Site icon ExamBaaz

MP Forest Guard Exam: स्टैटिक GK से जुड़े कुछ बेहद बेसिक लेवल के सवाल, जो वनरक्षक भर्ती परीक्षा कि प्रत्येक Shift में पूछे जा रहे हैं

Static GK for MP Forest Guard Exam 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल  प्रदेश के वन विभाग में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन कर रहा है जोकि 25 मई से प्रारंभ होकर 20 जून तक चलने वाला है यह परीक्षाएं 2 Shift में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जा रही है जिसमें रोजाना सरकारी जॉब पाने की इच्छा लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं यदि आने वाले दिनों में आपका एग्जाम भी होने वाला है तो यहां दिए गए सामान्य ज्ञान के बेहद जरूरी सवालों को एक बार अवश्य पढ़ लेवे.

सामान्य ज्ञान से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए—MP forest Guard exam 2023 Static Gk practice MCQ

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?/Which of the following pair is not correctly matched?

(a) मोपला विद्रोह-केरल/ Mopla rebellion-Kerala  

(b) कूका विद्रोह-पंजाब / Kuka rebellion-Punjab

(c) कोली विद्रोह-गुजरात/ Koli rebellion-Gujarat

(d) चुआर विद्रोह-बंगाल/ Chuar Rebellion-Bengal

Ans- c

Q. मध्यप्रदेश में ‘ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट’ सर्वप्रथम किस वर्ष हुई थी?/ In which year the ‘Global Investors Meet’ held for the first time in Madhya Pradesh?

(a) af 2007/Year 2007

(b) af 2010/Year 2010

(c) af 2022 / Year 2022

(d) af 2023 / Year 2023

Ans- a

Q. निम्नलिखित उद्देश्यों में से कौन-सा एक भारत के संविधान की उद्देशिका में सन्निविष्ट नहीं है?/ Which one of the following objectives is not enshrined in the Preamble of the Constitution of India?

(a) विचारों की स्वतंत्रता / Freedom of thoughts

(b) आर्थिक स्वतंत्रता / Economic freedom

(c) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता / Freedom of expression

(d) विश्वास की स्वतंत्रता / Freedom of belief

Ans- b 

Q. योशंग’ नामक त्यौहार निम्नलिखित में से किस राज्य में पारंपरिक रूप से मनाया जाता है? In which of the following states is the festival called ‘Yoshang’ traditionally celebrated?

(a) झारखंड / Jharkhand

(b) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh

(c) सिक्किम / Sikkim

(d) मणिपुर / Manipur

Ans- d

Q. भारत की ओर से ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज कौन हैं?/ Who is the first Indian fencer to qualify for the Olympic Games from India?

(a) कविता देवी / Kavitha Devi

(b) भवानी देवी / Bhavani Devi

(c) दैना देवी / Daina Devi

(d) कौशिक वेदिका / Kaushik Vedika

Ans- b

Q. 22 से 26 जून, 2022 तक खेले गए को रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की उपविजेता टीम कौन सी थी है?/ Which team was the runner-up in the final match of the Ranji Trophy played from June 22 to 26, 2022?

(a) मुंबई / Mumbai

(b) मध्यप्रदेश / Madhya Pradesh

(c) विदर्भ / Vidarbha

(d) कर्नाटक / Karnataka

Ans- a

Q. मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 के अनुसार मध्यप्रदेश के इंदौर में कौन-से क्रम की ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट आयोजित की गई थी?/ According to the Madhya Pradesh Economic Survey 2022-23, where the 7th Global Investors Summit was organized in Madhya Pradesh in January 2023?

(a) पाँचवां / fifth

(b) छठां / Sixth

(c) सातवाँ / seventh

(d) आठवाँ / eighth

Ans- c

Q. तात्या टोपे स्टेडियम मध्य प्रदेश में कहां स्थित है?/ Where is Tatya Tope Stadium located in Madhya Pradesh?

(a) ग्वालियर / Gwalior

(b) भोपाल / Bhopal

(c) जबलपुर / Jabalpur

(d) इंदौर / Indore

Ans- b

Q. किसी वृक्ष की आयु का पता कैसे किया जाता है?/ How is the age of a tree determined?

(a) इसके भार के द्वारा / by its weight

(b) इसकी ऊँचाई के द्वारा / by its height

(c) वार्षिक वलयों की संख्या के आधार पर / on the basis of number of annual rings

(d) इनमें से कोई नहीं / None of these

Ans- c

Q. कौन एक राज्य के विधानमंडल के किसी सदस्य की निरर्हता से संबंधित किसी प्रश्न का विनिश्चय करने हेतु अंतिम सत्ता है?/ Who is the final authority to decide any question relating to the disqualification of a member of the Legislature of a State?

(a) राज्यपाल / Governor

(b) विधानसभा का अध्यक्ष / Speaker of the Legislative Assembly

(c) मुख्यमंत्री / Chief Minister

(d) उच्चतम न्यायालय / Supreme Court

Ans- a

Q. स्वतंत्र भारत के अंतिम वायसराय एवं पहले गवर्नर जनरल कौन थे?/ Who was the last Viceroy and first Governor General of independent India?

(a) आर.एम. गोपाला / R. M. Gopala

(b) डॉ. एस. राधाकृष्णन / Dr. S. Radhakrishnan

(c) सी. राजगोपालचारी /C. Rajagopalachari

(d) रामानुज आचार्य / Ramanuja Acharya

Ans- c

Q. कपास का उत्पादन मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में सर्वाधिक मात्रा में होता है?/ In which region of Madhya Pradesh cotton is produced in maximum quantity?

(a) बुंदेलखण्ड का पठार / Bundelkhand’s Plateau

(b) बघेलखण्ड का पठार / Plateau of Baghelkhand

(c) चम्बल घाटी क्षेत्र / Chambal Valley region

(d) निमाड़ क्षेत्र / Nimar area

Ans- d

Q. मसेरू किस अफ्रीकी देश की राजधानी है?/ Maseru is the capital of which African country?

(a) सेनेगल / Senegal 

(b) सोमालिया / Somalia 

(c) लेसोथो / Lesotho

(d) केन्या / Kenya

Ans- c

Q. चौथे खेलों इंडिया यूथ गेम्स में किसने प्रथम स्थान प्राप्त किया?/ Who got the first position in the 4th Khelo India Youth Games?

(a) हरियाणा / Haryana

(b) महाराष्ट्र / Maharashtra

(c) पंजाब/ Punjab

(d) मध्यप्रदेश / Madhya Pradesh

Ans- b

Read More:

MP Forest Guard Exam Analysis 2023: एमपी वनरक्षक परीक्षा की पिछली Shift में विज्ञान विषय से पूछे गए स्मृति पर आधारित सवाल, यहां पढ़िए

MP Govt. Jobs 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने  जारी किया एग्ज़ाम शेड्यूल, अगले 3 महीने में होंगी ये परीक्षाएँ

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version