Site icon ExamBaaz

SUPER TET Exam 2022 Hindi Mock Test: उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु जल्द आयोजित होगी सुपर टेट परीक्षा पूछे जाएंगे ‘हिंदी भाषा’ के यह सवाल, अभी पढ़े

Hindi Language Expected MCQ: उत्तर प्रदेश में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति हेतु सुपर टेट परीक्षा का आयोजन किया जाना है जिसका इंतजार शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी लंबे समय से कर रहे हैं ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा याने UPTET- 2021 के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद सुपर टेट भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को एक रणनीति के तहत अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना चाहिए ताकि आगामी परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित की जा सके इसी संदर्भ में इस आर्टिकल में हम आपके लिए हिंदी भाषा (Hindi Language Expected MCQ) के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों का संकलन लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

सुपर टेट परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए हिंदी भाषा के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें—Hindi Language Expected MCQ for Super TET Exam 2022

1. ‘जातीय भेदभाव समाज को नष्ट करता है।’ वाक्य में विशेषण पद कौन-सा है? 

(A) समाज को

(B) जातीय

(C) नष्ट करता है।

(D) भेदभाव

Ans.B

2. कौन-से वर्ग में सभी नासिक्य व्यंजन हैं?

(A) मत्रण

(B) त ल व

(C) न ट द

(D) ल न ड

Ans. A

3. ‘जगज्जननी’ शब्द में संधि है:

(A) व्यंजन

(B) यण्

(C) विसर्ग

(D) अयादि

Ans. A

4. अशुद्ध शब्द कौन-सा है?

(A) जिहवा

(B) कवियत्री 

(C) पूजनीय

(D) कृपा

Ans.B

5. ‘वार्षिक’ शब्द में प्रत्यय है:

(A) ईक

(B) क

(C) इक

(D) अ

Ans. C

6. ‘वृक्ष’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है:

(A) विटप

(B) तरु

(C) कानन 

(D) द्रुम

Ans. C

7. ‘मैं आगरा गया था।’ यह वाक्य कौन-से काल का है?

(A) सामान्य भूत

(B) पूर्ण भूत 

(C) अपूर्ण भूत

(D) आसन्न भूत

Ans. B

8. निम्नलिखित में से तद्धव’ शब्द कौन-सा है?

(A) चिंता

(B) मयूर

(C) दया

(D) लाज

Ans. D

9. ‘कार्य पूरा किया जाएगा’ यह वाक्य है:

(A) कर्मवाच्य

(B) कृर्तवाच्य 

(C) आश्रित

(D) भाववाच्य

Ans. A

10. ‘हमें हमारा सामान वापिस दे दो।’ वाक्य में अनुचित पद है:

(A) हमें

(B) सामान

(C) हमारा

(D) वापिस दे दो

Ans. C

11. ‘प्रत्यागमन’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग लगा है?

(A) प्र

(B) प्रा

(C) परि

(D) प्रति।

Ans. D

12. कौन-सा शब्द तत्सम है?

(A) मुँह

(B) चाह

(C) इच्छा

(D) सामान

Ans. C

13. कौन-से वर्ग में सभी अघोष वर्ण है

(A) य ठढ

(B) त छ फ

(C) द बन

(D) र ग ज

Ans. B

14.निम्नलिखित वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा -’जिसे कभी भी भेदा जा सके’

(A) अछेद्य

(B) अभेद्य

(C) अदृश्य

(D) अखंड्य

Ans. B

15. ‘अर्चीष न केवल पढ़ाई में बल्कि खेल में भी अच्छा है।’ उक्त वाक्य में समुच्चयबोधक अव्यय कौन-सा है:

(A) न केवल पढ़ाई में

(B) अर्चीष

(C) खेल में भी अच्छा है

(D) बल्कि

Ans. D

Read more:-

Super TET 2022 Hindi Grammar MCQ: उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा में अपनी जॉब पक्की करने के लिए ‘हिंदी भाषा’ के इन सवालों से करें, बेहतर तैयारी

SUPER TET Exam 2022 Hindi Practice SET: उत्तर प्रदेश में होने वाली सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘हिंदी भाषा’ से यह महत्वपूर्ण सवाल, अभी देखें

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘हिंदी व्याकरण‘ के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Hindi Language Expected MCQ) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं

Exit mobile version