CTET Cut off Archives - ExamBaaz https://exambaaz.com/tag/ctet-cut-off/ News, Govt. Jobs, Exam Notes, TET Guide & More Fri, 26 Jan 2024 19:40:10 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://exambaaz.com/wp-content/uploads/2020/08/cropped-exambaaz-fevi-150x150.jpg CTET Cut off Archives - ExamBaaz https://exambaaz.com/tag/ctet-cut-off/ 32 32 CTET Exam 2024 Cut Off Marks: इतने अंक वाले अभ्यर्थी होगें पास, जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ़ मार्क्स  https://exambaaz.com/ctet-exam-2024-cut-off-marks-%e0%a4%95%e0%a4%9f%e0%a4%91%e0%a4%ab/ https://exambaaz.com/ctet-exam-2024-cut-off-marks-%e0%a4%95%e0%a4%9f%e0%a4%91%e0%a4%ab/#respond Fri, 26 Jan 2024 19:40:08 +0000 https://exambaaz.com/?p=42623 CTET Exam Cut Off 2024: CTET याने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीबीएसई द्वारा 21 जनवरी को आयोजित की जा चुकी ...

Read moreCTET Exam 2024 Cut Off Marks: इतने अंक वाले अभ्यर्थी होगें पास, जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ़ मार्क्स 

The post CTET Exam 2024 Cut Off Marks: इतने अंक वाले अभ्यर्थी होगें पास, जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ़ मार्क्स  appeared first on ExamBaaz.

]]>
CTET Exam Cut Off 2024: CTET याने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीबीएसई द्वारा 21 जनवरी को आयोजित की जा चुकी है शिक्षक बनाने की चाह रखने वाले देश भर के लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे तथा अब परीक्षा की प्रोविज़नल आंसर-की जारी होने का इंतज़ार कर रहे है, बोर्ड द्वारा जल्द ही CTET आंसर की जारी कर दी जाएगी। सीबीएसई ने CTET पेपर 1 तथा पेपर 2 के लिए न्यूनतम पार्सिंग मार्क्स (CTET CUT OFF Marks) तय कर दिये है याने कि इस परीक्षा में कटऑफ़ अंक का कोई मापदंड नहीं है उम्मीदवार को केवल न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है।

CTET के लिए क्या है CUT OFF मार्क्स ?

सीबीएसई द्वारा CTET परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवार की कैटेगरी (श्रेणी) के अनुसार अलग-अलग न्यूनतम अंक निर्धारित किए है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार CTET परीक्षा सफल होने के लिए सामान्य वर्ग वर्ग के उम्मीदवार को 60 प्रतिशत अंक लाने होंगें जबकि एससी, एसटी तथा ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 55 प्रतिशत अंक लेन होंगें। 

बता दें की CTET पेपर 1 तथा पेपर 2 प्रत्येक के लिए 150 अंक की परीक्षा ली जाती है तथा दोनों ही पेपर के लिए समान कटऑफ़ अंक निर्धारित किए गये है।

CategoryCutoff
General87-90
OBC82-87
SC78-83
ST78-83

कब जारी होगा CTET परीक्षा परिणाम ?

CTET परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी को होने के बाद अब सीबीएसई द्वारा प्रोविज़नल आंसर की जारी की जाएगी जिस पर उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौक़ा दिया जाएगा, जिसके बाद बोर्ड द्वारा गठित एक टीम सभी दर्ज अपत्तियों का निराकरण करेगी तथा फाइनल आंसर की जारी की जाएगी, इसके साथ ही रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। फ़िलहाल सीबीएसई ने स्पष्ट नहीं किया है कि वो कब तक CTET का परीक्षा परिणाम जारी करेगा परंतु विगत वर्ष आयोजित हुई परीक्षा पर नज़र डाले तो हम कह सकते है कि इस बार CTET परीक्षा का रिजल्ट मार्च 2024 तक जारी कर दिया जाएगा, क्योकि परीक्षा आयोजन के 2 माह में सीबीएसई रिजल्ट जारी कर देता है।

The post CTET Exam 2024 Cut Off Marks: इतने अंक वाले अभ्यर्थी होगें पास, जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ़ मार्क्स  appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/ctet-exam-2024-cut-off-marks-%e0%a4%95%e0%a4%9f%e0%a4%91%e0%a4%ab/feed/ 0
CTET Answer Key 2023: प्रोविजनल आंसर-की पर बड़ी अपडेट, ऐसें करें डाउनलोड https://exambaaz.com/ctet-answer-key-2023-will-be-out-this-week-check-report/ https://exambaaz.com/ctet-answer-key-2023-will-be-out-this-week-check-report/#respond Wed, 06 Sep 2023 02:30:00 +0000 https://exambaaz.com/?p=41821 CTET Answer Key 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटेट यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त ...

Read moreCTET Answer Key 2023: प्रोविजनल आंसर-की पर बड़ी अपडेट, ऐसें करें डाउनलोड

The post CTET Answer Key 2023: प्रोविजनल आंसर-की पर बड़ी अपडेट, ऐसें करें डाउनलोड appeared first on ExamBaaz.

]]>
CTET Answer Key 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटेट यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त 2023 को किया जा चुका है, परीक्षा में शामिल हुए लाखों अभ्यर्थी अब प्रोविजनल आंसर की जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि सीबीएसई द्वारा जल्द ही प्रोविजनल आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी की जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ बोर्ड द्वारा इस सप्ताह प्रोविज़नल आंसर की रिलीज़ कर दी जाएगी।

अभ्यर्थियों को मिलेगा ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका

सीटेट परीक्षा की आंसर-की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया जाएगा, ऐसे अभ्यर्थी जो सीबीएसई द्वारा जारी की गई आंसर की से संतुष्ट नहीं होंगे वह अपनी आपत्तियां ऑब्जेक्शन विंडो के माध्यम से ऑनलाइन दर्ज कर सकेंगे. हालांकि अभ्यर्थी को आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न शुल्क भुगतान करना होगा.

इस बार सीटेट परीक्षा में 29 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 80% से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी हैं. सीटेट परीक्षा में दो पेपर ऑफलाइन पेन पेपर मोड में आयोजित किए गए थे जिसमें पेपर-1 (कक्षा 1 से 5) में 1501719 तथा पेपर-2 ( कक्षा 6 से 8) में 1402184 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है.

CTET Exam 2023 Update

CBSE CTET Answer Key 2023: ऑनलाइन डाउनलोड करने का आसान तरीका

2023 की CTET (सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) की उत्तर कुंजी को डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ सरल कदम फॉलो करने होंगे। आइए, हम आपको इस प्रक्रिया के कदमों की जानकारी दें:

Step 1- सबसे पहले:
आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।

Step 2- होमपेज पर जाएं:
होमपेज पर, CTET 2023 उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें, जो दिखाई देगा।

Step 3- पीडीएफ़ फ़ाइल देखें:
यह लिंक क्लिक करने पर एक पीडीएफ़ फ़ाइल दिखाई देगी।

Step 4- फ़ाइल डाउनलोड करें:
अब, इस पीडीएफ़ फ़ाइल को डाउनलोड करें और आपके उत्तरों को आधिकारिक उत्तर कुंजी के साथ मेल करें।

Step 6- आपत्तियाँ दर्ज करें:
अगर कुंजी में किसी भी उत्तर पर असंतोष है, तो निर्दिष्ट रूप से आपत्तियाँ दर्ज करें, जैसे कि निर्देशित किया गया है।

उम्मीदवारों को CTET उत्तर कुंजी में किसी भ्रांतियों या त्रुटियों की पहचान करते समय सतर्क रहना चाहिए। और अगर उन्हें किसी उत्तर पर संतोष नहीं है, तो वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आपत्तियाँ दर्ज करने का विकल्प होता है:

CTET उत्तर कुंजी पर आपत्तियाँ दर्ज करने का तरीका:

  • अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके ctet.nic.in पर अपने खाते में लॉग इन करें।
  • डैशबोर्ड पर, आपके रिकॉर्ड किए गए उत्तरों और CTET उत्तर कुंजियाँ मिलेंगी।
  • उत्तर कुंजी में चिह्नित उत्तर असंतुष्ट होने पर, उम्मीदवार सही विकल्प का चयन कर सकते हैं।
  • चयन करने के बाद, आपत्ति को सिद्ध करने के लिए संबंधित दस्तावेज़ प्रदान करें।
  • आपत्तियों के साथ अपनी आपत्तियों को सहायक डॉक्यूमेंट्स के साथ जमा करें, जब वे आपकी जांच करेंगे। आपकी आपत्तियों की जांच के बाद, यह निर्धारित किया जाएगा कि क्या संशोधन किया जाएगा। आपकी आपत्तियों के साथ, आपको आवश्यक शुल्क Rs 1000/- जमा करना होगा।

कब तक जारी होगा परीक्षा परिणाम?

प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के बाद सीबीएसई द्वारा अभ्यर्थियों से आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी जिसके बाद फाइनल आंसर-की तथा रिजल्ट जारी किया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर के अंतिम सप्ताह तक सीटेट 2023 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है.  परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही डिजिलॉकर एप पर भी जारी होगा.

CTET 2023 Exam Expected Cut-off Marks Category-wise

20 अगस्त को आयोजित हुई CTET परीक्षा के संभावित cut-off अंक नीचे टेबल में दिये गये है.

CategoryExpected Cutoff 2023 (Out of 150 Marks)
General90 to 92
OBC82 to 87
SC82 to 85
ST82 to 85

Read More:

Best Career Options After B.Sc: बीएससी के बाद ये 5 करियर ऑप्शन है बेस्ट, मिलेगी सफलता की गारंटी!

The post CTET Answer Key 2023: प्रोविजनल आंसर-की पर बड़ी अपडेट, ऐसें करें डाउनलोड appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/ctet-answer-key-2023-will-be-out-this-week-check-report/feed/ 0
CTET 2023 Cut-Off Marks: इतने अंक वाले होगें पास, जाने GEN, OBC, और SC/ST कैंडिडेट के लिए पार्सिंग मार्क https://exambaaz.com/ctet-exam-2023-check-category-wise-cut-off-marks-for-paper-1-and-paper-2-normalization-will-apply/ https://exambaaz.com/ctet-exam-2023-check-category-wise-cut-off-marks-for-paper-1-and-paper-2-normalization-will-apply/#respond Fri, 10 Feb 2023 18:24:00 +0000 https://exambaaz.com/?p=38724 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 28 दिसंबर से 7 फ़रवरी 2023 तक CTET परीक्षा आयोजित की जा चुकी है। इस ...

Read moreCTET 2023 Cut-Off Marks: इतने अंक वाले होगें पास, जाने GEN, OBC, और SC/ST कैंडिडेट के लिए पार्सिंग मार्क

The post CTET 2023 Cut-Off Marks: इतने अंक वाले होगें पास, जाने GEN, OBC, और SC/ST कैंडिडेट के लिए पार्सिंग मार्क appeared first on ExamBaaz.

]]>
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 28 दिसंबर से 7 फ़रवरी 2023 तक CTET परीक्षा आयोजित की जा चुकी है। इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अब अपनी आंसर-की तथा परीक्षा परिणाम जारी होने का इंतज़ार कर रहे है। इस आर्टिकल में आप CTET 2023 परीक्षा का कैटेगरी वाइज कट-ऑफ अंक (CTET Exam 2023 Cut-Off Marks) चेक कर सकते है।

आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटेट में दो पेपर आयोजित किए जाते है ऐसे अभ्यर्थी जो कक्षा एक से पांच के शिक्षक बनना चाहते उन्हें पेपर 1 पास करना होता है जबकि कक्षा 6 से 8 शिक्षक बनने के लिए पेपर दो पास करना होता है। परीक्षा में सफलत अभ्यर्थी केंद्र सरकार द्वारा संचालित KVS, NVS तथा आर्मी पब्लिक स्कूलों में शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के पत्र हो जाते है।

Read More: CTET पास करने के बाद कैसे बनें सरकारी शिक्षक? जानें कहाँ निकली है भर्तियाँ

CTET परीक्षा में लागू होगा नॉर्मलाइजेशन

सीबीएसई द्वारा विगत साल दिसंबर 2021 में CTET परीक्षा पहली बार ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की थी और इस बार भी यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित हुई है। चूकी परीक्षा अलग-अलग दिन कई शिफ़्टो में आयोजित की गई है लिहाज़ा किसी शिफ्ट की परीक्षा में पेपर सरल तो किसी में कठिन होना लाज़मी है। इसीलिए परीक्षार्थियों के मध्य समान प्रतिस्पर्धा क़ायम रखने के लिए CBSE द्वारा नॉर्मलाइज़ेशन प्रक्रिया को अपनाया गया है।

नॉर्मलिज़ेशन प्रक्रिया में एक विशेष सूत्र के तहत जिस शिफ्ट की परीक्षा में प्रश्न पत्र कठिन होता है उस शिफ्ट के पेपर में शामिल अभ्यर्थियों के कुछ अंक बढ़ा दिये जाते है जबकि जिस शिफ्ट की परीक्षा में प्रश्न पत्र कठिन होता है उस शिफ्ट में शामिल परीक्षार्थियों के कुछ अंक कम कर दिये जाते है। नॉर्मलिज़ेशन की अधिक जानकारी के लिए आप सीबीएसई द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस पढ़ सकते है।

CTET EXAM Cut-Off Marks

सीटीईटी परीक्षा में सीबीएसई द्वारा कैटेगरी वाइज कटऑफ़ निर्धारित किया है, जिसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 60% अंक जबकि अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 55% अंक लाना ज़रूरी है।

CategoryCTET Cut-Off 2021CTET Cut Off 2019 DecemberCTET Cut Off 2019 July
General858790
SC808582.5
OBC878082.5
ST808082.5
CTET Exam 2023 Cut-Off Marks

जल्द जारी होगी आंसर-की

आमतौर पर सीबीएसई द्वारा परीक्षा समाप्त होने के 1 सप्ताह के भीतर प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी जाती है बात करें विगत वर्ष कि तो साल 2021-22 में आयोजित हुई सीटेट परीक्षा का अंतिम पेपर 21 जनवरी 2022 को हुआ था जिसकी प्रोविजनल आंसर की 30 जनवरी 2022 को जारी कर दी गई थी ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 7 फरवरी को समाप्त हुई सीटेट परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 15 फरवरी तक आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in जारी कर दी जाएगी.

कब होगी अगली सीटीईटी परीक्षा?

सीबीएसई द्वारा जारी नियमों के अनुसार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा साल में दो बार जुलाई तथा दिसंबर महीने में आयोजित की जाती है परंतु कोरोना-काल के बाद से ही सीटेट परीक्षा साल में एक बार आयोजित हो रही है ऐसे में देखना होगा कि इस बार सीटेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित होगी या नहीं?  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ इस बार यह परीक्षा… Read More

सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

The post CTET 2023 Cut-Off Marks: इतने अंक वाले होगें पास, जाने GEN, OBC, और SC/ST कैंडिडेट के लिए पार्सिंग मार्क appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/ctet-exam-2023-check-category-wise-cut-off-marks-for-paper-1-and-paper-2-normalization-will-apply/feed/ 0