MPPEB Archives - ExamBaaz https://exambaaz.com/tag/mppeb/ News, Govt. Jobs, Exam Notes, TET Guide & More Tue, 26 Jul 2022 02:25:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 https://exambaaz.com/wp-content/uploads/2020/08/cropped-exambaaz-fevi-150x150.jpg MPPEB Archives - ExamBaaz https://exambaaz.com/tag/mppeb/ 32 32 MPPEB Group 3 Recruitment 2022: ग्रुप 3 के कुल 2557 पदों पर कराई जाएगी नियुक्ति, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन  https://exambaaz.com/mppeb-group-3-recruitment-2022-online-application-start-1-august-for-2557-vacancy/ https://exambaaz.com/mppeb-group-3-recruitment-2022-online-application-start-1-august-for-2557-vacancy/#respond Tue, 26 Jul 2022 02:24:56 +0000 https://exambaaz.com/?p=28544 MPPEB Group 3 Recruitment 2022: मध्यप्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मण्डल यानि व्यापम (MPPEB) की ओर से ग्रुप 3 के कुल 2557 ...

Read moreMPPEB Group 3 Recruitment 2022: ग्रुप 3 के कुल 2557 पदों पर कराई जाएगी नियुक्ति, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन 

The post MPPEB Group 3 Recruitment 2022: ग्रुप 3 के कुल 2557 पदों पर कराई जाएगी नियुक्ति, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन  appeared first on ExamBaaz.

]]>
MPPEB Group 3 Recruitment 2022: मध्यप्रदेश व्यवसायिक परीक्षा मण्डल यानि व्यापम (MPPEB) की ओर से ग्रुप 3 के कुल 2557 पदों पर वेकेंसी निकली गई हैं। इन वेकेंसी पर नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अगस्त 2022 से प्रारम्भ की जाएगी। इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए अंतिम तिथि 16 अगस्त 2022 निर्धारित की गयी है। पदों के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित समयावधि में व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। 

कुल 2557 पदों पर कराई जानी है नियुक्ति 

व्यापम द्वारा इस नियुक्ति प्रक्रिया के जरिये ग्रुप 3 के कुल 2557 रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। इसमें ग्रुप 3 के उपयंत्री, समयपाल, मानचित्रकार तथा अन्य समकक्ष पदों को शामिल किया गया है। नियुक्ति के लिए रिक्त पदों का विस्तृत विवरण नीचे तालिका में दिया गया है- 

सीधी भर्ती संविदा भर्ती बैकलोग पद कुल पद 
2198 111 248 2557 

जानें प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियाँ (MPPEB Group 3 Recruitment 2022 Important Dates)

प्रक्रिया तिथि 
ऑनलाइन आवेदन की तिथि 1 अगस्त से 16 अगस्त  2022 तक 
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2022 
एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार करने की तिथि 1 अगस्त से 21 अगस्त 2022 तक
परीक्षा की तिथि 24 सितंबर 2022 से प्रारम्भ 

परीक्षा से संबन्धित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी 

आपको बता दें, यह परीक्षा 24 सितंबर 2022 से प्रारम्भ कराई जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा की समयावधि प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा की समयावधि दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक निर्धारित की गई है। परीक्षा राज्य के लगभग 13 शहरों, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, सीधी तथा रीवा में आयोजित कराई जाएगी।

कितना निर्धारित किया गया है आवेदन शुल्क 

इस  प्रक्रिया में आवेदन के लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क 500 रु. निर्धारित किया गया है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा दिव्याङ्ग वर्ग के अभ्यर्थियों को केवल 250 रु. आवेदन शुल्क देना होगा। आपको बता दें, कि संबन्धित वर्ग के केवल वही अभ्यर्थी इस छूट के अधिकारी होंगे, जो मध्यप्रदेश राज्य के मूल निवासी हैं। 

आपको बता दें, अभी व्यापम द्वारा जारी किए गए नोटिस में केवल आवेदन प्रक्रिया से संबन्धित जानकारी दी गई है। पदवार निर्धारित की गई शैक्षणिक योग्यता से संबन्धित जानकारी के लिए व्यापम की ओर से एक विस्तृत नोटिफ़िकेशन जारी किया जाएगा। प्रक्रिया से संबन्धित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें।

ये भी पढ़ें-

RRB Group D Periodic Table Previous Year Question: रेलवे परीक्षा में ‘आवर्त सारणी’ से विगत वर्षों में पूछे गए सवालों को हल कर, चेक करें अपना स्कोर

The post MPPEB Group 3 Recruitment 2022: ग्रुप 3 के कुल 2557 पदों पर कराई जाएगी नियुक्ति, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन  appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/mppeb-group-3-recruitment-2022-online-application-start-1-august-for-2557-vacancy/feed/ 0
MP Police Constable Exam 2021: एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई डेट घोषित, यहां चेक करें पूरी डिटेल https://exambaaz.com/mp-police-constable-exam-date-2021-new-exam-date-announced-by-mppeb-check-full-details-here/ https://exambaaz.com/mp-police-constable-exam-date-2021-new-exam-date-announced-by-mppeb-check-full-details-here/#comments Fri, 19 Nov 2021 16:20:00 +0000 https://exambaaz.com/?p=18222 MP Police Constable Exam Date Update 2021: मध्य मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) ने एमपी पुलिस कांस्टेबल के 4000 ...

Read moreMP Police Constable Exam 2021: एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई डेट घोषित, यहां चेक करें पूरी डिटेल

The post MP Police Constable Exam 2021: एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई डेट घोषित, यहां चेक करें पूरी डिटेल appeared first on ExamBaaz.

]]>
MP Police Constable Exam Date Update 2021: मध्य मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) ने एमपी पुलिस कांस्टेबल के 4000 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की नई डेट जारी कर दी है अब यह परीक्षा 8 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है दरअसल एमपीपीईबी ने पिछले साल 2020 में एमपी पुलिस में 4000 कांस्टेबल जीडी भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। लेकिन लंबे समय से यह परीक्षा स्थगित होती जा रही है कभी कोरोना वायरस तो कभी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधी-अधूरी तैयारीयो के वजह से परीक्षा की तिथियों को 2 बार बढ़ाया जा चुका है अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड परीक्षा से 1 सप्ताह पूर्व ऑफिशल वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर जारी किया जाएगा। एमपी पुलिस कांस्टेबल के 4000 रिक्त पदों में जनरल ड्यूटी के 3862 जबकि आरक्षक रेडियो के 138 पदों पर भर्ती की जानी है। 

MP Police Constable Exam 2021-22 Overview

Organization NameMadhya Pradesh Professional
Examination Board (MPPEB)
Position NameConstable
Total Vacancies4000 (GD-3862, Radio- 138 )
Application dateJanuary 16, 2021, to February 11, 2021
Exam Date8 January 2022
Admit card Release date7 days before the exam
Job LocationMadhya Pradesh
Official Sitepeb.mp.gov.in

एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में चयन के लिए लिखित परीक्षा के साथ दौड़ भी है बेहद जरूरी 

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 8 जनवरी से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे लेकिन अभ्यर्थी को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि इस परीक्षा में फ़ाइनल चयन के लिए लिखित परीक्षा की तैयारी के साथ ही दौड़, लंबी कूद व शॉट पुट की तैयारी भी बेहद जरूरी है। इस परीक्षा की तैयारी कर रहे बहुत से युवा लिखित परीक्षा तो पास कर लेते हैं पर वह फिजिकल परीक्षा में पास नहीं हो पाते और परीक्षा की दौड़ से बाहर हो जाते हैं इसीलिए जरूरी है कि लिखित परीक्षा के साथ ही फिजिकल की तैयारी पर भी ध्यान दिया जाये। 

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में लिखित परीक्षा पास करने के बाद फिजिकल टेस्ट लिया जाता है फिजिकल टेस्ट में तीन इवेंट- 800 मीटर दौड़, गोला फेक तथा लंबी कूद, इन सभी चरणों को पार करने के बाद उम्मीदवार अगले चरण में पहुंचता है। 

इन चार चरणों की परीक्षा के बाद मिलेगी नौकरी– MP Police Constable Selection Process

मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती में अभ्यर्थियों को चयन के लिए चार चरणों से गुजरना होगा पहले चरण लिखित परीक्षा होता है जिसमें कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा ली जाती है।  लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे तथा तीसरे चरण की परीक्षा शारीरिक मानक परीक्षण (SPT) और शारीरिक पात्रता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाता है जो अभ्यर्थी इन टेस्ट में उत्तीर्ण हो जाते हैं  उन्हें चौथे और आखिरी चरण मेडिकल परीक्षण टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में हिस्सा लेना होगा।  इसके अलावा विभिन्न ट्रेड से अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को ट्रेड टेस्ट भी देना होगा।  इस प्रकार चारों चरणों में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की अंत में मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और जिसके आधार पर उन्हें पोस्ट आवंटित की जाएगी।

ये भी पढ़ें…

MP Police परीक्षा में पूछे जाते हैं MP GK के ये प्रश्न!

MP Constable Previous Year Paper Download (2016 & 2017) Download PDF

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

The post MP Police Constable Exam 2021: एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई डेट घोषित, यहां चेक करें पूरी डिटेल appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/mp-police-constable-exam-date-2021-new-exam-date-announced-by-mppeb-check-full-details-here/feed/ 1
मध्य प्रदेश के नगरीय निकायों में रिक्त 20 हजार पदों पर MPPEB द्वारा की जाएगी भर्तियां, पढ़ें पूरी खबर!! https://exambaaz.com/mp-nagar-nigam-vacancy-2021-news-update/ https://exambaaz.com/mp-nagar-nigam-vacancy-2021-news-update/#comments Sun, 17 Oct 2021 05:20:00 +0000 https://exambaaz.com/?p=17999 MP Nagar Nigam Vacancy 2021 News Update: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) जल्द ही  प्रदेश के विभिन्न नगरी निकायों ...

Read moreमध्य प्रदेश के नगरीय निकायों में रिक्त 20 हजार पदों पर MPPEB द्वारा की जाएगी भर्तियां, पढ़ें पूरी खबर!!

The post मध्य प्रदेश के नगरीय निकायों में रिक्त 20 हजार पदों पर MPPEB द्वारा की जाएगी भर्तियां, पढ़ें पूरी खबर!! appeared first on ExamBaaz.

]]>
MP Nagar Nigam Vacancy 2021 News Update: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) जल्द ही  प्रदेश के विभिन्न नगरी निकायों (नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद या नगर पंचायत) मे  रिक्त 20 हजार से अधिक तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रहा है।  इसके लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा सभी नगरीय निकायों को 1 सप्ताह के भीतर प्रस्ताव बना कर देने के निर्देश दे दिए गए हैं। 

आपको बता दें कि इससे पहले नगरीय निकायों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति  सीधे डिपार्टमेंटल लेवल पर की जाती थी साथ ही अब तक  इन पदों को अनुकंपा नियुक्ति तथा नियमितीकरण के माध्यम से भरा जा रहा था। हाल ही में नगरी प्रशासन आयुक्त निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने सभी निगम आयुक्तों को रिक्त पदों को भरने के प्रस्ताव  की मंजूरी लेने के बाद PEB को भेजने के निर्देश दिए हैं। 

नगरीय निकाय कर्मचारी संगठन कर रहे है भर्ती का विरोध

मध्य प्रदेश के नगर निकायो मे रिक्त 20 हजार पदो पर PEB द्वारा भर्ती किए जाने का कर्मचारी संगठन निकाए विरोध कर रहे है। इनके द्वारा मांग की जा रही है कि रिक्त पदो पर सीधी भर्ती न कराकर पूर्व से कार्यरत कर्मचारियों को नियमित कर इन पदो को भरा जाये। इस मामले मे पधाधिकारीयो का कहना है कि सभी पदो पर सीधी भर्ती होगी तो फिर अनुकंपा नीति या नियमितीकरण से पदो को नहीं भरा जा सकेगा।

मध्यप्रदेश नगरीय निकायों में PEB द्वारा इन पदों पर होनी है भर्तियां-

  • सहायक विधि अधिकारी
  •  सहायक लाइब्रेरियन
  •  सहायक जनसंपर्क अधिकारी
  •  सहायक आयुक्त
  •  सहायक क्रीड़ा अधिकारी
  •  सहायक ग्रेड तीन
  •  स्टेनोग्राफर ग्रेड 3
  •  चौकीदार
  •   चपरासी
  •  सहायक अग्निशामक अधिकारी
  •  फायरमैन
  •  लीडिंग फायरमैन
  •   केमिस्ट
  •  उपयंत्री
  •  उद्यान निरीक्षक
  •  उद्यान पर्यवेक्षक
  •  टाइम कीपर
  •  माली
  •  सहायक राजस्व अधिकारी
  •  सहायक लेखापाल
  •   ड्राइवर( भारी वाहन)  क श्रेणी
  •  ड्राइवर ( हल्के वाहन)  ख  श्रेणी
  •  स्वच्छता निरीक्षक
  •  सहायक स्वच्छता अधिकारी
  •  सहायक नगर निवेशक
  •  यातायात प्रबंधन  अधिकारी
  •  सहायक ई गवर्नेंस अधिकारी
  •  सहायक सामुदायिक

सभी नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने join Link नीचे दी गई है

The post मध्य प्रदेश के नगरीय निकायों में रिक्त 20 हजार पदों पर MPPEB द्वारा की जाएगी भर्तियां, पढ़ें पूरी खबर!! appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/mp-nagar-nigam-vacancy-2021-news-update/feed/ 1