SUPER TET EXAM 2022 Static GK Practice Set 1: उत्तर प्रदेश में जल्द होगी SUPER TET परीक्षा की भर्ती प्रक्रिया,इससे पूर्व ‘सामान्य ज्ञान’ के सवालों से करें, परीक्षा की पक्की तैयारी

Spread the love

Super TET 2022 Static GK Questions: UPTET परीक्षा के संपन्न होने के बाद अभ्यर्थियों को सुपर टेट परीक्षा का इंतजार है उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 17000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए पहले घोषणा की जा चुकी है, लेकिन आचार संहिता के चलते यह भर्ती प्रक्रिया विधानसभा चुनाव के बाद ही शुरू हो सकेंगे.

ऐसे में सुपर टेट परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को भी अपनी तैयारी शुरू कर देना चाहिए, सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यार्थियों के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं,उसी संदर्भ में आज हम आपके लिए सामान्य ज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाले 15 संभावित सवालों का संकलन लेकर आए हैं, जो आपको परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने में सहायक हो सकते हैं परीक्षा से पूर्व इन सवालों को एक बार जरूर पढ़ें.

सामान्य ज्ञान के ऐसे सवाल जो सुपर टेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Static GK practice set for super TET exam 2022

Q.1 निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राचीन महाजनपद था ?

(a) पांचाल

(b) अमरावती

(c) कांचीपुरम

(d) तंजावुर

Ans-(a)

Q.2 निम्नलिखित में से कौन भारत की सबसे युवा पर्वत श्रंखला है?

(a) अरावली की पहाड़ियां

(b) पूर्वी घाट

(c) पश्चिमी घाट

(d) हिमालय

Ans-(d)

Q.3 अकबरनामा द्वारा लिखा गया था –

(a) अब्दुल फजल

(b) इब्न बतूता

(c) अब्दुल रहीम

(d) अलबरूनी

Ans-(a)

Q.4 भारत के संविधान ने निर्धारित किया है कि संसद के दोनों सदनों को कम से कम सम्मानित किया जाना चाहिए?

(a) साल में एक बार

(b) साल में दो बार

(c) साल में तीन बार

(d) 1 वर्ष में चार बार

Ans-(a)

Q.5 पहली पंचवर्षीय योजना को भारत में साल में लांच किया गया था?

(a) 1947

(b) 1948

(c) 1951

(d) 1952

Ans-(c)

Q.6 भारत की संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष थे

(a) एस सच्चिदानंद सिन्हा

(b) राजेंद्र प्रसाद

(c) बीआर अंबेडकर

(d) एच . सी .मुखर्जी

Ans-(a)

Q.7 नालंदा विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे ?

(a) हर्षवर्धन

(b) चंद्रगुप्त द्वितीय विक्रमादित्य

(c) कुमारगुप्त

(d) गोपाल

Ans-(c)

Q.8 निम्नलिखित में से किस रंग में सबसे लंबी तरंग धैर्य है ?

(a) हरा

(b) पीला

(c) नीला

(d) लाल

Ans-(d)

Q.9 संयुक्त राज्य अमेरिका में है ग़दर (विद्रोह )पार्टी का गठन किया गया था?

(a) भाई परमानंद

(b) लाला हरदयाल

(c) राजा महेंद्र प्रताप

(d) बाबा गुरमुख सिंह

Ans-(b)

Q.10 म्यांमार ( वर्मा ) वर्ष में भारत से अलग हो गया था?

(a) 1919

(b) 1911

(c) 1935

(d) 1912

Ans-(c)

Q.11 एशियाई विकास बैंक का प्रधान कार्यालय स्थित है?

(a) जकार्ता

(b) सिंगापुर

(c) मनीला

(d) ढाका

Ans-(c)

Q.12 दुनिया का सबसे बड़ा गर्म रेगिस्तान कौन सा है ?

(a) सहारा

(b) गोबी

(c) कालाहारी

(d) थार

Ans-(a)

Q.13 सर्वोच्च न्यायालय ने भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार घोषित किया है ?

(a) आर्टिकल 18

(b) आर्टिकल 19

(c) आर्टिकल 20

(d) आर्टिकल 21

Ans-(d)

Q.14 अमरीकी सेना – नेतृत्व में नाटो सैन्य अभ्यास “स्टीडफास्ट डिफेंडर – यूरोप 21” किस देश में शुरू हुआ ?

(a) अल्बानिया

(b) तुर्की

(c) फ्रांस

(d) एस्तोनिया

Ans-(a)

Q.15 भारतीय नौसेना ने भारत में ऑक्सीजन से भरे कंटेनरों के शिपमेंट के लिए किस ऑपरेशन का अनावरण किया?

(a) मिशन सागर 

(b) समुंद्र सेतु

(c) संकल्प

(d) राहत

Ans-(b)

Q.16 विजय हजारे ट्रॉफी निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है?

(a) क्रिकेट

(b) फुटबॉल

(c) हॉकी

(d) गोल्फ

Ans-(a)

Q.17 ओंकारेश्वर मंदिर किस राज्य में स्थित है?

(a) बिहार

(b) ओडिशा

(c) तमिलनाडु

(d) मध्य प्रदेश

Ans-(d)

Q.18 विश्व गौरैया दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 25 April

(b) 19 August

(c) 8 September

(d) 20 March

Ans-(d)

Q.19 IRDAI का मुख्यालय कहाँ है?

(a) मुंबई

(b) हैदराबाद

(c) देहरादून

(d) दिल्ली

Ans-(b)

Q.20 आसियान समूह के सदस्य देश कितने हैं

(a) 5

(b) 10

(c) 7

(d) 8

Ans-(b)

Read More:-

SUPER TET EXAM 2022 Static GK Practice Set 3: उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘सामान्य ज्ञान’ के यह सवाल, अभी देखें

SUPER TET 2022 Static GK Practice Set 2: यूपी में 17000 पदों पर जल्द होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा, सामान्य ज्ञान के इन सवालों से करें परीक्षा की, पक्की तैयारी

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “सामान्य ज्ञान“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET Static GK Questions) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं


Spread the love

1 thought on “SUPER TET EXAM 2022 Static GK Practice Set 1: उत्तर प्रदेश में जल्द होगी SUPER TET परीक्षा की भर्ती प्रक्रिया,इससे पूर्व ‘सामान्य ज्ञान’ के सवालों से करें, परीक्षा की पक्की तैयारी”

Leave a Comment