Site icon ExamBaaz

शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022: CTET प्री एडमिट कार्ड जारी, लेकिन परीक्षा तिथि को लेकर नहीं है कोई अपडेट 

CTET 2022 Exam Date/ Admit Card: शिक्षक बनाने के लिए इस बार 30 लाख से अधिक अभ्यर्थी CTET याने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे है, सीबीएसई द्वारा इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्री-एडमिट कार्ड जारी कर दिये है जिसमें परीक्षार्थी को परीक्षा तिथि तथा परीक्षा शहर की जानकारी दी गई है, हालाकि परीक्षा का मूल एडमिट कार्ड (हाल टिकट) परीक्षा से 2 दिन पूर्व जारी किया जाएगा। इन सबके बीच परीक्षार्थियों के मध्य यह असमंजस है कि परीक्षा की शुरुवात किस दिन से होगी? क्योकि सीबीएसई ने अब तक आधिकारिक तौर पर परीक्षा तिथियों की घोषणा नहीं की है।

कब से शुरू होगी परीक्षा? 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ CTET परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू होने जा रही है तथा एडमिट कार्ड 26 दिसंबर 2022 को जारी किए जाएँगे। बता दें की जिन अभ्यर्थियों के प्री एडमिट कार्ड में “Your Exam City Not Allowted Yet” लिखा आ रहा है उनकी परीक्षा जनवरी में आयोजित होगी। अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि नियमित रूप से अधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर अपनी परीक्षा तिथि/ परीक्षा शहर की जानने के लिए विजित करते रहें।

इन शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

दिसंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू होने जा रही CTET परीक्षा ऑनलाइन CBT मोड में रोज़ाना दो शिफ्ट में आयोजित होगी। परीक्षा में दो पेपर आयोजित होगें, पेपर 1 (कक्षा 1-5) सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगा जबकि पेपर 2 (कक्षा 6-8) दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।  दोनों पेपर में अभ्यर्थियों को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।

CTET 2022 Exam Date and City Details:

Step-1 सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।

Step-2 होम पेज पर दिखाई दे रहे लेटेस्ट न्यूज़ सेक्शन के  अंतर्गत “ Download Pre Admit card for CTET Dec22” लिंक पर क्लिक करें।

Step-3 लिंक पर क्लिक करने के पश्चात एक न्यू विंडो ओपन होगी, यहां “रेड कलर” में दिखाई दे रही सीटेट 2022 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

Step-4 इसके बाद अपने “Application Number” तथा “Date of Birth” की जानकारी की भर कर सबमिट बटन पर क्लिक करें, आपकी परीक्षा तिथि तथा परीक्षा शहर की जानकारी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:

CTET 2022: पिछले वर्ष ऑनलाइन मोड पर आयोजित सीटेट परीक्षा में पूछे गए ‘पर्यावरण’ के 15 सवाल, यहां पढ़िए

CTET 2022 Sanskrit Pedagogy: सीटेट परीक्षा में पूछे जाएंगे संस्कृत पेडगॉजी के यह 15 संभावित सवाल, अभी देखें

Exit mobile version