SUPER TET 2022 Teaching Skill MCQ: सुपर टेट में शिक्षण कौशल के अंतर्गत ‘वैदिक कालीन शिक्षा’ से पूछे जाते हैं कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Spread the love

MCQ on Teaching skill for super TET: उत्तर प्रदेश में 17000 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है जिसकी घोषणा प्रदेश सरकार द्वारा पहले ही की जा चुकी है लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते इस भर्ती प्रक्रिया में अभी थोड़ा समय लग सकता है, ऐसे में सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अभी से अपनी पढ़ाई पर फोकस शुरू कर देना चाहिए, ताकि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए जा सके परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना  एग्जाम पैटर्न पर आधारित विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं उसी संदर्भ में आज हम आपके लिए शिक्षण कौशल में ‘वैदिक कालीन शिक्षा’ पर आधारित कुछ चुनिंदा सवालों का संकलन आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे परीक्षा से पूर्व एक बार आपको जरूर पढ़ लेना चाहिए.

शिक्षण कौशल में वैदिक कालीन शिक्षा से पूछे जाने वाले संभावित सवाल—teaching skill important MCQ for super TET exam

Q.1 चुड़ाकर्म संस्कार कहाँ पर होता था ?/Where was the Chudakarma performed?

a) गुरुकुल मे/ In gurukul

b) घर मे/At home

c) जंगल मे/In the forest

d) उपरोक्त सभी जगह/ All of the above

Ans-(b)

Q.2 गुरुकुल शिक्षा का माध्यम होता था ?/the medium of instruction in gurukul was?

a) हिन्दी/Hindi

b) संस्कृत/Sanskrit

c) पाली/Shift

d) व्रज/Vraj

Ans-(b)

Q.3 वैदिक शिक्षा का उद्देश्य होता है ?/What is the purpose of Vedic education?

a) चहुमुखी विकास/ All round development

b) मोक्ष की प्राप्ति/ Attainment of salvation

c) स्व पाहचान/ Self identification

d) उपरोक्त सभी/ All of the above

Ans-(b)

Q.4 उच्च शिक्षा का आरंभ माना जाता है ?/What is considered the beginning of higher education ?

a) उच्च शिक्षा का/Of higher education

b) स्नातक शिक्षा का/Of graduate education

c) गुरुकुल शिक्षा का/Of Gurukul education

d) धार्मिक शिक्षा का/Of religious education

Ans-(c)

Q.5 दो वेदो के ज्ञाता को कहा जाता है ?/The knower of two Vedas is called?

a) स्नातक/ graduate

b) बसु/ Basu

c) रुद्र/ Rudra

d) अदित्य/Aditya

Ans-(b)

Q.6 गुरुकुल की आय का स्त्रोत होता था ?/What was the source of income of Gurukul?

a) भिक्षा/ Begging

b) राज्य अनुदान/State grant

c) साहूकारों का अनुदान/Grant of moneylenders

d) उपर्युक्त सभी/All of the above

Ans-(d)

Q.7 वैदिक काल मे दिनचर्या होती थी ?/Was there a routine in the Vedic period?

a) नियमित/Regular

b) लचीली/ Flexible

c) कठोर/Harsh

d) उपर्युक्त सभी/All of the above

Ans-(c)

Q.8 वैदिक शिक्षा मे मूल्यांकन होता है ?/Where is the evaluation done in Vedic education?

a) मौखिक/ Oral

b) लिखित/written record

c) सांकेतिक/Token

d) उपर्युक्त सभी/All of the above

Ans-(a)

Q.9 वैदिक शिक्षा मे घर से शिक्षा उद्देश्य होता था ?/What was the purpose of primary education from home in Vedic education?

a) युद्ध काला का ज्ञान/ Knowledge of war black

b) मोक्ष की प्राप्ति/Attainment of salvation

c) भाषा का ज्ञान/Language knowledge

d) उपर्युक्त सभी/ All of the above

Ans-(c)

Q.10 वैदिक शिक्षा का पाठ्यक्रम होता था ?/What was the curriculum of Vedic education?

a) वेद / Veda

b) उपनिषद/ Upanishads

c) लौकिक ज्ञान/ Cosmic knowledge

d) उपर्युक्त सभी/ All of the above

Ans-(d)

Q.12 वैदिक शिक्षा का किन किन वर्णो के लिए थी ?/For which characters of Vedic education was it?

a) ब्राह्मण/ Brahmin

b) क्षत्रिय/Kshatriya

c) वैश्य/Vaishya

d) उपर्युक्त सभी/All of the above

Ans-(d)

Q.13 वैश्य वर्ग के छात्रो के लिए उपनयन संस्कार की आयु होती थी ?/What was the age of Upanayana rites for Vaishya class students?

a) 8 वर्ष/ 8 years

b) 12 वर्ष/12 years

c) 10 वर्ष/10 years

d) उपर्युक्त सभी/All of the above

Ans-(b)

Read more:-

SUPER TET EXAM 2022: 17000 पदों पर शिक्षक भर्ती परीक्षा जल्द होगी आयोजित, पूछे जाएंगे ‘शिक्षण कौशल’ (Teaching Skill) से संबंधित ऐसे सवाल, अभी देखें

SUPER TET Teaching Skill Model Test Paper 1: शिक्षण कौशल के इन सवालों से करें सुपर टेट परीक्षा, पक्की की तैयारी

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “शिक्षण कौशल विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (MCQ on Teaching skill for super TET) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.


Spread the love

Leave a Comment