Site icon ExamBaaz

REET 2022: शिक्षण विधियों के इन सवालों को हल कर, परखें रीट परीक्षा में अपनी तैयारी का लेबल

Mock Test on Teaching Method for REET: राजस्थान में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है ऐसे में अभ्यर्थियों को इन बचे हुए दिनों का लाभ लेते हुए अपनी तैयारियों पर फोकस शुरू कर देना चाहिए, ताकि बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके. आपको बता दें कि यह परीक्षा 23 और 24 जुलाई को दो पालीयों में ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE) के द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे.

यदि आप भी राजस्थान में शिक्षक बनने के लिए इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है. परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार हम नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट और विगत वर्षों में पूछे गए सवाल आपके साथ शेयर करते रहते हैं आज के आर्टिकल में भी हम ‘शिक्षण विधियों’ पर आधारित कुछ सवाल आपके लिए लेकर आए हैं जिनका ध्यान आपको परीक्षा से पूर्व जरूर करना चाहिए.

परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित ‘शिक्षण विधियों’ से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए—teaching method mock test for REET level 1 and 2 exam 2022

प्रश्न- 1 नेहा अक्सर शब्दों को उल्टा लिखती है और लिखते समय कुछ अक्षरों को छोड़ देती है उसे लिखने में कठिनाई होती है तो उसकी समस्या किस अधिगम अक्षमता से संबंधित है?

(1) डिसकेलकुलिया

(2) डिसग्राफिया

(3) दृष्टिबाधिता

(4) डिसप्रेक्सिया

Ans-  2

प्रश्न-2 इनमें से भाषा शिक्षण की चुनौतियां हैं ?

(1) केवल व्याकरण से संबंधित चुनौतियां

(2) केवल पठान से संबंधित चुनौतियां

(3) केवल लेखन से संबंधित चुनौतियां

(4) सभी

Ans- 4

प्रश्न -3 30 से 35 छात्रों की कक्षा किस प्रकार उपयोगी है ? 

(1) नियंत्रण रखने में आसानी

(2) सभी को शिक्षक प्रेरित कर सकता है 

(3) छात्रों में मित्रता बढ़ती है

(4) कक्षा में एकता बढ़ती है

Ans- 2

प्रश्न- 4 दल शिक्षण में कुल कितने सोपान हैं ?

(1) दो

(2) तीन

(3) चार

(4) पांच

Ans- 2

प्रश्न-5 इकाई योजना का दोष है ?

(1) इसमें ज्ञान को एक पूर्ण इकाई के रूप में रखा जाता है 

(2) शिक्षण की रूपरेखा प्रभावशाली ढंग से तैयार होती है

(3) इसमें समय अधिक लगता है

(4) वस्तु का संगठन क्रमबद्ध ढंग से होता है।

Ans- 3

प्रश्न-6 दैनिक पाठ योजना का आधार है ?

 (1) वार्षिक योजना 

(2) मासिक योजना

(3) इकाई योजना। 

(4), इनमे से कोई नही

Ans- 3

प्रश्न- 7 उपचारात्मक शिक्षण किस प्रकार का कार्य है ?

(1) आदेशात्मक

(2) अनुदेशात्मक

(3) निदानात्मक 

(4) सैद्धान्तिक

Ans- 2

प्रश्न-8 निदानात्मक परीक्षण वह साधन है जो शैक्षिक मनोवैज्ञानिकों के दौरान छात्रों की कठिनाइयों के कारणों को व्यक्त करने के लिए निर्मित किया गया है यह कथन किसका है ?

(1) कुप्पूस्वामी

(2) मुफात

(3) सिम्पसन

(4) ब्लूम

Ans- 2

प्रश्न-9 उच्च प्राथमिक स्तर पर लेखन क्षमता का आकलन करते समय आप किस बिंदु को सर्वाधिक महत्व देंगे ? 

(1) मिश्रित वाक्य संरचना 

(2) विचारो की मौलिकता

(3) वर्तनिगत शुद्धता

(4) तत्सम शब्दावली

Ans- 2

प्रश्न -10 अधिक विश्वसनीय परीक्षण है ? 

(1) शिक्षक निर्मित परीक्षण 

(2) मौखिक परीक्षण

(3) आत्मनिष्ठ परीक्षण

(4) प्रमापीकृत परीक्षण

Ans- 4

प्रश्न-11 शिक्षण में सबसे अधिक महत्वपूर्ण है ?

(1) विषय निर्धारण 

(2) उद्देश्य निर्धारण

(3) बिंदु निर्धारण 

(4) समय निर्धारण

Ans- 2

प्रश्न-12 CBSE ने किस वर्ष कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा से सतत एवं समग्र मूल्यांकन प्रणाली लागू कर दी ?

(1) वर्ष 2010-11 

(2) वर्ष 2009-10

(3) वर्ष 2009 

(4) वर्ष 2008

Ans- 1

प्रश्न-13 रचनात्मक आकलन का सबसे सही तरीका है ?

(1) कहानी पढ़कर प्रश्न बनाओ

(2) कहानी पढ़कर कोई तीन मिश्रित वाक्य छांटो

(3) कहानी पढ़कर 5 मुहावरे छांटो

(4) कहानी पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दो

Ans- 1

प्रश्न-14 वह अपेक्षित व्यवहार गत परिवर्तन जो एक शिक्षक अपने शिक्षार्थी में देखना चाहता है कहलाते हैं ?

(1) शिक्षण उद्देश्य

(2) पाठ्यक्रम

(3) अधिगम प्रक्रिया

(4) मूल्यांकन

Ans- 1

प्रश्न – 15 मॉडल का प्रयोग किया जाता है, जहां ?

(1) वस्तु नहीं दिखाई जा सके 

(2) कक्षा को अनुशासित करना हो

(3) भाषण देते समय

(4) सभी

Ans- 1

Read more:

REET 2022: रीट परीक्षा में शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले इन सवालों को हल कर, जाने! अपनी तैयारी का लेबल

REET 2022: रीट परीक्षा में शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले इन सवालों का सही जवाब देकर, जाने! अपनी तैयारी का लेबल

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ (Mock Test on Teaching Method for REET) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Exit mobile version