SUPER TET 2022 SCIENCE प्रैक्टिस सेट: 17 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जल्द, Super TET परीक्षा में पूछे जाएँगे ऐसे सवाल

Spread the love

SUPER TET 2022 SCIENCE PRACTICE SET: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) की समाप्ति के साथ ही अब प्रदेश में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) याने शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां के बीच प्रदेश सरकार द्वारा 17000 सहायक अध्यापकों की भर्ती का ऐलान पहले ही किया जा चुका है हालांकि आचार संहिता लागू होने के चलते भर्ती प्रक्रिया विधानसभा चुनाव के पश्चात ही शुरू होगी. ऐसे में शिक्षक की नौकरी हासिल करने के लिए उम्मीदवारों को सुपर टेट परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

यहां हम सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए विज्ञान विषय के कुछ संभावित सवाल शेयर कर रहे हैं यह प्रश्न पिछली परीक्षाओं में भी पूछे जा चुके हैं ऐसे में परीक्षार्थियों को इन सवालों का अध्ययन ध्यानपूर्वक करना चाहिए.

SUPER TET 2022 विज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल जो SUPER TET परीक्षा में पूछे जा सकते है

Q1. सीसा और टिन के मिश्र धातु को कहते हैं?

(a) सोल्डर

(b) स्टील

(c) उपधातु

(d) गन मेटन

Ans:- (a)

Q2. बॉक्साइट अयस्क है?

(a) सोने का

(b) तांबे का

(c)एल्यूमीनियम का

(d) लोहे का

Ans:- (c)

Q3. किस विटामिन की कमी के कारण स्वच्छ पटल मृदुता ( करेटो – मेलेशिया) होता है?

(a) K

(b) A

(c) E

(d) D

Ans:- (b)

Q4. ‘माइकोबैक्टीरियम लेप्री’ निम्न में से किस रोग का रोग कारक है ?

(a) हैजा

(b) टिटेनस

(c) क्षय रोग

(d) कुष्ठ रोग

Ans:- (d)

Q5. रक्त जमने में किस तत्व की मुख्य भूमिका होती है?

(a) Mg

(b) Ca

(c) Fe

(d) Cu

Ans:- (b)

Q6. बच्चों को किस रोग के प्रति प्रतिरक्षित करने के लिए डी.पी.टी (DPT) का अंत: पेशीय रूप से दिया जाता है?

(a) काली खांसी

(b) रेबीज

(c) कैंसर

(d) मधुमेह

Ans:- (a)

Q7. निम्न लिखित मे से 21वे गुणसूत्र के त्रिगुणन के कारण होने वाला रोग है?

(a) टर्नर सिंड्रोम

(b) पटाऊ सिंड्रोम

(c) क्लिनफेल्टर सिंड्रोम

(d) डाउन सिंड्रोम या मगोलिज्म

Ans:- (d)

Q8. निम्न में से कौन सा आहार का तत्व सबसे अधिक ऊर्जा का उत्पादन करता है?

(a) प्रोटीन

(b) कार्बोहाइड्रेट

(c) वसा

(d) खनिज

Ans:- (c)

Q9. हाइपरमेट्रोपिया का अर्थ है?

(a) जरा दृष्टि दोष

(b) दूर दृष्टि दोष

(c) निकट दृष्टि दोष

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)

Q10. अपमार्जक या सर्फ या डिटर्जेंट मिलाने पर जल का पृष्ठीय तनाव होगा?

(a) बढेगा

(b) घटेगा

(c) शून्य हो जायेगा

(d)अपरिवर्तनीय

Ans:- (b)

Q11.बहुत अधिक ऊंचाई पर मनुष्य की लाल रुधिर कणिकाओं ?

(a) का आकार बढ़ जाता है

(b) का आकार छोटा हो जाता है

(c) की संख्या बढ़ जाती है

(d) की संख्या घट जाती है

Ans:- (c)

Q12. मस्तिष्क के किस भाग में भूख लगने व भोजन से तृष्टि की अनुभूति करने की केंद्र स्थित होते हैं?

(a) अनुमस्तिक (सेरेबेलम) में

(b) मेडुला ऑवलांगाटा

(c) हाइपोथैलेमस में

(d) प्रमास्तिष्क गोलार्द्ध में

Ans:- (c)

Q13. निम्नलिखित में से किस रोग से लॉक – जॉ या धनुष्टंकार कहा जाता है?

(a) हैजा

(b) टिटेनस

(c) हिपेटाइटिस

(d) प्लेग

Ans:- (b)

Q14. रुधिर में से स्कन्दक प्रोटीन फाइब्रिन को हटा दिया जाए तो बचा द्रव्य कहलाता है?

(a) सिरम

(b) लसिका

(c) प्लाज्मा

(d) उक्त में से कोई नहीं

Ans:- (a)

Q15. किस तत्व की द्वितीय इलेक्ट्रॉन बंधुता सदैव होती है?

(a) शून्य

(b) धनात्मक

(c) ऋणात्मक

(d) अनन्त

Ans:- (c)

ये भी पढ़ें-

शिक्षण कौशल: Teaching Skills Important Questions For Super TET

शिक्षण के सूत्र (Maxims of Teaching) For UP SUPER-TET, & All TET Exam

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए विज्ञान विषय की कुछ महत्वपूर्ण सवालों (SUPER TET 2022 SCIENCE PRACTICE SET) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.


Spread the love

1 thought on “SUPER TET 2022 SCIENCE प्रैक्टिस सेट: 17 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जल्द, Super TET परीक्षा में पूछे जाएँगे ऐसे सवाल”

Leave a Comment