upsssc pet exam practice set Archives - ExamBaaz https://exambaaz.com/tag/upsssc-pet-exam-practice-set/ News, Govt. Jobs, Exam Notes, TET Guide & More Tue, 27 Sep 2022 08:32:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://exambaaz.com/wp-content/uploads/2020/08/cropped-exambaaz-fevi-150x150.jpg upsssc pet exam practice set Archives - ExamBaaz https://exambaaz.com/tag/upsssc-pet-exam-practice-set/ 32 32 UPSSSC PET 2022: हिंदी व्याकरण के इन संभावित सवालों को हल कर, जांचें अपनी प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की तैयारी https://exambaaz.com/hindi-grammar-model-test-paper-for-upsssc-exam-these-level-question-are-always-asked-in-pet-exam-read-now/ https://exambaaz.com/hindi-grammar-model-test-paper-for-upsssc-exam-these-level-question-are-always-asked-in-pet-exam-read-now/#respond Tue, 27 Sep 2022 08:32:37 +0000 https://exambaaz.com/?p=33311 Hindi Grammar Mock Test UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश के सरकारी विभाग में नौकरी तलाश रहे लाखों युवाओं के लिए यह ...

Read moreUPSSSC PET 2022: हिंदी व्याकरण के इन संभावित सवालों को हल कर, जांचें अपनी प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की तैयारी

The post UPSSSC PET 2022: हिंदी व्याकरण के इन संभावित सवालों को हल कर, जांचें अपनी प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की तैयारी appeared first on ExamBaaz.

]]>
Hindi Grammar Mock Test UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश के सरकारी विभाग में नौकरी तलाश रहे लाखों युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है क्योंकि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति हेतु प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है सरकारी जॉब पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों को इस परीक्षा की तैयारियां अभी से शुरू कर देनी चाहिए. क्योंकि अब परीक्षा में कुछ ही दिन का समय से बचा हुआ है और बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए एक रणनीति बनाकर पढ़ाई पर फोकस करना बेहद जरूरी है इस आर्टिकल में हम ‘हिंदी व्याकरण’ से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको एक बार अवश्य करना चाहिए.

हिंदी व्याकरण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—UPSSSC PET Hindi Grammar based Model MCQ

1. नशा करने वालों का जीवन कैसा होता है? 

(a) सुखी 

(b) दुखी 

(c) अल्प

(d) आरामदायक

Ans- c

2. गरीबों ने सुरा को क्यों अपनाया ?

(a) गम कम करने के लिए 

(b) मार-पीट के लिए. 

(c) भीख माँगने के लिए 

(d) दिखावे के लिए

Ans- a

3. राजा-महाराजा के लिए राजकीय पेय क्या था?

(a) दूध

(b) दही 

(c) पानी

(d) सुरा

Ans- d

4. घटिया शराब पीकर लोग कहाँ पहुँच जाते हैं?

(a) घर

(b) यमलोक

(c) अनाथालय

(d) अस्पताल

Ans- b

5. आधुनिक मनुष्य की प्रबल इच्छा क्या रहती है?

(a) विकास करना 

(b) साध्य को पाना

(c) अपराध करना

(d) उचित-अनुचित की चिंता न करना

Ans- b

6. मनुष्य आज किन समस्याओं का शिकार –

(a) विज्ञान की उपलब्धियों का 

(b) सामाजिक और आर्थिक समस्याओं का

(c) भौतिक समस्या का

(d) अपराध वृद्धि की समस्या का

Ans- b

7. किन चीजों को त्यागकर समाज के सुख की कामना करना व्यर्थ है ? 

(a) नैतिक मूल्य 

(b) अपराध वृत्ति 

(c) ऐश्वर्य 

(d) भौतिक सुख-सुविधाएँ

Ans- 1 

8. भौतिक स्तर से ऊँचा उठने के लिए मनुष्य क्या कर रहा है? 

(a) सभ्यता का विकास कर रहा है। 

(b) मूल्यों का विकास कर रहा है।

(c) विवेक और ईमानदारी को त्याग रहा है। 

(d) ऐश्वर्य की प्राप्ति कर रहा है।

Ans- c

9. नैतिक मूल्य क्या हैं?

(a) सदाचार, कर्तव्य परायणता, त्याग 

(b) भौतिक स्तर से ऊँचा उठना 

(c) सभ्यता का विकास करना

(d) सफलता प्राप्त करना

Ans- a

10. ‘साहित्य समाज का दर्पण है’ किसका कथन है ?

(a) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी 

(b) मैथिलीशरण गुप्त 

(c) आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी

(d) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

Ans- c

11. साहित्य समाज का……………  है।

(a) प्रतिविम्ब एवं मार्गविहीन 

(b) प्रतिपक्ष एवं मार्गविहीन 

(c) प्रतिपक्ष एवं मार्गदर्शक

(d) प्रतिबिम्ब एवं मार्गदर्शक

Ans- d

12. यदि समाज शरीर है, तो साहित्य उसकी है।

(a) परमात्मा 

(b) ब्रह्म

(c) आत्मा

(d) शरीर

Ans- c

13. प्रदूषण क्या है? 

(a) पर्यावरण के घटकों में अनैच्छिक हानिप्रद परिवर्तन

(b) मानवीय मूल्यों का दूषित होना 

(c) स्वच्छ जल तथा खाद्य पदार्थों की अनुपलब्धता

(d) पर्यावरण पर मानवीय आतंक

Ans- a 

14. प्रदूषण के कारकों को वर्गीकृत किया जा सकता है –

(a) प्राकृतिक तथा अप्राकृतिक में 

(b) मानवीय तथा अमानवीय में 

(c) कार्बनिक तथा अकार्बनिक में

(d) औद्योगिक तथा अनौद्योगिक में

Ans- c 

15. कार्बनिक तथा अकार्बनिक प्रदूषकों द्वारा प्रदूषण कब होता है ?

(a) इनके जल में घुल जाने पर 

(b) इनके वायु में मिल जाने पर 

(c) इनके मानव शरीर में प्रसिद्ध होने पर 

(d) इनके विघटनकरण की प्रक्रिया में सक्रिय भाग लेने पर

Ans- d

Read more:

UPSSSC PET Hindi MCQ: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘हिंदी भाषा’ के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए!

UPSSSC PET EXAM 2022: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में ‘हिंदी व्याकरण’ से पूछे जाएंगे 5 अंक के कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (Hindi Grammar Mock Test UPSSSC PET) में पूछे जाने वाले ‘हिंदी व्याकरण‘ के सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है, परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

The post UPSSSC PET 2022: हिंदी व्याकरण के इन संभावित सवालों को हल कर, जांचें अपनी प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की तैयारी appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/hindi-grammar-model-test-paper-for-upsssc-exam-these-level-question-are-always-asked-in-pet-exam-read-now/feed/ 0
UPSSSC PET Indian Constitution MCQ : भारतीय राज्य व्यवस्था में मुख्यमंत्री और राज्य मंत्री परिषद से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए! https://exambaaz.com/upsssc-pet-indian-constitution-mcq-these-important-questions-may-be-asked-in-up-pet-exam-read-now/ https://exambaaz.com/upsssc-pet-indian-constitution-mcq-these-important-questions-may-be-asked-in-up-pet-exam-read-now/#respond Wed, 14 Sep 2022 07:57:38 +0000 https://exambaaz.com/?p=31929 Indian Constitution Important MCQ for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा इस वर्ष 15-16 अक्टूबर को आयोजित की जानी ...

Read moreUPSSSC PET Indian Constitution MCQ : भारतीय राज्य व्यवस्था में मुख्यमंत्री और राज्य मंत्री परिषद से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए!

The post UPSSSC PET Indian Constitution MCQ : भारतीय राज्य व्यवस्था में मुख्यमंत्री और राज्य मंत्री परिषद से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए! appeared first on ExamBaaz.

]]>
Indian Constitution Important MCQ for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा इस वर्ष 15-16 अक्टूबर को आयोजित की जानी है जिसमें कुछ दिन का समय बाकी है ऐसे में परीक्षा के विस्तृत सिलेबस को बचे हुए समय में पूरा करना बेहद आवश्यक है ताकि बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके बता दें कि  यूपी एसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के सरकारी विभागों में ग्रुप ‘सी’ लेवल के रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाने हैं ऐसे में यदि आपने भी परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल में हम ‘भारतीय राजव्यवस्था’ से परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको बेहतर परिणाम दिलाने में सहायक होगा.

भारतीय राज्य व्यवस्था के इस टॉपिक से परीक्षा में पूछे जाएंगे 1 से 2 प्रश्न, अभी पढ़े—Indian constitution important MCQ for UPSSSC PET exam 2022

1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

(i) सरकार की संसदीय व्यवस्था में मुख्यमंत्री राज्य का संवैधानिक प्रमुख होता है। 

(ii) राज्यपाल राज्य का वास्तविक प्रमुख होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल i

(b) केवल ii

(c) व ii दोनों

(d) न तो i और न ही ii

Ans- d 

2. मुख्यमंत्री के कार्य एवं शाक्तियों के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

(i) मुख्यमंत्री आपातकाल को दौरान राजनीतिक स्तर पर वह राज्य का मुख्य सचिव होता है।

(ii) मुख्यमंत्री अन्तर्राजीय परिषद् की गवर्निंग काउंसिल का सदस्य होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल i

(b) केवल ii

(c) i व ii

(d) न तो और न ही ii

Ans- b 

3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

(i) राज्य मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से राज्यपाल के प्रति उत्तरदायी होगी। 

(ii) राज्य मंत्रिपरिषद् व्यक्तिगत रूप से विधान  सभा के प्रति उत्तरदायी होगी। 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल i

(b) केवल ii

(c) व ii दोनों

(d) न तो iऔर न ही ii

Ans- d 

4. राज्यमंत्रिपरिषद् के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 

(i) विधानमण्डल के किसी भी सदन का सदस्य रहें बिना कोई भी व्यक्ति अधिकतम तीन माह तक मुख्यमंत्री के पद पर बना रह सकता है। 

(ii) यदि कोई मंत्री जो निरंतर छह माह की किसी अवधि तक राज्य के विधान-मंडल का सदस्य नहीं है, तो अवधि की समाप्ति पर मंत्री नहीं रहेगा।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल i

(b) केवल ii 

(c) i व ii दोनों

(d) न तो i और न ही ii 

Ans- b 

5. राज्य विधानमंडल के संबंध में मुख्यमंत्री को प्राप्त शाक्तियों को सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

(i) राज्यपाल, मुख्यमंत्री को विधानसभा का सत्र बुलाने या उसे स्थागित करने के संबंध में सलाह देता है।

(ii) मुख्यमंत्री सभापटल पर सरकारी नीतियों की घोषणा करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन असत्य है/हैं?

(a) केवल i 

(b) केवल ii

(c) व ii दोनों

(d) न तो i और न ही ii

Ans- a 

6. मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल करेगा, सम्बन्धित प्रावधान का उल्लेख संविधान में कहाँ किया गया है?

(a) अनुच्छेद-163 

(b) अनुच्छेद-164

(c) अनुच्छेद-165

(d) अनुच्छेद-166

Ans- b 

7. मुख्यमंत्री के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?

(a) संविधान में मुख्यमंत्री की नियुक्ति और चुनाव के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं है। 

(b) अनुच्छेद-154 में उल्लेख है कि राज्यपाल मुख्यमंत्री की नियुक्ति करेगा। 

(c) राज्यपाल किसी भी व्यक्ति को मुख्यमंत्री नियुक्त करने के लिए स्वतंत्र है। 

(d) संविधान में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है कि मुख्यमंत्री अपनी नियुक्ति से बहुमत साबित करें।

Ans- b 

8. राज्य मंत्रिपरिषद् के वेतन-भत्तों का निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है?

(a) राज्यपाल द्वारा

(b) विधानमंडल द्वारा

(c) संसद द्वारा

(d) मुख्यमंत्री द्वारा

Ans- b 

9. राज्य मंत्रिपरिषद् के किसी एक मंत्री के द्वारा इस्तीफा देने पर मंत्रिपरिषद् पर क्या प्रभाव पड़ेगा? 

(a) मंत्रिपरिषद् भंग हो जाएगी

(b) मुख्यमंत्री इस्तीफा देगा 

(c) कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c 

10. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? 

i. मंत्रिपरिषद् के प्रमुख के रूप में सामान्यतः मुख्यमंत्री का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है।

ii. मुख्यमंत्री राज्यपाल के प्रसादपर्यन्त अपने पद पर नहीं बना रहता है।

कूट:

(a) केवल i

(b) केवल ii

(c) दोनों i व ii

(d) न तो i और न ही ii

Ans- a 

11.  संसदीय सचिव के संदर्भ में असत्य है –

(a) इनकी नियुक्ति मुख्यमंत्री द्वारा की जाती है।

(b) मुख्यमंत्री इन्हें शपथ दिलाते हैं। 

(c) संसदीय सचिव राज्यपाल के प्रति उत्तरदायी होते हैं। 

(d) मुख्यमंत्री द्वारा संसदीय सचिव को बर्खास्त किया जाता है।

Ans- c 

12. मुख्यमंत्री के सन्दर्भ में कौनसा कथन असत्य है? 

(a) मुख्यमंत्री राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों और राज्य निर्वाचन आयुक्त आदि की नियुक्ति के संबंध में राज्यपाल को परामर्श देता है। 

(b) मुख्यमंत्री, मंत्रियों के विभागों का वितरण एवं फेयर बदल करता है। 

(c) राज्यपाल को किसी भी समय विधानपरिषद् को विघटित करने की सिफारिश कर सकता है। 

(d) मुख्यमंत्री राज्य योजना बोर्ड का अध्यक्ष होता है।

Ans- c 

13. निम्नलिखित में से सत्य कथन/कथनों का चयन कीजिए

l. राज्यपाल के विभिन्न कार्यों में सहायता तथा सलाह के लिए एक मंत्रिपरिषद् होती है जिसका प्रमुख मुख्यमंत्री होता है। 

II. राज्य की मंत्रिपरिषद् द्वारा राज्यपाल को उसके स्वविवेकीय कार्यों के लिए प्रदान की गई सलाह को मानने के लिए बाध्य है।

कूट:

(a) केवल I सही

(b) केवल II सही

(c) I व II दोनों सही 

(d) I व II दोनों गलत

Ans- a 

14. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

I. मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है। 

II. राज्य मंत्रिपरिषद् के मंत्रियों की नियुक्ति मुख्यमंत्री द्वारा राज्यपाल के परामर्श द्वारा की जाती है। 

उपर्युक्त कथनों में से सत्य कथनों/कथन का चयन कीजिए

(a) केवल I सही 

(b) केवल II सही

(c) I व II दोनों सही 

(d) I व II दोनों गलत

Ans- a 

15. राज्यों में मंत्रिपरिषद् के आकार को कौन-से संविधान संशोधन के द्वारा परिसीमित किया गया?

(a) 91वाँ संविधान संशोधन 2003

(b) 92वाँ संविधान संशोधन 2003

(c) 93वाँ संविधान संशोधन 2005

(d) 95वाँ संविधान संशोधन 2009

Ans- a 

Read more:

UP PET EXAM 2022: भारत की अर्थव्यवस्था से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न आपको यूपी PET परीक्षा में देखने को मिलेंगे, अभी पढ़ें

UPSSSC PET 2022: भारत की पंचवर्षीय योजनाओं पर आधारित ऐसे सवाल जो उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी देखें

इस आर्टिकल में हमने UPSSSC PET परीक्षा की तैयारी कर रहें अभ्यर्थीयो के लिए (Indian Constitution Important MCQ for UPSSSC PET) भारतीय राज्य व्यवस्था से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकरी आपके साथ शेअर की है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने।

The post UPSSSC PET Indian Constitution MCQ : भारतीय राज्य व्यवस्था में मुख्यमंत्री और राज्य मंत्री परिषद से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए! appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/upsssc-pet-indian-constitution-mcq-these-important-questions-may-be-asked-in-up-pet-exam-read-now/feed/ 0