REET Mains Exam 2022: राजस्थान में लगने वाले मेलों से जुड़े बेहद रोचक प्रश्न, जो राजस्थान मुख्य परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

Spread the love

Rajasthan Fair Important MCQ for REET Mains Exam: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को रीट मुख्य परीक्षा के आयोजन का बेसब्री से इंतजार है हाल ही में आयोग के द्वारा मुख्य परीक्षा का सिलेबस जारी किया जा चुका है ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए एक रणनीति बनाकर पढ़ाई पर फोकस करना प्रारंभ कर देना चाहिए. ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके इसी संदर्भ में आज के इस आर्टिकल में हम राजस्थान सामान्य ज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाले राजस्थान के प्रमुख मेले से जुड़े कुछ बेहद रोचक और महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ सांझा करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको आगामी रीट मुख्य परीक्षा के दृष्टिकोण से एक बार जरूर करना चाहिए.

राजस्थान के मेलों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—Rajasthan Fair Important MCQ for REET Mains Exam 2022-23

Q. निम्न में से मेरवाड़ा प्रदेश का सबसे बड़ा मेला कौनसा है?

(अ) पुष्कर मेला

(ब) साहवा का मेला

(स) कपिल मुनि मेला

(द) नीला पानी मेला

Ans- अ  

Q. निम्न में से डामोर जनजाति का राजस्थान का सबसे बड़ा मेला कौनसा है?

(अ) मनखारो मेला

(ब) ग्यारसी की रेवाड़ी मेला

(स) झेला बावसी का मेला

(द) रामेश्वर धाम मेला

Ans- ब  

Q. राज्य में निम्न में से कौनसा मेला चैत्र व आश्विन माह के नवरात्रों में नहीं लगता है?

(अ) जीणमाता मेला

(ब) शीलामाता मेला

(स) दधिमाता मेला

(द) रानी सती मेला

Ans- द 

Q. निम्न में से राजस्थान का सबसे प्राचीनतम पशु मेला कौनसा है?

(अ) मल्लीनाथ पशु मेला

(ब) गोगामेड़ी पशु मेला

(स) वीर तेजाजी पशु मेला

(द) ब्राह्मणी माता मेला

Ans-  अ 

Q. निम्न में से किस उर्स का उद्घाटन भीलवाड़ा का गौरी परिवार करता है?

(अ) ख्वाजा साहब का उर्स

(ब) तारकीन का उर्स

(स) नरहड़ के पीर उस

(द) गागरोन का उसे

Ans- अ  

Q. निम्न में से वर्ष में केवल एक ही बार भरने वाला मेला कौनसा है?

(अ) जाम्भोजी का मेला

(ब) मारकंडेश्वर मेला

(स) लोहार्गल मेला

(द) सीता माता मेला

Ans- d  

Q. हीरामन बाबा का मेला निम्न में से किस जिले में लगता है?

(अ) धौलपुर

(ब) भरतपुर

(स) झालावाड़

(द) बारां

Ans- ब 

Q. निम्न में से कौनसा महोत्सव अक्टूबर माह में लगता है?

(अ) ऊँट महोत्सव

(ब) मरू महोत्सव

(स) थार महोत्सव

(द) मारवाड़ महोत्सव

Ans- d  

Q. निम्न में से जैनियों का सबसे बड़ा मेला कौनसा है?

(अ) ऋषभदेव का मेला

(ब) महावीर जी का मेला

(स) दशहरा मेला

(द) तिलस्वा महादेव मेला

Ans- ब  

Q. निम्न में से बोहरा सम्प्रदाय का सबसे बड़ा उसे कौनसा है?

(अ) मलिक शाह पीर उर्स

(ब) गलियाकोट का उर्म

(स) चोटिला पीर का उर्स

(द) पंजाबशाह का उर्स

Ans- ब 

Q. राज्य के किस जिले में राज्य सरकार सर्वाधिक पशु मेलों का आयोजन करती है?

(अ) जोधपुर

(ब) नागौर

(स) डूंगरपुर

(द) दौसा

Ans- ब  

Q. निम्न में से बाणगंगा का मेला बैराठ (जयपुर) किस तिथि को लगता है?

(अ) वैशाख पूर्णिमा

(ब) ज्येष्ठ अमावस्या

(स) चैत्र पूर्णिमा

(द) श्रावण अमावस्या

Ans- अ  

Q. निम्न में से बोहरा सम्प्रदाय का सबसे बड़ा उसे कौनसा है?

(अ) मलिक शाह पीर उर्स

(ब) गलियाकोट का उर्म

(स) चोटिला पीर का उर्स

(द) पंजाबशाह का उर्स

Ans- ब 

Q. राज्य के किस जिले में राज्य सरकार सर्वाधिक पशु मेलों का आयोजन करती है?

(अ) जोधपुर

(ब) नागौर

(स) डूंगरपुर

(द) दौसा

Ans- ब  

Q. निम्न में से बाणगंगा का मेला बैराठ (जयपुर) किस तिथि को लगता है?

(अ) वैशाख पूर्णिमा

(ब) ज्येष्ठ अमावस्या

(स) चैत्र पूर्णिमा

(द) श्रावण अमावस्या

Ans- अ  

Q. निम्न में से नारायणी माता का मेला किस स्थान पर लगता है?

(अ) चाकसू (जयपुर )

(ब) रूपवास (अलवर) 

(स) बरबा डूगरी (अलवर)

(द) आसींद (भीलवाड़ा)

Ans- स 

Q. जौहर मेला राजस्थान के कौनसे जिले में भरता है?

(अ) चित्तौड़गढ़

(ब) श्रीगंगानगर

(स) बांसवाड़ा

(द) जैसलमेर

Ans- अ

Q. निम्न में से जांगल प्रदेश का सबसे बड़ा मेला कौनसा है?

(अ) भर्तृहरि का मेला

(ब) सीताबाड़ी मेला

(स) कपिलमुनि मेला

(द) चूहड़ सिंह मेला

Ans-   स  

Read more:

REET Mains Exam: राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ बेहद रोचक सवाल जो रीट मुख्य शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

REET MAINS Exam: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएँगे राजस्थानी ‘लोक नृत्य’ से जुड़े ऐसें सवाल, अभी पढ़ें

यहां हमने REET MAINS परीक्षा के लिए राजस्थान जीके पर आधारित (Rajasthan Fair Important MCQ for REET Mains Exam) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट मुख्य परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment