Site icon ExamBaaz

REET 2022: शिक्षण विधियां से पूछे जाने वाले इन महत्वपूर्ण सवालों को हल कर, जाने! कैसा है REET परीक्षा में आपकी तैयारी का लेबल

REET 2022 Teaching Method Question: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा सभी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं आपको बता दी कि ऑफलाइन माध्यम से यह परीक्षा 23 और 24 जुलाई को चार पारियों में आयोजित की जाएगी जिसमें शामिल होने के लिए लगभग 17 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं ऐसे में बचे हुए 10 दिनों में परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए एक रणनीति के तहत आगे बढ़ना और विगत वर्षों में पूछे गए सवालों के साथ मॉक टेस्ट और प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करना बेहद आवश्यक है.

इसी संदर्भ में हम रोजाना परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं आज के आर्टिकल में भी हम ‘शिक्षण विधियों’ से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण और रोचक प्रश्न लेकर आए हैं जिनका अभ्यास आपको जरूर करना चाहिए ऐसे अभ्यर्थी जो रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं फ्री में रीट के मॉक टेस्ट प्राप्त करने के लिए Exambaaz Aap डाउनलोड जरूर करें जिसकी लिंक नीचे दी गई है-

शिक्षण विधियों के यह सामान्य से सवाल जो रीट परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़ें—teaching method score booster questions for REET exam 2022 level 1 and 2

1.DALTON METHOD was given by: / डाल्टन विधि ———– के द्वारा दी गई थी:

(a) Helen Parkhurst

(b) A.W. Dwight Allen

(c) Samuel Dalton

(d) Froebel

Ans- (a)

2.Who is the father of MODERN PROBLEM SOLVING method in MATHEMATICS education?/ गणित शिक्षा  में आधुनिक समस्या समाधान पद्धति के जनक कौन हैं ?

(a) George Polya 

(b) Archimedes

(c) Sumerians

(d) Henry Morgan

Ans- (a)

3.KINDERGARTEN METHOD was given by: / किंडरगार्टन पद्धति ————- के द्वारा दिया गया था

(a) Maria Montessori

(b) Froebel

(c) John Dewey

(d) Jean Piaget

Ans- (b)

4.HEURISTIC METHOD of teaching was given by: / शिक्षण की अन्वेषण विधि ——- के द्वारा दी गई थी:

(a) JOHN DEWEY 

(b) KILPTRICK

(c) ARMSTRONG 

(d) GARDNER

Ans- (c)

5.PROJECT METHOD was given by: / प्रयोजन विधि ——— के द्वारा दिया गया था

(a) JOHN DEWEY 

(b) KILPTRICK 

(c) ARMSTRONG 

(d) GARDNER

Ans- (b) 

6.DISCOVERY LEARNING METHOD was given by / खोज अधिगम विधि ———– के द्वारा दिया गया था-

(a) Bandura

(b) John Dewey

(c) Armstrong

(d) Bruner

Ans- (d)

7.SOCIOMETRY METHOD was given by: / समाजमिति विधि ———— के दिया गया था:

(a) Moreno

(b) Woodworth

(c) Kretschmer

(d) Aristotle

Ans- (a)

8.DEMONSTRATION METHOD was given by: / प्रदर्शन विधि ———-  के द्वारा दिया गया था.

(a) Socrates

(b) Aristotle

(c) Plato

(d) Rousseau

Ans- (b)

9.ROLE PLAY METHOD was given by: / रोल प्ले विधि ———— के द्वारा दिया गया था-

(a) Moreno

(b) Woodworth

(c) Kretschmer

(d) Aristotle

Ans- (a)

10. SCIENTIFIC METHOD was given by: /  वैज्ञानिक विधि ——— के द्वारा दिया गया था.

(a) Socrates 

(b) Aristotle 

(c) Plato

(d) Francis Bacon

Ans- (d)

11.Which method did Carl C. Garrison study? / कार्ल सी.  गैरीसन ने किस विधि का अध्ययन किया?

(a) Horizontal method / क्षैतिजीय विधि 

(b) Longitudinal method / लम्बात्मक विधि

(c) Statistical Method / संखियकीय विधि 

(d) Experimental method / प्रयोगात्मक विधि

Ans- (b)

12.In which year Six Thinking Hats Method introduced? / सिक्स थिंकिंग हैट्स पद्धति किस वर्ष शुरू की गई?

(a) 1985

(b) 1986

(c) 1987

(d) 2008

Ans- (a)

13.Lecture method is based on which philosophy? / व्याख्यान पद्धति किस दर्शनशास्त्र पर आधारित है?

(a) Realism / यथार्थवाद 

(b) Idealism / आदर्शवाद 

(c) Pragmatism / व्यवहारवाद 

(d) Naturalism / प्रकृतिवाद 

Ans- (b)

14.Who is the first American to introduce seminar method in teaching? / शिक्षण में संगोष्ठी पद्धति शुरू करने वाले पहले अमेरिकी कौन हैं?

(a) Henry Adams

(b) Atkinson

(c) Barkley

(d) Chomsky

Ans- (a)

15.Introspection method was given by: / आत्मनिरीक्षण विधि सिद्धान्त ——— के द्वारा दिया गया था

(a) William james

(b) William wundt

(c) Titchner

(d) Freud

Ans- (b)

Read more:

REET 2022: रीट परीक्षा में शिक्षण व्यूह रचनाएंओ पर आधारित पूछे जाएँगे ऐसें सवाल, अभी पढ़ें

REET 2022: NCF-2005 से पूछे जाने वाले इन सवालों को हल कर, रीट परीक्षा में अपने 1 से 2 नंबर पक्के करें

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु शिक्षण विधियों‘ (REET 2022 Teaching Method Question) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Exit mobile version