SSC CGL Tier 1 Answer Key 2022: एसएससी याने कर्मचारी चयन आयोग ने CGL Tier-1 परीक्षा की उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दी है, इसके साथ ही रिस्पांस शीट भी जारी की गई है. अभी आयोग ने यह प्रोविजनल आंसर की जारी की है जिस पर अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया है इसके लिए ऑब्जेक्शन विंडो 2 मई से 7 मई को शाम 5:00 बजे तक शुरू की गई है अभ्यर्थी इस दौरान आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं.
आपको बता दें कि एसएससी सीजीएल tier-1 परीक्षा का आयोजन 11 से 21 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन CBT मोड में किया गया था लाखों अभ्यर्थी परीक्षा पूर्ण होने के बाद आंसर की का इंतजार कर रहे थे जो आखिर जारी कर दी गई है.
आपत्ति दर्ज करने के लिए करना होगा शुल्क भुगतान-
कर्मचारी चयन आयोग ने प्रोविजनल आंसर की जारी करने के साथ ही अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया है जिसके लिए अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्न ₹100 शुल्क भुगतान करना होगा. किसी भी प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी की गई ऑब्जेक्शन विंडो लिंक के माध्यम से आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.
एसएससी सीजीएल tier-1 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज होने के बाद कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा फाइनल आंसर की जारी की जाएगी, तथा इसके बाद रिजल्ट जारी होगा. एसएससी सीजीएल परीक्षा में सफल अभ्यर्थी Tier-2 परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होंगे. बता दें कि इस परीक्षा के जरिए सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी/ सहायक लेखा अधिकारी/ कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी/ सहायक लेखा पदाधिकारी तथा सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती की जाएगी.
- Check Official Note Here
- Direct Link for Candidates’ Response Sheet, Tentative Answer Keys, and Submission of Representation
ये भी पढ़ें-