Site icon ExamBaaz

SUPER TET EXAM 2022 Child Psychology: शीघ्र आयोजित होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा, उससे पूर्व ‘बाल मनोविज्ञान’ के इन सवालों से अपनी तैयारी को और बेहतर बनाएं

Super TET Child Psychology Question: उत्तर प्रदेश में 17000 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है जिसकी घोषणा प्रदेश सरकार द्वारा पहले ही की जा चुकी है लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते इस भर्ती प्रक्रिया में अभी थोड़ा समय लग सकता है, ऐसे में सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अभी से अपनी पढ़ाई पर फोकस शुरू कर देना चाहिए, ताकि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए जा सके.

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना  एग्जाम पैटर्न पर आधारित विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं. उसी संदर्भ में आज हम आपके लिए ‘बाल मनोविज्ञान’ पर आधारित कुछ चुनिंदा सवालों (Super TET Child Psychology Question) का संकलन आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे परीक्षा से पूर्व एक बार आपको जरूर पढ़ लेना चाहिए.

परीक्षा से पूर्व ‘बाल मनोविज्ञान’ के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें—Super TET 2022 Child Psychology Important Question Answer

1). एक शिक्षक, विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यों को विकसित कर सकता है

(a) अनुशासन की अनुभूति को विकसित कर

(b) आदर्श रूप से बर्ताव कर

(c) महान व्यक्तियों के बारे में बोलकर

(d) उन्हें अच्छी कहानियाँ सुनाकर

Ans-(b)

2). ‘समाजमिति तकनीक का प्रयोग किया जाता है

(a) आर्थिक स्तर की जाँच में

(b) समाज के सर्वेक्षण में

(c) समाजीकरण की जाँच में

(d) उपरोक्त सभी

Ans-(b)

3). निम्नलिखित में से कौन-सी संस्था सामाजिक परम्पराओं के हस्तांतरण (transfer) में सबसे अधिक योगदान करती हैं ?

(a) परिवार

(b) विद्यालय

(c) पड़ोस

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans-(a)

4). निम्न में से कौन सा बच्चे की सामजिक मनोवैज्ञानिक आवश्यकताओं के साथ सम्बद्ध नहीं हैं ?

(a) सामाजिक अनुमोदन अथवा सहायता की आवश्यकता

(b) संवेगात्मक सुरक्षा की आवश्यकता

(c) शरीर से अपशिष्ट पदार्थों का नियमित रूप से बाहर निकलना

(d) सान्निध्य संगति की आवश्यकता

Ans-(c)

5). बच्चे के समाजीकरण में परिवार ……….भूमिका निभाता है।

(a) कम महत्वपूर्ण

(b) रोमांचकारी (Thrilling)

(c) मुख्य

(d) गौण (Secondary)

Ans-(c)

11). गैरेट के अनुसार अभिप्रेरकों का वर्गीकरण कौन-सा है?

(a) प्राकृतिक, कृत्रिम, शारीरिक

(b) शारीरिक, सामाजिक, प्रभुत्व

(c) जैविक, मनोवैज्ञानिक, सामाजिक

(d) जन्मजात, अर्जित

Ans-(c)

7).’आदत ज्ञान एवं अभिवृत्तियों का अर्जन करना ही अधिगम है।’ परिभाषा है

(a) क्रो एण्ड क्रो

(b) वुडवर्थ

(c) हिलगार्ड

(d) गिलफोर्ड

Ans-(a)

8).निम्न में से कौन सा प्रकार शेल्डन व्यक्तित्व सिद्धान्त मैं सम्मिलित नहीं हैं?

(a) गोलाकार

(b) आयताकार

(c) चोगाकार

(d) लम्बाकार

Ans-(c)

9).राजीव एक खुशमिजाज तथा मिलनसार व्यक्ति है परन्तु उसकी प्रवृति रूढ़ीवादी तथा अकेलापन उसे पसंद नहीं है ऐसे व्यक्ति कहलाते हैं

(a) अंतर्मुखी

(b) बहिर्मुखी

(c) उभयमुखी

(d) स्नायु विकृति स्थिरता

Ans-(b)

10).समस्थिति (Homeostasis) से तात्पर्य है –

(a) व्यक्ति की बाहूय आवश्यकताओं में संतुलन अवस्था

(b) व्यक्ति की विभिन्न क्रियाओं की संतुलन अवस्था

(c) शरीर के भीतर एक संतुलित शारीरिक अवस्था

(d) शरीर के भीतर एक संतुलित संवेगात्मक अवस्था

Ans-(c)

6) “…. छात्र में रूचि पैदा करने की कला है” –

(a) सहानुभूति

(b) शिक्षण

(c) समदृष्टि

(d) प्रेरणा

Ans-(d)

Read more:-

SUPER TET 2022 Teaching Skill MCQ: सुपर टेट में शिक्षण कौशल के अंतर्गत ‘वैदिक कालीन शिक्षा’ से पूछे जाते हैं कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

SUPER TET Teaching Skill Model Test Paper 1: शिक्षण कौशल के इन सवालों से करें सुपर टेट परीक्षा, पक्की की तैयारी

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “बाल मनोविज्ञान” विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (super TET Child Psychology Question) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.

Exit mobile version