Site icon ExamBaaz

REET 2022: शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले इन सवालों का निकाले हल, और जाने! अपना स्कोर

Teaching Method Question For REET 2022: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) के द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन में अब लगभग 20 दिन का समय शेष है जिसके एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे जिससे अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं आपको बता दें कि 23 और 24 जुलाई को यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी, जिसके माध्यम से प्रदेश के प्राइमरी और अपर प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है. यह एक पात्रता परीक्षा है जिसमें क्वालीफाई अभ्यर्थियों को आने वाले शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने का मौका मिलेगा यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम शिक्षण विधियों पर आधारित कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए इनका अध्ययन जरूर करें.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए—Teaching Method Question Answer for REET Exam 2022 syllable 1 and 2

Q. शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में भ्रमण का स्थान महत्वपूर्ण क्यो है ?

(a) यह कक्षा कक्ष शिक्षण से भिन्न है, कुछ परिवर्तन लाता है। 

(b) छात्रों के लिए मनोरंजन का साधन है। 

(c) पुस्तकीय ज्ञान की अपेक्षा प्रत्यक्ष अनुभव अधिक स्थायी होता है। 

(d) शिक्षकों के लिए भी सुविधा जनक है।

Ans- c

Q. निम्नलिखित में से कौनसा पद परियोजना कार्य के लिए आवश्यक है ?

(a) उद्देश्य निर्धारण

(b) क्रियान्वयन

(c) मूल्यांकन

(d) उपरोक्त सभी

Ans- d

Q. निम्नलिखित में से किसे सामाजिक अध्ययन के क्षेत्र में सम्मिलित कर सकते हैं ?

(a) मानवीय संबंधों का अध्ययन

(b) समाज के प्रति मनुष्य के कर्तव्य

(c) समाज का दर्शन

(d) उपरोक्त सभी

Ans- d

Q. निम्नलिखित में से किस विधि में शिक्षक छात्र अपने विचारों का आदान प्रदान करते हैं ?

(a) समस्या समाधान

(b) प्रश्नोत्तर

(c) विचार विमर्श

(d) खोज विधि

Ans- c

Q. प्राथमिक स्तर पर संवाद शिक्षण हेतु उपयुक्त प्रणाली है –

(a) व्याख्या प्रणाली

(b) कक्षाभिनय प्रणाली

(c) रंगमच प्रणाली

(d) आदर्श नाट्य प्रणाली

Ans- b

Q. प्रौद्योगिकी क्या है ? 

(a) मशीनों का प्रयोग 

(b) मशीनी व मानवीय संसाधनों का प्रयोग 

(c) किसी कार्य को सरल व उन्नत बनाने हेतु तकनीकी का प्रयोग

(d) उपरोक्त सभी

Ans- c

Q. निम्नलिखित में से ICT के लाभ हैं –

(a) बडे समूह में शिक्षण संभव 

(b) दूरस्थ क्षेत्रों में घर बैठे शिक्षण 

(c) अधिगम में वृद्धि

(d) उपरोक्त सभी

Ans- d

Q. विज्ञान शिक्षण में विचार विमर्श विधि किस सिद्धांत पर आधारित है ?

(a) स्वतंत्र अभिव्यक्ति और समान अवसर

(b) करके सीखना

(c) रटना

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- a

Q. विद्यार्थी को समस्या समाधान कौशल में दक्षता हासिल कराने हेतु निम्नलिखित में से किस प्रकार के क्रिया कलाप कराने होंगे ?

(a) बहुविकल्प वाले प्रश्न स्तरीकृत क्रमानुसार 

(b) प्रत्सास्मरण रटना और समझना

(c) अभ्यास कार्य

(d) पूछना, तर्क करना व निर्णय लेना

Ans- d

Q. प्रायोजना विधि में परिस्थिति उत्पन्न करने से तात्पर्य है-

(a) छात्रों से विचार विमर्श करके ऐसी परिस्थिति उत्पन्न करना कि उसमें उस कार्य के प्रति रूचि उत्पन्न हो जाए।

(b) छात्र को संबंधित संसाधन उपलब्ध करवा देना 

(c) कक्षा कक्ष की स्थिति व्यवस्थित करना। 

(d) उपरोक्त सभी

Ans- a

Read more:

REET 2022 Teaching Method MCQ: शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले इन सवालों को हल कर, चेक करें अपनी तैयारी का लेबल

REET 2022: रीट परीक्षा में शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले इन सवालों का सही जवाब देकर, जाने! अपनी तैयारी का लेबल

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ (Teaching Method Question For REET 2022) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Exit mobile version