CTET child development mock test Archives - ExamBaaz https://exambaaz.com/tag/ctet-child-development-mock-test/ News, Govt. Jobs, Exam Notes, TET Guide & More Mon, 03 Oct 2022 07:29:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://exambaaz.com/wp-content/uploads/2020/08/cropped-exambaaz-fevi-150x150.jpg CTET child development mock test Archives - ExamBaaz https://exambaaz.com/tag/ctet-child-development-mock-test/ 32 32 CTET CDP Practice MCQ Test: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के यह सवाल दिलाएंगे आपको दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा में, अच्छा Score https://exambaaz.com/child-development-mcq-test-for-upcoming-ctet-exam-2022-paper-1-and-2-score/ https://exambaaz.com/child-development-mcq-test-for-upcoming-ctet-exam-2022-paper-1-and-2-score/#respond Mon, 03 Oct 2022 07:29:34 +0000 https://exambaaz.com/?p=33711 CTET Child Development MCQ Test 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा परीक्षा को लेकर जारी किए गए शार्ट नोटिफिकेशन ...

Read moreCTET CDP Practice MCQ Test: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के यह सवाल दिलाएंगे आपको दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा में, अच्छा Score

The post CTET CDP Practice MCQ Test: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के यह सवाल दिलाएंगे आपको दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा में, अच्छा Score appeared first on ExamBaaz.

]]>
CTET Child Development MCQ Test 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा परीक्षा को लेकर जारी किए गए शार्ट नोटिफिकेशन के बाद अब अभ्यर्थी परीक्षा का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं बता दे कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा पहले ही यह बताया जा चुका है, कि परीक्षा दिसंबर में ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होगी देश की बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक मानी जाने वाली सीटेट परीक्षा में इस वर्ष लाखों अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है ऐसे में आपको भी अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर देनी चाहिए, ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके. इस आर्टिकल में हम बेहद ही स्कोरिंग टॉपिक ‘बाल विकास शिक्षा शास्त्र’ से जुड़े प्रश्नों का संकलन आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें आप को एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.

सीटेट 2022 की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है बाल विकास से जुड़े हुए 15 सवाल, अभी पढ़ें—child development MCQ test for upcoming CTET exam 2022 paper 1 and 2

1. अन्वेषण अधिगम की प्रक्रिया में, छात्र खुद को ————- मारते हैं।

(a) खोजकर्ता

(b) सुविधा प्रदाता

(c) शिक्षक

(d) वैज्ञानिक

Ans- d 

2. शिक्षण के अन्वेषण दृष्टिकोण में, सबसे महत्वपूर्ण शिक्षण परिणाम ———- होता है।

(a) हेरफेर

(b) संकल्पनात्मक समझ

(c) प्रबलन 

(d) रटना

Ans- b 

3. सभी बच्चों से एक जैसा उत्तर प्राप्त करने पर जोर देने के क्या विपरीत प्रभाव हो सकते हैं?

(a) यह बच्चों को एक दूसरे से नकल करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

(b) यह बच्चों को शिक्षकों की बात सुनने के प्रति प्रोत्साहित करेगा।

(c) बच्चे कक्षा में बोलने से हिचकेंगे। 

(d) बच्चों की अपनी समझ और कल्पना के विकास में बाधा पड़ेगी।

Ans- d

4. व्याख्यान विधि किस स्थिति में सर्वाधिक उपयुक्त विधि होगी ? 

(a) अभिरुचि के विकास और पाठ्य सामग्री के संपूरक के रूप में 

(b) जब पाठ्य सामग्री का पूर्ण रूप से प्रतिपादन करना हो 

(c) जब विवादास्पद विषयों को पढ़ाना हो

(d) उपद्रवी कक्षा का ध्यान आकृष्ट करने के लिए

Ans- a 

5. मानकीकृत परीक्षणों की आलोचनाओं में से एक यह है कि –

(a) उनकी भाषा की समझना मुश्किल है।

(b) परिक्षण बड़ी आबादी पर लागू नहीं किए जा सकते है

(c) बच्चे की क्षमता की स्पष्ट तस्वीर नहीं देते हैं 

(d) वे मुख्य रूप से मुख्य धारा की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हैं और इसलिए पक्षपाती हैं

Ans- d 

6. एक कक्षाकक्ष में विद्यार्थियों को कुछ नहीं बताया जाता है और उन्हें सावधानीपूर्वक बनाए गए प्रश्नों के माध्यम से हल तक पहुंचाया जाता है। वे पास में उपलब्ध पुस्तकों और अन्य सामग्री प्रयोग में ला सकते हैं- प्रयोग में लाई गई शिक्षण विधि है

(a) प्रयोगशाला विधि 

(b) ह्यूरिस्टिक विधि

(c) समाधान विधि 

(d) प्रोजेक्ट विधि

Ans- b 

7. प्रकृति अनुसार शिक्षित करने से अभिप्राय है –

(a) प्रकृति के नियमों का अध्ययन करना और शैक्षिक प्रक्रिया में उन का उपयोग करना

(b) जीवन में कृत्रिम की बजाए प्राकृतिक की ओर अभिमुख होना

(c) प्राचीन काल के आश्रम पद्धति की भांति प्रकृति की गोद में शैक्षिक संस्थाएं स्थापित करना 

(d) मानव विकास में “प्राकृतिक नियमों” के अनुसार शिक्षित करना

Ans- d 

8. जब एक रसोइया, खाना पकाने के दौरान खाना चखता है, तो यह निम्न प्रकार से हो सकता है: 

(a) मूल्यांकन और सीखना

(b) सीखने का आकलन

(c) सीखने के लिए मूल्यांकन

(d) सीखने के रूप में आकलन

Ans- d 

9. एक परीक्षण की विश्वसनीयता का अर्थ है –

(a) परीक्षण की प्रामाणिकता 

(b) परीक्षण की मौलिकता

(c) मापन की ताकत

(d) मापन की स्थिरता

Ans- d

10. सीखने के लिए मूल्यांकनः

(a) अभिप्रेरणा को बढ़ावा देता है।

(b) अलगाव और रैंकिंग के उद्देश्य से किया जाता है। 

(c) ग्रेड के समग्र महत्व पर जोर देता है।

(d) एक विशिष्ट और एक प्रति मूल्यांकन गतिविधि है।

Ans- a 

11. शिक्षा के क्षेत्र में ‘पाठ्यचर्या’ शब्दावली ———– की ओर की ओर संकेत करती है?

(a) शिक्षण-पद्धति एवं पढ़ाई जाने वाली विषय-वस्तु ।

(b) विद्यालय का संपूर्ण कार्यक्रम जिसमें विद्यार्थी प्रतिदिन अनुभव प्राप्त करते है।

(c) मूल्यांकन  – प्रतिक्रिया ।

(d) कक्षा में प्रयुक्त की जाने वाली पाठ्य सामाग्री ।

Ans- b 

Read more:

CTET CDP Learning Disorders: सीटेट परीक्षा में ‘अधिगम अक्षमता’ से पूछे जाते हैं कई सवाल, यहां पढ़िए 15 महत्वपूर्ण प्रश्न

CTET CDP Mock Test 5: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन महत्वपूर्ण सवालों से, चेक! करें अपनी तैयारी

इस आर्टिकल में हमने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में हमेशा पूछे जाने वाले विषय ‘अधिगम अक्षमता’ (CTET Child Development MCQ Test 2022) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेअर किए है, परीक्षा से जुड़ी सभी नई अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने join link नीचे दी गई है।

The post CTET CDP Practice MCQ Test: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के यह सवाल दिलाएंगे आपको दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा में, अच्छा Score appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/child-development-mcq-test-for-upcoming-ctet-exam-2022-paper-1-and-2-score/feed/ 0