Super TET Sanskrit Model Paper 4: सुपर टेट परीक्षा से पूर्व दीजिए ‘संस्कृत व्याकरण’ के इन सवालों के सही जवाब, और चेक कीजिए अपना नॉलेज

Super TET Sanskrit Grammar: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (UPBEB) के द्वारा प्रदेश में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु प्रतिवर्ष सुपर टेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है बता दे कि इस परीक्षा में केवल यूपीटीईटी अथवा सीटीईटी क्वालीफाई अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होते हैं इस वर्ष भी परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जाएगा विधानसभा चुनाव के कारण इस परीक्षा में  पहले ही बहुत विलंब हो चुका है लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता 2021 के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद इस भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा जिसका इंतजार लाखों अभ्यर्थी बेसब्री से कर रहे हैं यदि आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम ‘संस्कृत ग्रामर’ के कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षा के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण हैं इसलिए इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ें.

परीक्षा में पूछे जाने वाले संस्कृत व्याकरण के इन सवालों को हल कर जाने, अपनी तैयारी का स्तर—Super TET Sanskrit Grammar Practice Set

Q. अधुना अव्यय किसका वाचक है?

(a) अर्थ का

(b) समय का

(c) रीति का 

(d) स्थान का 

उत्तर – (b)

Q. रामः वेदं पठति में वाच्य होगा?

(a) कर्तावाच्य

(b) कर्मवाच्य

(c) भाववाच्य

(d) कोई नहीं

उत्तर – (a)

Q. अण् प्रत्याहार में वर्ण आते है?

(a) अ न्

(b) अ इ उ

(c) अ य 

(d) मात्र अ वर्ण

उत्तर – (b)

Q. अहं पठामि का भाववाच्य परिवर्तन होगा

(a) मया पठयते

(b) माम् पठयते

(c) मया पठ्‌यते

(d) अहं पठ्यते

उत्तर- (c)

Q. वृद्धि संधि का सूत्र है ?

(a) आद् गुणः – गुण सन्धि

(b) इकोयणचिया

(c) वृद्धि रेचि

(d) अक: सवर्णे

उत्तर – (c)

Q. पठित्वा मे प्रकृति एवं प्रत्यय है ?

(a) पठ + क्त्वा 

(b) पठ् + अनीयर् 

(c) पठ् +क्त

(d) पठ + शतृ

उत्तर – (a)

Q. गुणसंज्ञा का सूत्र है

(a) आद्गुणः 

(b) अदेड.गुणः

(c) आद्गण

(d) आदिगुणः

उत्तर – (b)

Q. उपनेत्रम्…… समासः

(a) अव्ययीभावः

(b) बहुव्रीहि

(c) कर्मधारयः

(d) तत्पुरूषः

उत्तर – (a)

Q. गंगाजलम् अस्य विग्रहवाक्यं एवं भवति

(a) गंगे जलम्

(b) गंगायाःजलं

(c) गंगा जलं

(d) गंगाभिः जलं

उत्तर – (b)

Read more:-

Super TET 2022 Sanskrit Mock Test 3: संस्कृत व्याकरण के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले हैं इन सवालों को हल कर, जाने अपनी तैयारी का स्तर

Super TET 2022 Sanskrit Model Paper 2: संस्कृत भाषा के इन संभावित सवालों से करें सुपर टेट परीक्षा की, पक्की तैयारी

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “संस्कृत व्याकरण“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET Sanskrit Grammar) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.

Leave a Comment