Site icon ExamBaaz

SUPER TET EXAM 2022 EVS Practice Question: उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा में ‘पर्यावरण अध्ययन’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

EVS Model Questions for Super TET: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा प्रदेश में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं ऐसे में अभ्यर्थियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए हाल ही में सुपर टेट याने उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाने लगा है जिसमें केबल UPTET अथवा CTET क्वालीफाई अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होते हैं इस वर्ष भी प्रदेश में  प्राथमिक स्कूलों में अध्यापक और सहायक अध्यापकों की नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन किया जाना है ऐसे में  बेहतर परिणाम के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारियां अभी से शुरू कर देनी चाहिए इस आर्टिकल में हम ‘पर्यावरण अध्ययन’ (EVS) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए लेकर आए हैं, जो आपको आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सहयोगी होंगे.

एग्जाम पैटर्न पर आधारित पर्यावरण के ऐसे सवाल जो परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं—EVS Revision Questions for Super TET Exam 2022

1. निम्नांकित में से असत्य कथन का पहचान करें –

(a) हाईड्रोजन सबसे हल्का तत्व है

(b) हीरा पृथ्वी पर पाया जाने वाला सबसे कठोर पदार्थ है।

(c) ऑक्सीजन भू-परत में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है

(d) लीथियम सबसे भारी धात्विक तत्व है।

उत्तर- (d)

2.  निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सुमेलित नहीं है-

(a) भाग-2 नागरिकता

(b) भाग -3 मूल अधिकार

(c) भाग-9 पंचायत

(d) भाग-15 आपात उपबंध

उत्तर – (d)

3.पाइरेथ्रिन जो मच्छर की क्वायल में प्रयुक्त किया जाता है, निम्न में से किस से प्राप्त होता है ?

(a) जीवाणु से

(b) बीजीय पौधे से

(c) कीट से

(d) कवक से

उत्तर – (b)

4.निम्न में से कौन सा राज्य जिसने बायोडीजल का इस्तेमाल सबसे पहले किया है?

(a) मध्य प्रदेश 

(b) छत्तीसगढ़

(c) झारखण्ड

(d) कर्नाटक

उत्तर – (b)

5.वैश्विक ऊष्मायन के कारण निम्न में से किस की बारंबारता बढ़ती है

(a) केवल चक्रवात की

(b) केवल तूफान की

(c) केवल बवंडर की

(d) ये सभी

उत्तर – (d)

6.नीचे दिए गए विकल्पों में से किसे जल पुरुष के नाम से  भी जाना जाता है –

(a) सुंदरलाल बहुगुणा

(b) राजेंद्र सिंह

(c) सलीम अली

(d) कोई नहीं

उत्तर – (b)

7.निम्नलिखित नदियों में से कौन सी नदी है जो अपने प्रदूषक ओं के कारण जैविक मरुस्थल के नाम से जानी जाती है

(a) यमुना

(b) पेरियार

(c) दामोदर

(d) महानदी

उत्तर- (c)

8.इनमें से किस उपलब्धि के कारण राजीव गांधी पर्यावरण पुरस्कार दिया जाता है

(a) वन रोपण तथा परती भूमि विकास

(b) वन्य जीव संरक्षण

(c) स्वच्छ प्रौद्योगिकी एवं विकास

(d) पर्यावरण पर हिंदी पुस्तक लेखन

उत्तर -(c)

9.नीचे दी गई जनजातियों में से किसके द्वारा बजहर नामक पर्व मनाया जाता है

(a) थारू जनजाति

(b) बुक्सा जनजाति

(c) खरवार जनजाति

(d) जौनसारी जनजाति

उत्तर – (a)

10. निम्नलिखित में से किस शहर में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ हैंडलूम टेक्नोलॉजी स्थित है ?

(a) वाराणसी 

(b) रायबरेली 

(c) भदोही

(d) महोबा

उत्तर – (a)

Read more:-

SUPER TET Exam 2022 EVS Score Booster MCQ: उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा में ‘पर्यावरण अध्ययन’ से पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल, यहां पढ़ें

SUPER TET EXAM 2022 EVS MCQ: उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया संपन्न, जल्द होगी 17000 पदों पर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया, पूछे जाएंगे EVS के ये सवाल, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “पर्यावरण अध्ययन“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (EVS Model Questions for Super TET) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.

Exit mobile version