MP Forest Guard Exam Analysis 2023: एमपी वनरक्षक परीक्षा की पिछली Shift में विज्ञान विषय से पूछे गए स्मृति पर आधारित सवाल, यहां पढ़िए

Spread the love

MP Forest Guard Science Memory Based Question: मध्य प्रदेश में 25 मई से प्रारंभ वनरक्षक भर्ती परीक्षा के हजारों पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा के आयोजन का क्रम जारी है यह परीक्षा मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से 2 Shift में आयोजित की जा रही है जिसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर रोजाना लाखों की संख्या में परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं यदि आप भी सरकारी नौकरी पाने की इच्छा लिए इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दिए गए एग्जाम के एनएसएस के आधार पर विज्ञान (Sciense) से पूछे गए सवालों को एक बार जरूर पढ़ ले, ताकि परीक्षा में पूछे जा रहे सवालों के पैटर्न को समझने में आसानी हो.

वनरक्षक भर्ती परीक्षा की अगली शिफ्ट में शामिल होने से पूर्व, विज्ञान के मेमोरी पर आधारित इन प्रश्नों को जरूर पढ़ ले—MP forest Guard exam analysis 2023 science memory based question

Q. निम्नलिखित में से किस परमाणु का व्यास सबसे बड़ा है?

Which of the following atom has the largest diameter?

(a) आयोडीन / Iodine

(b) क्लोरीन / chlorine

(c) फ्लोरीन / fluorine 

(d) ब्रोमीन / bromine

Ans- (a)

Q. निम्नलिखित में से कौनसा ऊर्ध्वपातन नहीं है?

Which of the following is not sublimation?

(a) बर्फ / Ice

(b) अमोनियम क्लोराइड / Ammonium chloride

(c) नेफ्थेलीन / Naphthalene

(d) कपूर / Kapoor

Ans- (a)

Q. हेमाटाइट का एक अयस्क / खनिज है।

Hematite is an ore / mineral.

(a) जिंक / Zinc

(b) आयरन / Iron

(c) लेड / Lead

(d) मँगनीज / Manganese

Ans- (b)

Q. मैग्नीशियम की संयोजकता है:

The valency of magnesium is:

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

Ans- (b)

Q. 48 ग्राम He में मोलों की संख्या कितनी होती है?

What is the number of moles in 48 grams of He?

(a) 10

(b) 12

(c) 6

(d) 9

Ans- (b)

Q. 14.5 न्यूटन बल के प्रभाव में एक वस्तु सरल रेखा में 10 मीटर दूरी तय करती है। यदि किया गया कार्य 25 जूल हो, तो बल द्वारा वस्तु की दिशा से बनाया गया कोण होगा.

An object travels a distance of 10 meters in a straight line under the influence of force of 5 newtons. If the work done is 25 joules, then the angle made by the force with the direction of the object will be –

(a) 0°

(b) 30°

(c) 60°

(d) 90°

Ans- (c)

Q. 100 किग्रा. द्रव्यमान का वाहन 5 मी/से के वेग से गतिशील है। वाहन को में रोकने के लिए विपरीत दिशा में लगने वाला आवश्यक बल होगा –

100 kg A vehicle of mass m is moving with a velocity of 5 m/s. To stop t vehicle in 1/10 sec, the force required in the opposite direction will be –

(a) 5000 N

(b) 500 N

(c) 50 N

(d) 1000 N

Ans- (a)

Q. 25 डिग्री सेल्सियस पर पानी का पीएच 7 है। जब इसे 100 डिग्री सेल्सियस तक गर्म किया जाता है, तो पानी का पीएच

The pH of water at 25 °C is 7. When it is heated to 100°C, the pH of 

(a) बढ़ता है / Increases

(b) घटता है / Decreases

(c) समान रहता है / Remains the same

(d) 27°C तक घटता है और फिर बढ़ता है / Decreases up to 270C and then increases

Ans- (b)

Q. एक वस्तु को 40 m/sec के वेग से ऊर्ध्वाधर ऊपर की ओर फेका जाता है। तब उसकी अधिकतम ऊँचाई होगी –

An object is thrown vertically upwards with a velocity of 40 m/sec. T maximum height will be –

(a) 60 m

(b) 70 m

(c) 80 m

(d) 90 m

Ans- (c)

Q. एक कण को 120 m/sec के वेग से ऊर्ध्वाधर ऊपर की ओर प्रक्षेपित किया जाता है । बताइये यह कण कितने समय तक हवा में रहेगा –

A particle is projected vertically upwards with a velocity of 120 m/sec. Tell me how long this particle will remain in the air –

(a) 12 sec

(b) 18 sec

(c) 24 sec

(d) 30 sec

Ans- (c)

Q. मनुष्य में एनीमिया इनमें से किस विटामिन की कमी से होती है?

Deficiency of which of these vitamins causes anemia in humans?

(a) विटामिन A / Vitamin A

(b) विटामिन B12 / Vitamin B12

(c) विटामिन C / Vitamin C

(d) विटामिन B / Vitamin B

Ans- (b)

Read More:

MP Forest Gaurd 2023: मध्य प्रदेश वनरक्षक भर्ती परीक्षा की प्रत्येक शिफ्ट में पूछे जा रहे हैं हिंदी व्याकरण के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

MP Govt. Jobs 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने  जारी किया एग्ज़ाम शेड्यूल, अगले 3 महीने में होंगी ये परीक्षाएँ

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment