारंभ, स्टैटिक GK के इन सवालों को हल कर, चेक! करें अपनी तैयारी

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version