UPSSSC PET Indian Constitution MCQ : भारतीय राज्य व्यवस्था में मुख्यमंत्री और राज्य मंत्री परिषद से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए!

Spread the love

Indian Constitution Important MCQ for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा इस वर्ष 15-16 अक्टूबर को आयोजित की जानी है जिसमें कुछ दिन का समय बाकी है ऐसे में परीक्षा के विस्तृत सिलेबस को बचे हुए समय में पूरा करना बेहद आवश्यक है ताकि बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके बता दें कि  यूपी एसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के सरकारी विभागों में ग्रुप ‘सी’ लेवल के रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाने हैं ऐसे में यदि आपने भी परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल में हम ‘भारतीय राजव्यवस्था’ से परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको बेहतर परिणाम दिलाने में सहायक होगा.

भारतीय राज्य व्यवस्था के इस टॉपिक से परीक्षा में पूछे जाएंगे 1 से 2 प्रश्न, अभी पढ़े—Indian constitution important MCQ for UPSSSC PET exam 2022

1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

(i) सरकार की संसदीय व्यवस्था में मुख्यमंत्री राज्य का संवैधानिक प्रमुख होता है। 

(ii) राज्यपाल राज्य का वास्तविक प्रमुख होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल i

(b) केवल ii

(c) व ii दोनों

(d) न तो i और न ही ii

Ans- d 

2. मुख्यमंत्री के कार्य एवं शाक्तियों के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

(i) मुख्यमंत्री आपातकाल को दौरान राजनीतिक स्तर पर वह राज्य का मुख्य सचिव होता है।

(ii) मुख्यमंत्री अन्तर्राजीय परिषद् की गवर्निंग काउंसिल का सदस्य होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल i

(b) केवल ii

(c) i व ii

(d) न तो और न ही ii

Ans- b 

3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

(i) राज्य मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से राज्यपाल के प्रति उत्तरदायी होगी। 

(ii) राज्य मंत्रिपरिषद् व्यक्तिगत रूप से विधान  सभा के प्रति उत्तरदायी होगी। 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल i

(b) केवल ii

(c) व ii दोनों

(d) न तो iऔर न ही ii

Ans- d 

4. राज्यमंत्रिपरिषद् के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए: 

(i) विधानमण्डल के किसी भी सदन का सदस्य रहें बिना कोई भी व्यक्ति अधिकतम तीन माह तक मुख्यमंत्री के पद पर बना रह सकता है। 

(ii) यदि कोई मंत्री जो निरंतर छह माह की किसी अवधि तक राज्य के विधान-मंडल का सदस्य नहीं है, तो अवधि की समाप्ति पर मंत्री नहीं रहेगा।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल i

(b) केवल ii 

(c) i व ii दोनों

(d) न तो i और न ही ii 

Ans- b 

5. राज्य विधानमंडल के संबंध में मुख्यमंत्री को प्राप्त शाक्तियों को सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

(i) राज्यपाल, मुख्यमंत्री को विधानसभा का सत्र बुलाने या उसे स्थागित करने के संबंध में सलाह देता है।

(ii) मुख्यमंत्री सभापटल पर सरकारी नीतियों की घोषणा करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन असत्य है/हैं?

(a) केवल i 

(b) केवल ii

(c) व ii दोनों

(d) न तो i और न ही ii

Ans- a 

6. मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल करेगा, सम्बन्धित प्रावधान का उल्लेख संविधान में कहाँ किया गया है?

(a) अनुच्छेद-163 

(b) अनुच्छेद-164

(c) अनुच्छेद-165

(d) अनुच्छेद-166

Ans- b 

7. मुख्यमंत्री के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?

(a) संविधान में मुख्यमंत्री की नियुक्ति और चुनाव के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं है। 

(b) अनुच्छेद-154 में उल्लेख है कि राज्यपाल मुख्यमंत्री की नियुक्ति करेगा। 

(c) राज्यपाल किसी भी व्यक्ति को मुख्यमंत्री नियुक्त करने के लिए स्वतंत्र है। 

(d) संविधान में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है कि मुख्यमंत्री अपनी नियुक्ति से बहुमत साबित करें।

Ans- b 

8. राज्य मंत्रिपरिषद् के वेतन-भत्तों का निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है?

(a) राज्यपाल द्वारा

(b) विधानमंडल द्वारा

(c) संसद द्वारा

(d) मुख्यमंत्री द्वारा

Ans- b 

9. राज्य मंत्रिपरिषद् के किसी एक मंत्री के द्वारा इस्तीफा देने पर मंत्रिपरिषद् पर क्या प्रभाव पड़ेगा? 

(a) मंत्रिपरिषद् भंग हो जाएगी

(b) मुख्यमंत्री इस्तीफा देगा 

(c) कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c 

10. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? 

i. मंत्रिपरिषद् के प्रमुख के रूप में सामान्यतः मुख्यमंत्री का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है।

ii. मुख्यमंत्री राज्यपाल के प्रसादपर्यन्त अपने पद पर नहीं बना रहता है।

कूट:

(a) केवल i

(b) केवल ii

(c) दोनों i व ii

(d) न तो i और न ही ii

Ans- a 

11.  संसदीय सचिव के संदर्भ में असत्य है –

(a) इनकी नियुक्ति मुख्यमंत्री द्वारा की जाती है।

(b) मुख्यमंत्री इन्हें शपथ दिलाते हैं। 

(c) संसदीय सचिव राज्यपाल के प्रति उत्तरदायी होते हैं। 

(d) मुख्यमंत्री द्वारा संसदीय सचिव को बर्खास्त किया जाता है।

Ans- c 

12. मुख्यमंत्री के सन्दर्भ में कौनसा कथन असत्य है? 

(a) मुख्यमंत्री राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों और राज्य निर्वाचन आयुक्त आदि की नियुक्ति के संबंध में राज्यपाल को परामर्श देता है। 

(b) मुख्यमंत्री, मंत्रियों के विभागों का वितरण एवं फेयर बदल करता है। 

(c) राज्यपाल को किसी भी समय विधानपरिषद् को विघटित करने की सिफारिश कर सकता है। 

(d) मुख्यमंत्री राज्य योजना बोर्ड का अध्यक्ष होता है।

Ans- c 

13. निम्नलिखित में से सत्य कथन/कथनों का चयन कीजिए

l. राज्यपाल के विभिन्न कार्यों में सहायता तथा सलाह के लिए एक मंत्रिपरिषद् होती है जिसका प्रमुख मुख्यमंत्री होता है। 

II. राज्य की मंत्रिपरिषद् द्वारा राज्यपाल को उसके स्वविवेकीय कार्यों के लिए प्रदान की गई सलाह को मानने के लिए बाध्य है।

कूट:

(a) केवल I सही

(b) केवल II सही

(c) I व II दोनों सही 

(d) I व II दोनों गलत

Ans- a 

14. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

I. मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है। 

II. राज्य मंत्रिपरिषद् के मंत्रियों की नियुक्ति मुख्यमंत्री द्वारा राज्यपाल के परामर्श द्वारा की जाती है। 

उपर्युक्त कथनों में से सत्य कथनों/कथन का चयन कीजिए

(a) केवल I सही 

(b) केवल II सही

(c) I व II दोनों सही 

(d) I व II दोनों गलत

Ans- a 

15. राज्यों में मंत्रिपरिषद् के आकार को कौन-से संविधान संशोधन के द्वारा परिसीमित किया गया?

(a) 91वाँ संविधान संशोधन 2003

(b) 92वाँ संविधान संशोधन 2003

(c) 93वाँ संविधान संशोधन 2005

(d) 95वाँ संविधान संशोधन 2009

Ans- a 

Read more:

UP PET EXAM 2022: भारत की अर्थव्यवस्था से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न आपको यूपी PET परीक्षा में देखने को मिलेंगे, अभी पढ़ें

UPSSSC PET 2022: भारत की पंचवर्षीय योजनाओं पर आधारित ऐसे सवाल जो उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी देखें

इस आर्टिकल में हमने UPSSSC PET परीक्षा की तैयारी कर रहें अभ्यर्थीयो के लिए (Indian Constitution Important MCQ for UPSSSC PET) भारतीय राज्य व्यवस्था से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकरी आपके साथ शेअर की है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने।


Spread the love

Leave a Comment