SUPER TET Exam 2022 EVS Score Booster MCQ: उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा में ‘पर्यावरण अध्ययन’ से पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल, यहां पढ़ें

Spread the love

Super TET EVS Test Paper: उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थी सुपर टेट भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के इंतजार में हैं उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा आयोजित की जाने वाली सुपर टेट परीक्षा के माध्यम इस वर्ष 17000 से अधिक पदों पर सहायक अध्यापकों की नियुक्ति ही जाने हैं ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए ताकि अच्छे अंको से सफलता प्राप्त की जा सके इसी संदर्भ में इस आर्टिकल में हम पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत पूछे जाने वाले कुछ संभावित सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं  इसलिए एक नजर इन सवालों को जरूर पढ़ लेवे.

उत्तर प्रदेश  शिक्षक भर्ती परीक्षा याने सुपर टेट की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हमारे द्वारा रोजाना प्रैक्टिस सेट उपलब्ध  करवाएं जा रहे हैं उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘पर्यावरण अध्ययन’ से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवालों का संग्रह लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

पर्यावरण अध्ययन के इन सवालों को हल करके चेक करें अपना स्कोर—Super TET Exam 2022 EVS Test Paper

Q1. परम्परागत परिवार का स्वरूप कैसा होता है ?

(a) संयुक्त परिवार 

(b) एकल परिवार

(c) विघटित परिवार

(d) सामान्य परिवार

Ans. (a)

Q2. किसने परिवार से तात्पर्य माता पिता और बच्चों के सम्बन्धों की व्यवस्था से माना है –

(a) रेमण्ट

(b) मेकाइवर एवं पेज 

(c) डाकरमैन

(d) क्लेयर

Ans. (d)

Q3. अनुवांशिकता के जनक कहे जाते हैं

(a) रोनाल्ड रोस

(b) ग्रेगर जॉन मेडल

(c) जॉर्ज मिस्ट्रल

(d) डार्विन

Ans. (b)

Q4. शारदा अधिनियम संबंधित है

(a) दहेज़ प्रथा

(b) बाल विवाह

(c) सती प्रथा

(d) तलाक से

Ans. (b)

Q5. बच्चों के स्वाभाविक एवं संतुलित विकास के लिए परिवार का वातावरण होना चाहिए।

(a) भयमुक्त,

(b) सौहाद्रपूर्ण 

(c) शांतिपूर्वक

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (d)

Q6. समाज में बालक को मिल जुलकर रहने की शिक्षा कहाँ से प्राप्त होती है ?

(a) राष्ट्र से

(b) परिवार से

(c) पड़ोस से

(d) सहपाठियों से

Ans. (b)

Q7. वह परिवार जिसमें सामाजिक आर्थिक तथा धार्मिक दायित्वों के क्षेत्र में पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियों की प्रधानता होती है, कहलाते हैं –

(a) मातृस्थानीय परिवार

(b) संयुक्त परिवार

(c) मातृसप्तामक परिवार

(d) पितृसत्तात्मक परिवार

Ans. (c)

Q8. किस अनुच्छेद के अनुसार माता-पिता का यह कर्तव्य है की वह स्वयं के बच्चों को शिक्षा का अवसर करें

(a) अनुच्छेद 51 (क)

(b) अनुच्छेद 45

(c) अनुच्छेद 32

(d) अनुच्छेद 21

Ans. (a)

Q9. कन्या भ्रूण परिक्षण तथा गर्भपात किस वर्ष प्रतिबंधित किया गया ? 

(a) 1995

(b) 1997

(c) 1994

(d) 1996

Ans. (c)

Q10. वेस्टरमार्क के अनुसार आरंभिक परिवार किस प्रकार के थे ?

(a) बहुपति विवाह 

(b) एकविवाही परिवार

(c) बहु-विवाही

(d) बहुपत्नी विवाह

Ans. (b)

Q11. परिवार के सदस्यों में मतैक्य एवं निष्ठा का समाप्त हो जाना अथवा पूर्व संबंधों को टूट जाना पारिवारिक चेतना की समाप्ति हो जाना या अलगाव का विकास हो जाना ही है

(a) पारिवारिक विघटन

(b) सामूहिक विघटन

(c) व्यक्तिगत विघटन

(d) तलाक

Ans. (a)

Q12. पुरूष आधारित सत्ता किस परिवार में होती है ?

(a) संयुक्त परिवार 

(b) एकल परिवार

(c) मातृसप्तामक परिवार 

(d) पितृसत्तात्मक परिवार

Ans. (d)

Q13. प्राचीन हिन्दू परिवारों में स्त्रियों की स्थिति कैसी थी ?

(a) असामान्य स्थिति 

(b) सामान्य स्थिति

(c) प्रतिष्ठापूर्ण स्थिति

(d) निम्न स्तिथि

Ans. (c)

Q14. नाइजिरिया की याको जनजाति में कौन-सा वंशानुक्रम पाया जाता है

(a) बहुपक्षीय 

(b) द्विपक्षीय

(c) पितृवंशीय

(d) मातृवंशीय

Ans. (b)

Q15. निम्न में कौन एक संयुक्त परिवार को कायम रखने हेतु उत्तरदायी है ?

(a) ग्रामीणवाद

(b) समाजवाद

(c) व्यक्तिवाद

(d) साम्यवाद

Ans. (a)

Read more:-

SUPER TET EXAM 2022 EVS प्रैक्टिस सेट 1: पर्यावरण अध्ययन के ऐसे सवाल जो आगामी सुपर टेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

SUPER TET EXAM 2022 EVS MCQ: उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया संपन्न, जल्द होगी 17000 पदों पर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया, पूछे जाएंगे EVS के ये सवाल, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “पर्यावरण अध्ययन“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET EVS Test Paper) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.


Spread the love

Leave a Comment