Site icon ExamBaaz

SUPER TET EXAM 2022 Static GK Practice Set 3: उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘सामान्य ज्ञान’ के यह सवाल, अभी देखें

Static GK MCQ for Super TET Exam: UPTET परीक्षा के संपन्न होने के बाद अभ्यर्थियों को सुपर टेट परीक्षा का इंतजार है, उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 17000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए पहले घोषणा की जा चुकी है, लेकिन आचार संहिता के चलते यह भर्ती प्रक्रिया विधानसभा चुनाव के बाद ही शुरू हो सकेंगे.

ऐसे में सुपर टेट परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को भी अपनी तैयारी शुरू कर देना चाहिए, सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं,उसी संदर्भ में आज हम आपके लिए सामान्य ज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाले संभावित सवालों का संकलन लेकर आए हैं जो आपको परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने में सहायक हो सकते हैं परीक्षा से पूर्व इन सवालों को एक बार जरूर पढ़ें.

सुपर टेट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘सामान्य ज्ञान’ के सवालों का अभ्यास जरूर करें—Static GK Expected Questions for Super TET Exam 2022

Q.1 रणथम्भौर वन्य प्राणी अभयारण्य है, यह भारत के किस प्रदेश में है तथा किसके लिए प्रसिद्ध है?

(A) गुजरात बब्बर शेर

(B) राजस्थान काला हिरण

(C) राजस्थान बाघ/शेर

(D) गुजरात जंगली गधा

Ans-(C)

Q.2 बंगाल विभाजन की घोषणा के बाद किसके नेतृत्व में मुसलमानों का एक शिष्टमंडल वायसराय लार्ड मिंटो से मिला था ?

(A) मोहम्मद अली जिन्ना

(B) लियाकत खां

(C) आगा खां

(D) सलीमुल्लाह खान

Ans-(C)

Q.3 किस देश के एक मेट्रो स्टेशन का नाम महात्मा गाँधी के नाम पर रक्खा है

(A) रूस

(B) जापान

(C) मॉरीशस

(D) भारत

Ans-(C)

Q.4 दक्षिण भारत में नीलगिरि पहाड़ियों के दक्षिणी छोर पर स्थित दर्रे को कहा जाता है

(A) पालघाट गैप

(B) भोरघाट दर्रा 

(C) थलगट दर्रा

(D) वोलन पास

Ans-(A)

Q.5 भारत के निम्नलिखित में से किस राजनीतिक दल का चुनाव चिन्ह रिपब्लिकन पार्टी ऑफ यूएसए के चुनाव चिन्ह  के करीब है? 

(A) समाजवादी पार्टी

(B) बहुजन समाज पार्टी

(C) जनता दल (यूनाइटेड)

(D) तेलुगुदेशम पार्टी

Ans-(B)

Q.6 भारत का प्रमुख तांबा निक्षेप निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?

(A) विहार के हजारीबाग और सिंहभूमी 

(B) राजस्थान के खेतडी और दरीवो क्षेत्र

(C) आंध्र प्रदेश में अनंतपुर

(D) उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में शिवालिक

Ans-(A)

Q.7 किस राज्य की सरकार ने हाल ही में बच्चों के अध्ययन के लिए मिशन फाउंडेशन शुरू किया है ?

(A) दिल्ली 

(B) हरियाणा

(C) झारखंड

(D) मध्य प्रदेश

Ans-(A)

Q.8 सीमांत गांधी के रूप में किसे जाना जाता था: 

(A) जवाहर लाल नेहरू

(B) अली भाइयों

(C) खान अब्दुल गफ्फार खान

(D) जिन्नाह

Ans-(C)

Q.9 वन्यजीव अभयारण्यों को निम्नलिखित में से किस अधिनियम के तहत घोषित किया गया है? 

(A) वन संरक्षण अधिनियम 1980

(B) वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972

(C) पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1999 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans-(B)

Q.10 IUCN रेड लिस्ट में कितनी श्रेणियां हैं?

(A) 7 

(B)  8

(C) 9

(D) 10

Ans-(C)

Q.11 भगत सिह का स्मारक कहां स्थित है? –

(A) फिरोजपुर में

(B) अमृतसर में

(C) लुधियाना में

(D) गुरुदासपुर में

Ans-(A)

Q.12 बौद्धों का पवित्र साहित्य है

(A) महाभारत 

(B) संहिताएँ

(C) तीर्थंकर

 (D) त्रिपिटक

Ans-(D)

Q.13 संविधान के बहिरंग में उपस्थित एकात्मक तत्व का उदाहरण है

(A) राज्यपालों की नियुक्ति

(B) योजना आयोग

(C) निर्वाचन आयोगमा

(D) अखिल भारतीय सेवाएं

Ans-(B)

Q.14 मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित प्रथम व्यक्ति थे ?

(A) नानाजी देशमुख 

(B) भूपेन हजारिका 

(C) प्रणब मुखर्जी

(D) लाल बहादुर शास्त्री

Ans-(D)

Read More:-

SUPER TET EXAM 2022 Static GK Practice Set 1: UP में जल्द होगी सुपर टेट परीक्षा की भर्ती प्रक्रिया, पूछे जाएंगे ‘सामान्य ज्ञान’ के यह सवाल, अभी पढ़े

SUPER TET 2022 Static GK Practice Set 2: यूपी में 17000 पदों पर जल्द होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा, सामान्य ज्ञान के इन सवालों से करें परीक्षा की, पक्की तैयारी

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “सामान्य ज्ञान“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Static GK MCQ for Super TET Exam) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं

Exit mobile version