RPF Exam – ExamBaaz https://exambaaz.com News, Govt. Jobs, Exam Notes, TET Guide & More Sat, 13 Aug 2022 11:52:49 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 https://exambaaz.com/wp-content/uploads/2020/08/cropped-exambaaz-fevi-150x150.jpg RPF Exam – ExamBaaz https://exambaaz.com 32 32 Railway Police Force: पीआईबी ने 9 हज़ार कांस्टेबल पदों पर भर्ती की खबर का किया खंडन, ट्वीट कर दी ये जानकारी https://exambaaz.com/railway-police-force-recruitment-2022-pib-denied-news-of-recruitment-of-9-thousand-constable-posts/ https://exambaaz.com/railway-police-force-recruitment-2022-pib-denied-news-of-recruitment-of-9-thousand-constable-posts/#respond Sat, 13 Aug 2022 11:52:46 +0000 https://exambaaz.com/?p=29814 Railway Police Force Recruitment 2022: इंटरनेट पर आए दिन कई गलत खबरें वायरल होती रहती हैं ऐसी ही एक आरपीएफ़ ...

Read more

The post Railway Police Force: पीआईबी ने 9 हज़ार कांस्टेबल पदों पर भर्ती की खबर का किया खंडन, ट्वीट कर दी ये जानकारी appeared first on ExamBaaz.

]]>
Railway Police Force Recruitment 2022: इंटरनेट पर आए दिन कई गलत खबरें वायरल होती रहती हैं ऐसी ही एक आरपीएफ़ में कांस्टेबल पदों पर नियुक्ति से संबन्धित खबर भी काफी दिनों से विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा दी जा रही है। ये खबर सच है या झूठ, आइए इसकी जांच करें।

पहले जान लें क्या है पूरा मामला

मामला है कि, काफी दिनों से कई मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा ये सूचना दी जा रही थी, कि रेलवे पुलिस फोर्स यानि आरपीएफ़ में कांस्टेबल के 9000 पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी। हालांकि आपको बता दें, रेल मंत्रालय द्वारा इस सूचना का खंडन कर दिया गया है। नियुक्ति से संबन्धित यह सूचना बिलकुल गलत है। आरपीएफ़ या रेल मंत्रालय द्वारा कांस्टेबल नियुक्तियों से संबन्धित कोई अधिसूचना अपनी आधिकारिक वेबसाइटों या इलेक्ट्रोनिक मीडिया द्वारा नहीं दी गई है।

पीआईबी नें ट्वीट कर दी जानकारी

इंटरनेट पर फैल रही रेलवे पुलिस फोर्स यानि आरपीएफ़ में होने वाली कांस्टेबल पद नियुक्ति से संबन्धित फेक न्यूज़ पर प्रतिक्रिया देते हुए पब्लिक इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) नें अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है। ट्वीट के जरिये पीआईबी नें बताया, कि विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा दी जा रही नियुक्ति से संबन्धित जानकारी बिलकुल गलत है।

पीआईबी नें अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया “रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में कांस्टेबल के 9000 पदों पर भर्ती के संबंध में मीडिया रिपोर्टों का खंडन”। इसके साथ ही पीआईबी नें आगे ट्वीट में उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी संबन्धित आर्टिकल का लिंक भी शेयर किया।

ये भी पढ़ें-

The post Railway Police Force: पीआईबी ने 9 हज़ार कांस्टेबल पदों पर भर्ती की खबर का किया खंडन, ट्वीट कर दी ये जानकारी appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/railway-police-force-recruitment-2022-pib-denied-news-of-recruitment-of-9-thousand-constable-posts/feed/ 0