Site icon ExamBaaz

REET Mains Exam 2022: शिक्षण विधियों से जुड़े 15 ऐसे सवाल जो रीट मुख्य परीक्षा में आपका, स्कोर बढ़ाएंगे

REET Mains Exam Teaching Method MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार बेसब्री से है. बता दें कि इस पात्रता परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को आने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने का मौका मिलेगा  सूत्रों के मुताबिक मुख्य परीक्षा का आयोजन जनवरी या फरवरी में किया जाना संभावित है  यदि आप भी राजस्थान में शिक्षक बनने के लिए मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम नियमित रूप से इस परीक्षा के लिए परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं आज के इस आर्टिकल में हम ‘शिक्षण विधियों’ से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको अभी से शुरू कर देना चाहिए.

रीट मुख्य परीक्षा जनवरी में होना संभावित, शिक्षण विधियों के इन सवालों से करें परीक्षा की पक्की तैयारी—teaching method practice mCQ for REET mains exam 2022-23

1. मानसिक प्रक्रिया में शामिल तत्व का सही क्रम है –

(a) ध्यान, चिन्तन, सीखना, निर्णय, संवेदना चिन्तन

(b) चिन्तन, ध्यान, प्रत्यक्षीकरण, संवेदना 

(c) प्रत्यक्षीकरण, संवेदना, ध्यान, चिन्तन

(d) संवेदना, प्रत्यक्षीकरण, ध्यान, चिन्तन

Ans- d 

2. वर्तमान समय में शिक्षण की सबसे लोकप्रिय प्रणाली है –

(a) राजतंत्रात्मक शिक्षण प्रणाली 

(b) लोकतंत्रात्मक शिक्षण प्रणाली 

(c) हस्तक्षेप रहित शिक्षण प्रणाली 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b 

3. शिक्षण का उद्देश्य नहीं है –

(a) प्राकृतिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक  परिवेश से जोड़ना

(b) स्वयं को समझना एवं मूल्यांकन योग्य बनाना

(c) प्रतिकूल मनोवृत्ति का विकास करना

(d) संवेदनशील बनाना

Ans- c

4. आपकी कक्षा में कोई बालक सर्वप्रथम आता है, तो आप उसके किस पक्ष को प्रभावित करते हुये शिक्षण का कार्य करेंगे

(a) ज्ञानात्मक पक्ष 

(b) भावात्मक पक्ष 

(c) क्रियात्मक पक्ष 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a 

5. शिक्षा के सन्दर्भ में सत्य कथन है –

(a) शिक्षण

(b) अधिगम 

(c) कौशल प्रदर्शन

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- d 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षण का सिद्धान्त नहीं है –

(a) बारम्बारता का सिद्धान्त 

(b) निश्चित उद्देश्य का सिद्धान्त 

(c) पूर्वाग्रह का सिद्धान्त 

(d) नियोजन का सिद्धान्त

Ans-  c

7. निम्नलिखित में से कौन -सा  शिक्षण का सूत्र नहीं है –

(a) संश्लेषण से विश्लेषण की ओर 

(b) विशिष्ट से सामान्य की ओर 

(c) सरल से जटिल की ओर 

(d) मूर्त से अमूर्त की ओर

Ans- a 

8. किण्डर गार्टन विधि के प्रतिपादक माने जाते है –

(a) मारिया माण्टेसरी

(b) मि0 फोबेल

(c) सुकरात

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b 

9. शिक्षण की वह विधि जिसमें पहले सिद्धान्त बताया जाता है तत्पश्चात् उदाहरण प्रस्तुत किये जाते है –

(a) दत्त कार्य विधि

(b) प्रश्नोत्तर विधि 

(c) आगमन विधि 

(d) निगमन विधि

Ans- d 

10. बालक स्वयं के कार्यो से अभिप्रेरणा लेता है तो उसका आकलन कहलायेगा – 

(a) अधिगम के लिए आकलन 

(b) अधिगम का आकलन 

(c) अधिगम के समान आकलन 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c

11. त्रैमासिक टेस्ट निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है –

(a) अधिगम के लिए आकलन 

(b) अधिगम का आकलन 

(c) अधिगम के समान आकलन 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a 

12. पोर्टफोलियो का निर्माण किसके द्वारा किया जाता है –

(a) शिक्षक के द्वारा

(b) विद्यार्थी के द्वारा

(c) अभिभावक के द्वारा 

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- d 

13. एक अच्छे परीक्षण की विशेषता नहीं है –

(a) विश्वसनीयता

(b) वैधता

(c) व्यावहारिकता

(d) आत्मनिष्ठता

Ans- d 

14. बालक की अधिकतम ज्ञानेन्द्रियों को किस शिक्षण सहायक सामग्री द्वारा क्रियाशील किया जा सकता है

(a) श्रव्य शिक्षण सहायक सामग्री

(b) दृश्य शिक्षण सहायक सामग्री 

(c) श्रव्य-दृश्य शिक्षण सहायक सामग्री

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c

15. गांधी जी को याद करते समय सत्य और अहिंसा को याद करना निम्नलिखित में से है –

(a) समानता का नियम 

(b) असमानता का नियम 

(c) साहचर्य का नियम 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c 

Read more:

REET Mains Exam 2022: राजस्थान में लगने वाले मेलों से जुड़े बेहद रोचक प्रश्न, जो राजस्थान मुख्य परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

REET MAINS Exam: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएँगे राजस्थानी ‘लोक नृत्य’ से जुड़े ऐसें सवाल, अभी पढ़ें

यहां हमने REET MAINS परीक्षा के लिए शिक्षण विधियों पर आधारित (REET Mains Exam Teaching Method MCQ) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट मुख्य परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version