Site icon ExamBaaz

Super TET 2022 Child Psychology प्रैक्टिस सेट 1: ‘बाल मनोविज्ञान’ के 15 ऐसे सवाल जो आगामी सुपर टेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी देखें

Child Psychology Practice set for super TET: उत्तर प्रदेश में यूपी टीईटी परीक्षा का आयोजन अनेकों अड़चनों के बाद आखिरकार 23 जनवरी को संपन्न हो चुका है जिसका रिजल्ट आना अभी बाकी है, ऐसे में अभ्यर्थी अब सुपर टेट परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूपी में 17000 सहायक अध्यापकों की  भर्ती की जानी है, लेकिन आचार संहिता के चलते यह भर्ती विधानसभा चुनाव के बाद ही की जाएगी, ऐसे में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों को अपनी तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए.

इस आर्टिकल में हम सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘बाल मनोविज्ञान’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए.

बाल मनोविज्ञान के इन सवालों से करें सुपर टेट परीक्षा की बेहतर तैयारी—Child Psychology Expected Questions for Super TET Exam

Q1.अवधारणाओं का विकास मुख्य रूप से______ का हिस्सा है?

(a) शारीरिक विकास

(b) संवेगात्मक विकास

(c) बौद्धिक विकास

(d) सामाजिक विकास

Ans:- (c)

Q2.अधिगम का व्यावहारिक सिद्धांत निम्न है?

(a) प्रबलन सिद्धांत

(b) स्किनर का क्रिया प्रसूत अधिगम का सिद्धांत

(c) संबद्ध प्रतिक्रिया का सिद्धांत

(d) उपयुक्त सभी

Ans:- (d)

Q3 .मनोवैज्ञानिक जो अपने अधिगम सिद्धांत में ‘लाइफ स्पेस’ को संबोधित करता है वह है?

(a) कोहलर

(b) कुर्ट लेविन

(c) स्किनर

(d) थॉनडाइक

Ans:- (b)

Q4. वर्तमान समय में शिक्षा का सबसे उपयुक्त उपागम कौन सा है?

(a) संरचनात्मक उपागम

(b) मानवतावादी उपागम

(c) व्यवहारवादी उपागम

(d) सृजनवादी उपागम

Ans:- (d)

Q5. समस्या समाधान में लक्ष्य प्रवणता के सम्प्रत्यय को किसने प्रस्तावित किया था ?

(a) हल

(b) बिक

(c) केण्डलर

(d) कोहलर

Ans:- (a)

Q6. शिक्षण प्रक्रिया में विद्यार्थी है?

(a) मध्यस्थ चर

(b) आश्रित चर

(c) स्वतंत्र चर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)

Q7. उच्च प्राथमिक स्तर पर ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड कब लागू हुआ?

(a) 1986

(b) 1987

(c) 1992

(d) 1990

Ans:- (c)

Q8. भारतीय शिक्षा व्यवस्था में अपव्यय एवं अवरोधन की समस्या पर सबसे पहले किस समिति ने चिंता प्रकट की ?

(a) यशपाल समिति

(b) रेड्डी समिति

(c) कृष्णमूर्ति समिति

(d) हटींग समिति

Ans:- (d)

Q9. सूक्ष्म शिक्षण का भारतीय मानक कितने मिनट का है?

(a) 36

(b) 45

(c) 50

(d) 25

Ans:- (a)

Q10.अभिप्रेरणा की उत्पत्ति मोटेम (Motem) शब्द से हुई यह शब्द किस भाषा का है?

(a) लैटिन

(b) अंग्रेजी

(c) ग्रीक

(d) फ्रेंच 

Ans:- (a)

Q11. निम्न में से कौन-सी शिक्षक की भूमिका नहीं है ?

(a) परामर्शदाता

(b) सुविधा प्रदाता

(c) मार्गदर्शक

(d)आदेशकर्ता

Ans:- (d)

Q12. अभिप्रेरणा का द्विकारक सिद्धांत किसने दिया?

(a) मरे

(b) हल

(c) हर्जबर्ग

(d) मैक्डूगल

Ans:- (c)

Q13. अधिगम मनोविज्ञान का जनक कौन है?

(a) थार्नडाइक

(b) हर्मन एबिगबॉस

(c) स्किनर

(d) पॉवलाव

Ans:- (b)

Q14. वह मनोवैज्ञानिक जिससे अधिगम में पुनर्बलन शब्द को प्रयोग किए बिना पुनर्बलन की तरफ इशारा किया है?

(a) हल

(b) स्किनर

(c) थार्नडाइक

(d) पॉवलाव

Ans:- (d)

Q15. अगर पूर्व का अधिगम बाद के अधिगम में सहायक ना हो तो यह कैसा स्थानांतरण होगा?

(a) सकारात्मक

(b) नकारात्मक

(c) शून्य

(d) क्षैतिज

Ans:- (?) इस सवाल का सही जवाब आप हमें कमेंट बॉक्स में दीजिए.

ये भी पढ़ें-

शिक्षण कौशल: Teaching Skills Important Questions For Super TET

SUPER TET 2022 SCIENCE प्रैक्टिस सेट: 17 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जल्द, Super TET परीक्षा में पूछे जाएँगे ऐसे सवाल

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘बाल मनोविज्ञान’ विषय की कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Child Psychology Practice Set for Super TET) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.

Exit mobile version