Site icon ExamBaaz

SSC Steno Recruitment 2022: स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ व ‘डी’ परीक्षा का नोटिफ़िकेशन जारी, जल्दी करें आवेदन 

SSC Stenographer exam 2022 Notification update

staff selection commission release the stenographer vacancy notification know important dates and complete details

SSC Steno Recruitment 2022 Notification Out: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ व ‘डी’ पदों पर भर्ती के लिए नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया गया है। इन पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अगस्त 2022 से प्रारम्भ की जा चुकी है। बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है। यदि आप सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते है तथा इस पद के लिए आवेदन की आवश्यक योग्यता रखते है तो एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

आपको बता दें, एसएससी द्वारा स्टेनोग्राफर ‘सी’ व ‘डी’ पदों पर आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी है। योग्य अभ्यर्थी निर्धारित समयावधि में आधिकारिक वेबसाइट के जरिये आवेदन करें। पदों पर नियुक्ति के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता तथा अन्य संबन्धित जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफ़िकेशन चेक करें। 

जानें प्रक्रिया से संबन्धित अन्य महत्वपूर्ण तिथियाँ 

प्रक्रिया तिथि 
ऑनलाइन आवेदन की तिथि 20 अगस्त 2022 से 5 सितंबर 2022 तक 
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2022 (23:00 तक) 
ऑफलाइन चालान जनरेशन की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2022 (23:00 तक)
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 6 सितंबर 2022 (23:00 तक)
चालान के जरिये आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि (बैंक के कार्य-समय में)6 सितंबर 2022
एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार प्रक्रिया की तिथि 7 सितंबर 2022 (23:00 तक)
परीक्षा की तिथि नवंबर 2022 

क्या है नियुक्ति के लिए निर्धारित आयुसीमा

आयोग द्वारा स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ के पदों पर आवेदन के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। अतः अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 1992 के पहले तथा 1 जनवरी 2004 के बाद न हुआ हो। वहीं स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘डी’ के पदों पर आवेदन के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष निर्धारित की गई है। अतः आवश्यक है कि अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 1995 से पहले तथा 1 जनवरी 2004 के बाद न हुआ हो। बता दें, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयुसीमा में छूट प्रदान की जाएगी। 

कितना देना होगा आवेदन शुल्क? यहाँ जानें 

इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए अनारक्षित वर्ग (UR), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) तथा आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100रु. निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) तथा भूतपूर्व सैनिक (Ex-Servicemen) तथा महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है, इन अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा । 

कैसे कर सकते हैं आवेदन? यहाँ जानें 

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी इस प्रक्रिया को फॉलो करें- 

1. सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएँ। 

2. यदि एसएससी की परीक्षाओं के लिए नए अभ्यर्थी हैं तो रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन आईडी जनरेट करें। (जो अभ्यर्थी पहले भी एसएससी की परीक्षाओं के लिए आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है)

3. होमपेज पर दिख रहे ‘Login’ सेक्शन में रजिस्ट्रेशन नं. व पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें। 

4. यहाँ दिख रही “Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination, 2022” की लिंक पर क्लिक करें। 

5. पूछी गयी जानकारी भरें एवं आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। 

6. फॉर्म को लोक कर आवेदन शुल्क जमा कर सबमिट करें। 

7. फॉर्म डाऊनलोड करें तथा भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकलवा लें।

SSC Official WebsiteClick Here
Apply Online ApplicationClick Here
Home PageClick Here

ये भी पढ़ें –

BSF Recruitment 2022: BSF के 323 एएसआई तथा हैड कांस्टेबल पदों के लिए करें आवेदन, जानें नियुक्ति से संबन्धित अन्य जानकारी 

Exit mobile version